अयोध्या जिले के सिविलकोर्ट परिसर से लंबे समय से खुद को वकील बताकर भोले-भाले मुवक्किलों से ठगी कर रहे नगर कोतवाली के मोहल्ला फतेहगंज निवासी असद उल्ला खान चढ़ा पुलिस के हत्थे,आरोपी द्वारा एक पीड़ित से अधिकारियों से कार्य करवाने के एवज में करीब दो लाख रुपये हड़प लिए जाने की खबर है,पीड़ित को जब ठगी का शक हुआ तो उसने मामले की जानकारी फैज़ाबाद बार एसोसिएशन के मंत्री गिरीश चंद्र तिवारी को दिए जाने के बाद मंत्री द्वारा आरोपी से उसका बार काउंसिल पंजीयन और पहचान पत्र मांगा तो आरोपी घबराने लगा और लगातार बहानेबाज़ी करता रहा। शक गहराया तो अधिवक्ताओं ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।जांच में साफ हुआ कि आरोपी न तो फैज़ाबाद बार एसोसिएशन का सदस्य है और न ही बार काउंसिल में पंजीकृत।आरोपी पूरी तरह से फर्जी वकील बनकर लोगों से ठगी कर रहा था।बार केअधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि इस तरह के फर्जी लोग न केवल मुवक्किलों की गाढ़ी कमाई ठगते हैं बल्कि अधिवक्ता समाज की गरिमा और पूरी न्याय व्यवस्था का अपमान करते हैं। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में कोई और अधिवक्ता की आड़ में जनता को ठगने की हिम्मत न कर सके। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
अयोध्या जिले के सिविलकोर्ट परिसर से लंबे समय से खुद को वकील बताकर भोले-भाले मुवक्किलों से ठगी कर रहे नगर कोतवाली के मोहल्ला फतेहगंज निवासी असद उल्ला खान चढ़ा पुलिस के हत्थे,आरोपी द्वारा एक पीड़ित से अधिकारियों से कार्य करवाने के एवज में करीब दो लाख रुपये हड़प लिए जाने की खबर है,पीड़ित को जब ठगी का शक हुआ तो उसने मामले की जानकारी फैज़ाबाद बार एसोसिएशन के मंत्री गिरीश चंद्र तिवारी को दिए जाने के बाद मंत्री द्वारा आरोपी से उसका बार काउंसिल पंजीयन और पहचान पत्र मांगा तो आरोपी घबराने लगा और लगातार बहानेबाज़ी करता रहा। शक गहराया तो अधिवक्ताओं ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।जांच में साफ हुआ कि आरोपी न तो फैज़ाबाद बार एसोसिएशन का सदस्य है और न ही बार काउंसिल में पंजीकृत।आरोपी पूरी तरह से फर्जी वकील बनकर लोगों से ठगी कर रहा था।बार केअधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि इस तरह के फर्जी लोग न केवल मुवक्किलों की गाढ़ी कमाई ठगते हैं बल्कि अधिवक्ता समाज की गरिमा और पूरी न्याय व्यवस्था का अपमान करते हैं। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में कोई और अधिवक्ता की आड़ में जनता को ठगने की हिम्मत न कर सके। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
- उ प्र में शिक्षा विभाग ने स्कूल की छुट्टी 20 DEC 25 से 31 DEC 25 तक शीत लहर ठंड के कारण आदेश जारी किया गया है1
- ग्रापए तहसील बीकापुर वर्ष 2026 पदाधिकारियों का हुआ चयन।1
- अयोध्या के भीषण ठंड शीत लहर से राहत के लिए आशापुर चौराहे पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित ने चलवाया अलाव मिल रही राहगीरो को राहत1
- यह सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है, हमारी आंख नहीं है। मैं अंधा हूं।1
- Pramod Kumar Goswami. 19/12/20251
- कल गोंडा का मौसम होगा और ठंडा,देर तक रहेगा कोहरा1
- हद पार हों गई है घोर कलयुग1
- आओ चले लक्ष्य की ओर 2025 जाने वाली हैं 2026 आने वाला है मात्र 15 दिन नया वर्ष बचा है जीवन में क्या1