तस्वीर न्यूज ब्यूरो गोंडा अजीत कुमार यादव भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने कार्यालय सालपुर बाजार में किया आवश्यक बैठक गोंडा -आज दिनांक 29 8 2025 को भारतीय किसान यूनियन कार्यालय सालपुर में एक आवश्यक बैठक की गई ।जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि जिला व तहसील व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी 05/09/2025 तक अपने-अपने ग्राम सभा का गठन करके संबंधित अध्यक्ष को सूचित करें। और समस्त पदाधिकारी जिला स्तर ,तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर अपने-अपने विकासखंड में सप्ताह में कम से कम 5 ग्रामों का गठन करें ।जिससे जनपद के सभी ग्राम सभाओं का आगामी तीन माह में गठन हो सके,और जनपद को सम्मानजनक स्थिति लाया जा सके एवं सभी स्तर के पदाधिकारी बंधुओ से भी अनुरोध है कि सदस्यता अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला अध्यक्ष गोंडा बंसराज वर्मा ने सक्रिय सदस्य राम केवल शुक्ला को बनाया और सदस्य का रसीद व टोपी बैच भी दिया । जिला अध्यक्ष को पूर्ण विश्वास है कि यह संगठन को बहुत मजबूती प्रदान करेंगे। बंसराज वर्मा जिला अध्यक्ष गोंडा, राज दत्त वर्मा ,विक्रम वर्मा ,अर्जुन वर्मा अरुण कुमार ,जमालुद्दीन, राम केवल शुक्ला ,रामू वर्मा ,संतराम वर्मा, अनिल कुमार गुड्डू यादव ,राजेंद्र कुमार, अनिल पांडे, विनोद कुमार वर्मा, बच्छराज वर्मा आदि भारतीय किसान यूनियन के लोग उपस्थित रहे
तस्वीर न्यूज ब्यूरो गोंडा अजीत कुमार यादव भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने कार्यालय सालपुर बाजार में किया आवश्यक बैठक गोंडा -आज दिनांक 29 8 2025 को भारतीय किसान यूनियन कार्यालय सालपुर में एक आवश्यक बैठक की गई ।जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि जिला व तहसील व ब्लॉक
स्तर के सभी पदाधिकारी 05/09/2025 तक अपने-अपने ग्राम सभा का गठन करके संबंधित अध्यक्ष को सूचित करें। और समस्त पदाधिकारी जिला स्तर ,तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर अपने-अपने विकासखंड में सप्ताह में कम से कम 5 ग्रामों का गठन करें ।जिससे जनपद के सभी ग्राम सभाओं का आगामी तीन माह में गठन हो सके,और जनपद को
सम्मानजनक स्थिति लाया जा सके एवं सभी स्तर के पदाधिकारी बंधुओ से भी अनुरोध है कि सदस्यता अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला अध्यक्ष गोंडा बंसराज वर्मा ने सक्रिय सदस्य राम केवल शुक्ला को बनाया और सदस्य का रसीद व टोपी बैच भी दिया । जिला अध्यक्ष को पूर्ण
विश्वास है कि यह संगठन को बहुत मजबूती प्रदान करेंगे। बंसराज वर्मा जिला अध्यक्ष गोंडा, राज दत्त वर्मा ,विक्रम वर्मा ,अर्जुन वर्मा अरुण कुमार ,जमालुद्दीन, राम केवल शुक्ला ,रामू वर्मा ,संतराम वर्मा, अनिल कुमार गुड्डू यादव ,राजेंद्र कुमार, अनिल पांडे, विनोद कुमार वर्मा, बच्छराज वर्मा आदि भारतीय किसान यूनियन के लोग उपस्थित रहे
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- नीतीश कुमार के सेक्युलरिजम्स पर सवाल उठाना आसमान में थूक फेंकने के बराबर है गहलोत जी के बारे में भी बोलिए मुसलमान बेटी और बच्चियों के लिए कितना काम किया है राजस्थान में2
- RPIA रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए राष्ट्रीय सचिव बासुकीनाथ साह कनौजिया पूर्व सांसद प्रत्याशी कटिहार बिहार ऑल इंडिया रेलवे शूज साइन वर्कर यूनियन राष्ट्रीय उपाध्याय यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम जी1
- दलित महादलित लोगों में आक्रोश, गांव नहीं घूम रहे हैं विकास मित्र नहीं किसी का कोई काम नहीं करा रहे हैं, गांव में सड़क के लिए गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानियों, बच्चों को स्कूल जाने में हो रही दिक्कत, #पूर्णिया जिला के जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत डिम्या पंचायत #simanchalnews #PurniaNews #purniabihar Nitish Kumar Leshi Singh Nitesh Kumar Singh Dr. Ashok Choudhary District Administration, Purnea1
- देश को कौन बेच रहा है जरूर बताइए जय हिंद जय भारत हिंदुस्तान जिंदाबाद1
- Lahore (Sanskrit)1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981