Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sarataj
More news from झारखंड and nearby areas
- Post by Sagar kumar1
- कस्बा प्रखंड में 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आज गणतंत्र दिवस पर कस्बा के सरकारी एवं शैक्षणिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सदर एसडीपीओ कार्यालय में राजेश कुमार युवा राजद जिला कार्यालय में नवीन यादव नगर परिषद कार्यालय में उप पार्षद कुमारी छाया पंकज कार्यालय में प्रखंड प्रमुख तरन्नुम जहां कस्बा थाना में थाना अध्यक्ष ज्ञानरंजन व्यापार मंडल कार्यालय में तपेश्वर कुमार मंडल उर्फ मिट्ठू प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में उप प्रमुख बिंदेश्वरी राव पोषण विकास योजना में अंचल अधिकारी रीता कुमारी प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कार्यालय में मधु कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। वहीं सरकारी विद्यालयों में उनके प्रधानाध्यापक ने झंडोत्तोलन किया कई विद्यालयों में 4 बजे तक क्वीज, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा विजयी छात्रा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।1
- Post by Rahis Nusrat Vlog1
- बिहार मैं भी अब गजब का टेक्नोलॉजी देखने के लिए मिल रही हैं पूरे दिन का काम दस से पंद्रह मिनट मैं समाप्त1
- *गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या पर रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित* *देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने बांधा समां* पाली, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार सांय जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और नगरनिगम के संयुक्त तत्वावधान में श्री रतनचंद लोढ़ा बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गीत के साथ की गई। कार्यक्रम में हंस निर्वाण सरस्वती स्कूल,एम एस कवाड़ इन्टरनेशनल स्कूल राबाउमावि, पी एम श्री बांगड़ राउमावि, दिल्ली पब्लिक स्कूल जाडन,ए डी डागा पब्लिक स्कूल,श्री रतनचंद लोढ़ा स्कूल, बीएड कॉलेज, श्री सुल्तान महात्मा गाँधी राउमावि पाली, रेनबो पब्लिक स्कूल, जी माउंट लिट्रा सी सै स्कूल पाली, गार्डियन पब्लिक स्कूल, फादर्स चिल्ड्रन सी. सै. स्कूल, सेंट पॉल सी.सै. स्कूल, विवेक पब्लिक सी. सै. स्कूल, नेहरू विद्यापीठ सी. सै. स्कूल, तथा श्री बांगड़ राजकीय महाविद्यालय पाली के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने जहां एक तरफ देशभाक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी, वहीं दूसरी ओर लोक संस्कृति की भी छटा बिखेरी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। लोढा स्कूल के प्रांगण में आज से शुरुआत हुए वन्देमातरम@150 की प्रदर्शनी में भी बच्चों ने वन्देमातरम गीत के इतिहास को जाना और प्रदर्शनी को देखा ।प्रदर्शनी 2 दिवसीय रहेगी ये कल 26 जनवरी को भी 10 बजे से 5 वजे तक रहेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कलक्टर एलएन मंत्री, उपखण्ड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक राहुल राजपुरोहित, बांगड़ स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत कुमार आदि अतिथि मौजूद रहे।4
- अररिया आज़ाद एकेडमी स्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करते,अररिया विधायक आबिदुर रहमान व हेडमास्टर ओबेदुर रहमान।1
- Kwasha ke karan gariyon se aane jane mai dikkat isliye dhire dhire gari chalaye1
- हरित एवं स्वच्छ विद्यालय रेटिंग में जिले में प्रथम स्थान एवं राज्य में तीसरे स्थान प्राप्त हुआ मध्य विद्यालय बिशनपुर का । 77 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन पूर्णिया के द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल में ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री पूर्णिया श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा हरित एवं स्वच्छ विद्यालय रेटिंग में जिले में प्रथम स्थान एवं राज्य में तीसरे स्थान साथ ही राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए नॉमिनेट के लिए मध्य विद्यालय बिशनपुर प्रखंड कस्बा जिला पूर्णिया को मंत्री के कर कमलों एवं जिला पदाधिकारी पूर्णिया, एस पी पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महोदय के उपस्थिति में मुझे प्रधानाध्यापक सुचित कुमार पप्पू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन पूर्णिया एवं शिक्षा विभाग पूर्णिया तथा यूनिसेफ पूर्णिया, फिया फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान है।1
- किसानों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी अब हर किसान का काम होगा आसान पायनियर कोर्टेवा एग्रीसाइंस का पूरे बिहार मैं जलवा1