रिपोर्टर- योगेन्द्र सिंगने। स्थान - मोहला छत्तीसगढ़। स्लग- महिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति की तारीफ। छत्तीसगढ़ राज्य व मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी की महिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति की तारीफ: नक्सल इलाके में बदलाव से खुश हुए केंद्रीय मंत्री, लिखी स्पेशल चिट्ठी, पढ़िये उन्होंने क्या लिखा... डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आईएएस तुलिका प्रजापति की नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विकास के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की। डॉ. शेखर ने अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार इस तरह की मेहनत को पूरी तरह समर्थन देती है। उन्होंने लिखा कि "आपकी मेहनत न सिर्फ जनता की जिंदगी बदल रही है, बल्कि प्रशासन और जनजातीय समाज के बीच भरोसे का पुल भी बना रही है।" मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा कि घने जंगलों और नक्सली प्रभाव वाले इस इलाके में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन आईएएस तुलिका ने साहस और साफ विजन के साथ यह कर दिखाया है। तुलिका प्रजापति ने अपने कार्यकाल में खासतौर पर सड़क कनेक्टिविटी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा पर ध्यान दिया। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए। इससे लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा और आम नागरिकों को यह एहसास हुआ कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
रिपोर्टर- योगेन्द्र सिंगने। स्थान - मोहला छत्तीसगढ़। स्लग- महिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति की तारीफ। छत्तीसगढ़ राज्य व मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी की महिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति की तारीफ: नक्सल इलाके में बदलाव से खुश हुए केंद्रीय मंत्री, लिखी स्पेशल चिट्ठी, पढ़िये उन्होंने क्या लिखा... डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आईएएस तुलिका प्रजापति की नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विकास के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की। डॉ. शेखर ने अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार इस तरह की मेहनत को पूरी तरह समर्थन देती है। उन्होंने लिखा कि "आपकी मेहनत न सिर्फ जनता की जिंदगी बदल रही है, बल्कि प्रशासन
और जनजातीय समाज के बीच भरोसे का पुल भी बना रही है।" मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा कि घने जंगलों और नक्सली प्रभाव वाले इस इलाके में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन आईएएस तुलिका ने साहस और साफ विजन के साथ यह कर दिखाया है। तुलिका प्रजापति ने अपने कार्यकाल में खासतौर पर सड़क कनेक्टिविटी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा पर ध्यान दिया। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए। इससे लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा और आम नागरिकों को यह एहसास हुआ कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
- Post by Beer Bahadur Maurya1
- Post by Jaggu 24*72
- ब्रेकिंग न्यूज़: बालोद जिले में अवैध पैथोलॉजी लैब का संचालन, मरीजों का स्वास्थ्य खतरे में ग्राम पंचायत मोखा, ब्लॉक - गुण्डरदेही, जिला बालोद में स्थित मौली पैथोलॉजी लैब के खिलाफ बड़ी खबर सामने आई है। यह लैब बिना रजिस्ट्रेशन और सीजीएलटी नंबर के अवैध रूप से चल रही है, जो मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। लैब के मालिक ने बताया कि उन्होंने सीएमएचओ को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है, लेकिन एक साल से अधिक समय हो गया है और अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है। लैब में विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें लिवर टेस्ट, टाइफाइड, किडनी टेस्ट, बलगम, सीबीसी, वीर्य, मल-मूत्र, मलेरिया, और थायराइड शामिल हैं। यह मामला चिंताजनक है क्योंकि बिना योग्यता और रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी लैब चलाना मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करना चाहिए। *लोकेशन: ग्राम पंचायत मोखा, ब्लॉक - गुण्डरदेही, जिला बालोद* *आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध* स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करें। मरीजों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। *क्या है मामला?* - मौली पैथोलॉजी लैब बिना रजिस्ट्रेशन और सीजीएलटी नंबर के अवैध रूप से चल रही है। - सैंपल लेने वाले के पास CgLT नंबर नहीं है फिर भी सैंपल निकल रहा है। - जब मीडिया वाले क्वेश्चन करते हैं तो बदतमीजी से बात करते हैं और मारने पीटने का धमकी देते हैं न्यूज कवरेज करने नहीं देते मीडिया से दूर व्यवहार से बात करते हैं।1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता की सरकार किस तरह से छत्तीसगढ़ के लोगों को बेवकूफ बना रही है वही एक तरफ बीजापुर में हजारों पेड़ों की कटाई हो रही है वहीं दूसरी तरफ कहां जा रहा है कि बस्तर को पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा और के बिना अनुमति के कोई भी पेड़ कटाई और जल जंगल पर कब्जा कोई नहीं कर सकता वहीं केंद्र सरकार बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के बिना ही पेड़ों की कटाई करने का आदेश दे चुका है1
- जमीन बिकाऊ है सम्पर्क 92382100141
- छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र पर पहला प्रश्न लगाया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने आज सौमवार की साम 5 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी अनुसार *पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई सैनेटरी नैपकिन-वेंडिंग मशीन की खरीदी में अनियमितता पर उठाया सवाल* *कहा - पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कर रही थी छात्राओ/बालिकाओं के स्वास्थ में लापरवाही* पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नए विधानसभा के पहले सत्र पर पहला प्रश्न लगाया। उन्होंने विद्यालयों में लगे सैनेटरी नैपकिन, वेडिंग मशीन और डिस्पोजल करने वाली इंसीनरेटर मशीन खरीदी में हुई अनियमितता का जुड़ा मामला उठाया। उन्होनें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के द्वारा सूचिता योजना के तहत बालिकाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से 45 करोड़ के सैनेटरी नैपकिन-वेंडिंग मशीन कि खरीदी की गयी थी जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान से खरीदी में गड़बड़ी और मशीनें काम ना करना और इन मशीनों के स्थापित एवं संधारण में अब तक पर कोई भी ठोस कदम विभाग द्वारा नहीं उठाया गया इसके लिए मंत्री से जांच कराने की मांग की। जिस पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा अपूर्ण जानकारी दी गयी जिसे आगे जानकारी देने की बात कही साथ ही इड मामले पर जांच कराने की बात कही है। श्री कौशिक ने कहा कि यह बड़ी चिंता का विषय है कि प्रदेश में माताओं- बहनों व महिलाओं के लिए जो सबसे आवश्यक योजना है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस योजना में भी लापरवाही बर्ती है। श्री कौशिक ने अपने विधानसभा बिल्हा के दो स्कूलों का उदाहरण देते हुए बताया है की बिल्हा विधानसभा स्थित केवल दो स्कूलों की जांच करा दी जाए तो प्रदेश की स्थिति पता चल जाएगी। प्रदेश में ऐसे कई स्कूल है जहाँ सैनेटरी नैपकिन, वेडिंग मशीन खराब पड़ी है जिससे बालिकाओं को सैनेटरी नेपकिन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने यह सीधा सीधा बालिकाओं के स्वास्थ्य में लापरवाही की है। श्री कौशिक ने कहा कि माननीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी ने इस मामले पर जाँच कराने कि बात कही है, जल्द जल्द से इस मामले पर जाँच होगी और इस अनियमितता पर सुधार किया जाएगा जिससे बालिकाओं को पुनः सुविधा प्राप्त होगी।1
- Post by Beer Bahadur Maurya1