Shuru
Apke Nagar Ki App…
Baba gjpati mandir ki news
Surya Prajapati
Baba gjpati mandir ki news
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- चित्रकूट/मऊ। ग्राम पंचायत कोल मजरा में मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा और सामाजिक दायित्व का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने हेतु ग्राम प्रधान शोभनाथ और समाजसेवी अजय त्रिपाठी द्वारा पंचायत क्षेत्र के निहायत जरूरतमंद ग्रामीणों को लगभग 500 कंबल वितरित किए गए। इस वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही तथा लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्राम प्रधान शोभनाथ ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देना ही वास्तविक सेवा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक सहायता पहुँचाना केवल सरकारी योजनाओं पर निर्भर नहीं होना चाहिए, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। वहीं समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने बताया कि ठंड के मौसम में कई परिवार कंबल और गरम वस्तुओं के अभाव में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं। ऐसे में सहयोग का यह कार्य मानवता और संवेदनशीलता को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी जरूरतमंदों के बीच सहयोग की ऐसी पहल जारी रहेगी। ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत द्वारा कराया गया यह वितरण कार्यक्रम उनके लिए राहत लेकर आया है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के प्रयास की प्रशंसा की और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्य जारी रहेंगे। ग्रामीणों की उपस्थिति तथा पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम सफल रूप से संपन्न हुआ।1
- ग्राम पंचायत कोल मजरा में मकर संक्रांति पर मानवीय सेवा का शानदार उदाहरण! ग्राम प्रधान शोभनाथ व समाजसेवी अजय त्रिपाठी द्वारा लगभग 500 कंबलों का वितरण, कड़ाके की ठंड में निहायत जरूरतमंद ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ व उत्साह देखने को मिला। ग्राम प्रधान बोले— जनहित के कार्यों को देना प्राथमिकता ही वास्तविक सेवा, वहीं समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने कहा— गरीब परिवारों तक सहयोग पहुँचाना ही मानवता का सार। #ग्रामीणों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यों की उम्मीद जताई। #कंबल वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न #Chitrakoot #vairalreels #CMYogiAdityanath #CMYogi #PanchayatChunav2026 #Panchayat #BJPNEWS #बुन्देलखण्ड #वायरल #वायरलवीडियोシ #न्यूज #कोलमजरा1
- रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज चायल में सम्पन्न हुआ निःशुल्क मेधा मूल्यांकन परीक्षा,500 बच्चो ने दी परीक्षा 12वी कक्षा विद्यार्थियों के जीवन लिए बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव हैं इसके बाद बच्चे किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तय करते हैं... डॉ एसके पटेल परीक्षा का उद्देश्य, बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है... प्रदीप विश्वकर्मा यह मूल्यांकन परीक्षा गिर रहे शिक्षा स्तर को सुधारने की एक कड़ी है.. संदीप प्रजापति 1वी से 200वें स्थान पर आने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा... शनि प्रताप सिंह ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक चायल/कौशांबी.... 11 जनवरी को चायल स्थित रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज और बाला जी हॉस्पिटल द्वारा मेधा मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया है। मेधा मूल्यांकन परीक्षा में विभिन्न स्कूल कालेजों के कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग और कला वर्ग विद्यार्थियों ने भाग लिया है। रविवार को हुए परीक्षा में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चली। प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न दिए गए थे। इस दौरान रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ एसके पटेल ने परीक्षा का निरीक्षण किया। डॉ एसके पटेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की यह मेधा मूल्यांकन परीक्षा विद्यार्थियों की बौद्धिक परीक्षा, विषयगत ज्ञान एवं भयमुक्त परीक्षा की तैयारी का आंकलन करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि 12वी कक्षा विद्यार्थियों के जीवन लिए बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव हैं इसके बाद बच्चे किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तय करते हैं। तो 12वीं की पढ़ाई बहुत गहनता से होनी चाहिए। इसीलिए यह परीक्षा आयोजित किया गया है कि बच्चे अपने आप का मूल्यांकन कर लें और आगे उसी प्रकार तैयारी करें। परीक्षा नियंत्रक रहें प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आगे भी इस तरह की परीक्षा और बड़े स्तर पर कराई जाएगी और अन्य कक्षा के विद्यार्थी भी इस परीक्षा को दे सकेंगे। प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा यह परीक्षा अंकों की नहीं, बच्चों की प्रतिभा, आत्म विश्वास और भविष्य की तैयारी कि पहचान है। यह परीक्षा आगामी बोर्ड परीक्षा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी और स्वयं को दूसरों से बेहतर साबित करने का अवसर देती है। परीक्षा संचालक संदीप प्रजापति ने कहा कि मेधा मूल्यांकन परीक्षा गिर रहे शिक्षा स्तर को सुधारने की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि आज की मेहनत कल की सफलता है। परीक्षा व्यवस्थापक शनि प्रताप सिंह ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन होगा। इसमें 1वी से 200वें स्थान पर आने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने में लवकुश, सचिन कुमार मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, कमल चंद्र वर्मा, राजेंद्र कुमार, चंद्रभान सिंह पटेल, धर्मेंद्र कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा है।1
- कौशांबी | मऊ मानिकपुर से मानवता की मिसाल मऊ मानिकपुर (चित्रकूट) विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के दौरान विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी ने तत्परता दिखाते हुए दो गंभीर रूप से घायल युवकों की जान बचाकर समाज के सामने मानवीय उदाहरण पेश किया। समय रहते पुलिस को सूचना देना, घायलों को अस्पताल भिजवाना और मौके पर खुद मौजूद रहकर मदद करना—यह सब उनकी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। क्षेत्र में उनके इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है। 🔹 ट्विटर हेतु ज्यादा से ज्यादा टैग 🔹 #Kaushambi #MauManikpur #Chitrakoot #PintuDwivedi #MLARepresentative #HumanityFirst #GoodWork #SocialWork #RoadAccident #SavedLives #HelpingHands #JanSevak #PublicLeader #UPNews #HindiNews #PositiveNews #Inspiration #Humanity #Respect1
- #प्रयागराज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों पर उठी आवाज... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051
- #कौशाम्बी में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के #आलमचंद से #आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले #दो_छात्र_लापता #परिजनों ने हर जगह की #खोजबीन नहीं कोई सुराग । रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #kaushambipolice #dmkaushambi #viralreelsシ #trendingvideo #viralnews #कौशाम्बी #kaushambinews #UPPolice #viralvideoシfyp1
- कौशाम्बी में भीषण सड़क हादसा! ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत | M.D.A CRIME NEWS1
- चायल/कौशांबी.... चायल स्थित रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित निशुल्क 12th...मेधा मूल्यांकन परीक्षा मे exam देते विद्यार्थी। लगभग 500 विद्यार्थी exam दे रहे हैं । 14 जनवरी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। नकल विहीन मेधा मूल्यांकन एग्जाम जारी। ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक prime 18 news1