*कोतवाली रानीपुर* *हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, काफ़ी समय से फरार वारंटी को धर दबोचा* *₹5000 का ईनामी आरोपी है अभियुक्त, गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने* *मुस्लिम फण्ड से सस्ते दरों पर लोन दिलवाने के नाम की थी लाखों की धोखाधड़ी* *जल्द अमीर बनने की चाहत में आरोपी ने मनी ग्रोथ मार्केटिंग में लगाये थे धोखाधड़ी के पैंसे* माननीय न्यायालय से प्राप्त ग़ैर ज़मानती वारंटों की शत प्रतिशत तामील करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मुक़दमा अपराध संख्या 258/25 धारा 318(4), BNS से संबंधित वांछित आरोपी मोहम्मद यूसुफ ख़ान पुत्र याकूब खान को धनौरी पुल से आगे नेशनल कॉलेज के पास से दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी द्वारा मुस्लिम फण्ड से सस्ते दरों पर लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की गई है जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा NBW जारी किया गया था। आरोपी काफ़ी शातिर है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ़्तारी पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने लाखों की धोखाधड़ी कर सारे पैसे मनी ग्रोथ मार्केटिंग में लगाये ताकि जल्दी से अमीर बन सके। *नाम पता अभियुक्त* मौ० युसुफ खांन पुत्र याकूब खान निवासी वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर नियर कुबा मस्जिद मेरठ जिला मेरठ उ०प्र० उम्र-47 वर्ष *बरामदगी* 1- भारत सरकार द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी आधार कार्ड संख्या-435070295238 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना पता हाउस नम्बर-1 ग्राम भिटौरा सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड अंकित करवाया गया है । 2- अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी-DL-NO-UP1520230024698 जो UP-15 मेरठ से जारी हुआ है इसमे अभियुक्त के द्वारा अपना पता-वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर नियर कुबा मस्जिद मेरठ जिला मेरठ उ०प्र० अंकित करवाया गया है । 3- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम पर जारी निर्वाचन कार्ड संख्या-WPH0839746 जिसमे अभियुक्त ने अपना पता मकान नम्बर-360 इस्लामनगर वार्ड-3 पोस्ट-तहसील सितारगंज जिला-उधम सिंह नगर पिन-262405 अंकित करवाया गया है । 4- AMICABLE EDUCATION CHARITABLE SOCIETY द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी GENERAL SECRETARY का कार्ड नम्बर-UPASGS03/MYM313/A1 जिसमे अभियुक्त के द्वारा अपना पता वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर मेरठ अंकित करवाया गया है । 5- AMICABLE EDUCATION SOCIETY द्वारा जारी डेबिट कार्ड CVV-N0-4173491014270791 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना नाम मोहम्मद खान अंकित करवाया गया है । 6- इन्डियन ओवरसीज बैक द्वारा जारी डेबिट कार्ड CVV-N0-4514521517465486 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना नाम मोहम्मद युसुफ खान अंकित करवाया गया है लेकिन कार्ड के पीछे हस्ताक्षर खान मुहम्मद के नाम से किये गये है ।
*कोतवाली रानीपुर* *हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, काफ़ी समय से फरार वारंटी को धर दबोचा* *₹5000 का ईनामी आरोपी है अभियुक्त, गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने* *मुस्लिम फण्ड से सस्ते दरों पर लोन दिलवाने के नाम की थी लाखों की धोखाधड़ी* *जल्द अमीर बनने की चाहत में आरोपी ने मनी ग्रोथ मार्केटिंग में लगाये थे धोखाधड़ी के पैंसे* माननीय न्यायालय से प्राप्त ग़ैर ज़मानती वारंटों की शत प्रतिशत तामील करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मुक़दमा अपराध संख्या 258/25 धारा 318(4), BNS से संबंधित वांछित आरोपी मोहम्मद यूसुफ ख़ान पुत्र याकूब खान को धनौरी पुल से आगे नेशनल कॉलेज के पास से दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी द्वारा मुस्लिम फण्ड से सस्ते दरों पर लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की गई है जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा NBW जारी किया गया था। आरोपी काफ़ी शातिर है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ़्तारी पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने लाखों की धोखाधड़ी कर सारे पैसे मनी ग्रोथ मार्केटिंग में लगाये ताकि जल्दी से अमीर बन सके। *नाम पता अभियुक्त* मौ० युसुफ खांन पुत्र याकूब खान निवासी वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर नियर कुबा मस्जिद मेरठ जिला मेरठ उ०प्र० उम्र-47 वर्ष *बरामदगी* 1- भारत सरकार द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी आधार कार्ड संख्या-435070295238 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना पता हाउस नम्बर-1 ग्राम भिटौरा सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड अंकित करवाया गया है । 2- अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी-DL-NO-UP1520230024698 जो UP-15 मेरठ से जारी हुआ है इसमे अभियुक्त के द्वारा अपना पता-वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर नियर कुबा मस्जिद मेरठ जिला मेरठ उ०प्र० अंकित करवाया गया है । 3- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम पर जारी निर्वाचन कार्ड संख्या-WPH0839746 जिसमे अभियुक्त ने अपना पता मकान नम्बर-360 इस्लामनगर वार्ड-3 पोस्ट-तहसील सितारगंज जिला-उधम सिंह नगर पिन-262405 अंकित करवाया गया है । 4- AMICABLE EDUCATION CHARITABLE SOCIETY द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी GENERAL SECRETARY का कार्ड नम्बर-UPASGS03/MYM313/A1 जिसमे अभियुक्त के द्वारा अपना पता वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर मेरठ अंकित करवाया गया है । 5- AMICABLE EDUCATION SOCIETY द्वारा जारी डेबिट कार्ड CVV-N0-4173491014270791 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना नाम मोहम्मद खान अंकित करवाया गया है । 6- इन्डियन ओवरसीज बैक द्वारा जारी डेबिट कार्ड CVV-N0-4514521517465486 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना नाम मोहम्मद युसुफ खान अंकित करवाया गया है लेकिन कार्ड के पीछे हस्ताक्षर खान मुहम्मद के नाम से किये गये है ।
- हिंदू रक्षा दल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला एकता sangtb1
- चीन में एक रेस्टोरेंट में खाना बनाते समय गैस वाला चूल्हा अचानक तेज धमाके के साथ फट गया।1
- अजगर ने युवक को जकड़ा, निगलने की कोशिश, VIDEO:जबलपुर में पीड़ित चिल्लाया; ग्रामीणों ने अजगर को तलवार से काटकर बचाई जान जबलपुर1 वर्ष पहले जबलपुर में करीब 12 फीट लंबे अजगर ने एक युवक को जकड़ लिया। उसे निगलने की कोशिश की। युवक ने पूरी ताकत लगाकर अजगर की पकड़ से छूटने की कोशिश की। जब सफल नहीं हो सका तो जोर-जोर से चिल्लाया। इसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को मारकर युवक को बचाया।1
- #गल्लाखेड़ी 🙏 आस्था की अलख जगी — गल्लाखेड़ी में कालिया महाराज जी के धाम पर भक्ति का महासंगम 🙏 #policeindiacrinenews #bhakti #भक्ति आज ग्राम गल्लाखेड़ी में कालिया महाराज जी के पावन स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। रात भर साधु-संतों के भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति और सेवा के इस संगम में भाग लिया। पूरे गांव में आस्था, एकता और आनंद का भाव देखने को मिला। 🙏1
- माता पिता हमारे पृथ्वी लोक के देवता हैं: साध्वी विष्णु प्रिया1
- हनुमान चालीसा की सिर्फ 2 पंक्ति सुनी थी लेकिन मन को इतनी शांति मिली कि पूरा सुने बिना नहीं रहा गया और पूरा सुना और मन को बहुत शांति मिली जय बालाजी महाराज की 🙏1
- देहरादून हिन्दू रक्षा दल के साथ राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- 🐕🚨 नजीबाबाद में पागल कुत्ते का आतंक, 6 लोग गंभीर घायल | मचा हड़कंप 🚑 @highlight #Najibabad #BreakingNews 🚨 #DogAttack 🐕 #PublicAlert ⚠️ #Injured 🚑 #DistrictHospital 🏥 #MunicipalTeam1
- रीवा के SAF चौराहे पर बड़ा हादसा : पैदल जा रही महिला को ऑटो ने घसीटा, सिर की चमड़ी सहित बाल निकले... पैदल जा रही महिला को ऑटो ने मारी टक्कर, भाग रहे चालक ने महिला को घसीटा1