*सिविल अस्पताल प्रबंधन पर फिर से उठे सवाल,अस्पताल में घायल अवस्था में पहुंची महिला ने दम तोड़ा* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *परिजनों का आरोप..अस्पताल में लेट लतीफी के चलते हुई महिला की मौत* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *पूर्व में भी मरीजों ने लगाए थे आरोप तो उनपर हुई थी एफआईआर* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *लहार सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और महिलाओं के बीच हुई हाथापाई* *परिजनों का आरोप..समय से इलाज न मिलने से करंट से घायल महिला की हुई मौत* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *युवती की मौत से आक्रोश में आए परिजन,नर्सो और परिजनों के बीच जमकर हुई हाथापाई,अस्पताल में उपस्थित नर्सो ने भी महिलाओं पर जमकर चलाए हाथ* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ लहार..दबोह कस्वे की बार्ड नम्बर 12 निबासी महिला आज करेंट लगने से घायल हो गयी थी जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल लहार लाया गया था, जहाँ डॉक्टर की लापरवाही से समय पर इलाज न मिलने से महिला की मौत हो गयी परिजनों का आरोप अस्पताल परिसर में ढूंढते रहे इलाज के लिए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *लहार विधायक के फोंन पर शुरू हुआ इलाज* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ परिजनो के अनुसार लहार विधायक के यहां गया उन्होंहे फोंन लगाया तब महिला को देखा गया,लेकिन बिलम्ब के कारण महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ अस्पताल की बदतर व्यवस्था के कारण महिला की मौत हो गई तब परिजनों ने लहार सिविल अस्पताल में हंगामा कर दिया,हंगामे के बीच मृतक युवती के साथ आई महिलाओं और नर्स स्टाफ के बीच जमकर हाथापाई हुई,पूर्व में भी इस तरह के कई बाक्या हो चुके है ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *सिविल अस्पताल की ईसीजी मशीन को कुतर गए चूहे* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ नर्स स्टाफ द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजन ईसीजी कराए जाने के लिये कह रहे थे लेकिन ईसीजी मशीन को चूहे कुतर गए थे जिस के कारण जांच नही हो पा रही थी इसलिये परिजन भड़क गए ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ लहार बीएमओ का कहना...महिला मृत अवस्था मे ही आई थी,अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित थे।।
*सिविल अस्पताल प्रबंधन पर फिर से उठे सवाल,अस्पताल में घायल अवस्था में पहुंची महिला ने दम तोड़ा* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *परिजनों का आरोप..अस्पताल में लेट लतीफी के चलते हुई महिला की मौत* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *पूर्व में भी मरीजों ने लगाए थे आरोप तो उनपर हुई थी एफआईआर* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *लहार सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और महिलाओं के बीच हुई हाथापाई* *परिजनों का आरोप..समय से इलाज न मिलने से करंट से घायल महिला की हुई मौत* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *युवती की मौत से आक्रोश में आए परिजन,नर्सो और परिजनों के बीच जमकर हुई हाथापाई,अस्पताल में उपस्थित नर्सो ने भी महिलाओं पर जमकर चलाए हाथ* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ लहार..दबोह कस्वे की बार्ड नम्बर 12 निबासी महिला आज करेंट लगने से घायल हो गयी थी जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल लहार लाया गया था, जहाँ डॉक्टर की लापरवाही से समय पर इलाज न मिलने से महिला की मौत हो गयी परिजनों का आरोप अस्पताल परिसर में ढूंढते रहे इलाज के लिए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *लहार विधायक के फोंन पर शुरू हुआ इलाज* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ परिजनो के अनुसार लहार विधायक के यहां गया उन्होंहे फोंन लगाया तब महिला को देखा गया,लेकिन बिलम्ब के कारण महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ अस्पताल की बदतर व्यवस्था के कारण महिला की मौत हो गई तब परिजनों ने लहार सिविल अस्पताल में हंगामा कर दिया,हंगामे के बीच मृतक युवती के साथ आई महिलाओं और नर्स स्टाफ के बीच जमकर हाथापाई हुई,पूर्व में भी इस तरह के कई बाक्या हो चुके है ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *सिविल अस्पताल की ईसीजी मशीन को कुतर गए चूहे* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ नर्स स्टाफ द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजन ईसीजी कराए जाने के लिये कह रहे थे लेकिन ईसीजी मशीन को चूहे कुतर गए थे जिस के कारण जांच नही हो पा रही थी इसलिये परिजन भड़क गए ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ लहार बीएमओ का कहना...महिला मृत अवस्था मे ही आई थी,अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित थे।।
- Govind PalTikamgarh, Madhya Pradesh🙏on 20 October
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। 23 दिसंबर 2025 को करीब दोपहर 3 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 76.300 पर चलती यात्री बस के टायर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगते ही चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जिनमें 12 बच्चे शामिल थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई1
- मैनपुरी में चाय के खोखे पर विवाद, खोलती चाय से तीन लोग झुलसे1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में मैनपुरी में ABVP के लोगों ने फूंका पुतला बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में मैनपुरी में शहर के क्रिश्चियन तिराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पुतला फूंका है।1
- जालौन.. जालौन छानी खास रोड पर बाइक कार मे सीधी भिड़ंत 6 घायल दो की हालत नाजुक.. जिसमे भेड़. सहाव उरगांव जालौन निवासी लोग बताये जा रहे है1
- औरैया: दिबियापुर क्षेत्र के ककराही मौजा निवासी महिला 5 दिन से लापता पति की तलाश में भटक रही है, नहीं मिला कोई सुराग Auraiya, Auraiya | Dec 23, 2025 दिव्या प्रार्थना क्षेत्र के ककराही मौजा निवासी 5 दिन से लापता पति की तलाश में महिला आज भी दर-दर भटक रही है पीड़ित महिला ने बताया है कि पति को गए हुए 5 दिन बीत गए पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया पर अभी तक उनके पति का कोई भी शराब नहीं लगा बताया गया है कि लापता युवक मजदूरी करके परिवार चलता था।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक स्लग :-24 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एंकर :-थाना एलाऊ पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध चाकू भी बरामद कर लिया है। बी ओ :-पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 की रात थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी रविन्द्र सिंह के सिर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल रविन्द्र सिंह को जिला अस्पताल मैनपुरी ले जाया गया, जहां से सैफई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई उमाशंकर पुत्र लज्जाराम की तहरीर पर थाना एलाऊ में मु.अ.सं. 417/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर टीम गठित की गई। मैनपुरी–किशनी मार्ग पर मोक्षधाम जाने वाली सड़क के पास से रोबिन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम बहादुरपुर, उम्र लगभग 36 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। *बाइट :- अरुण कुमार सिंह एसपी सिटी मैनपुरी*1
- ब्रेकिंग न्यूज नगर परिषद इंदरगढ़ की लापरवाही: कच्ची शराब के जहरीले अवशिष्ट पानी से गो-माता की दर्दनाक मौत दतिया जिले के नगर इंदरगढ़ में भांडेर रोड पर बन रही अवैध कच्ची शराब के द्वारा निकाला हुआ अवशिष्ट पदार्थ से बने हुए जहरीले पानी पीने से गौ माता की दिन वा दिन मौत हो रही है जब गौ माता उस जहरीले पानी को पीने आती हैं तो उसे पीते ही वह बेहोश हो जाती हैं जो गौ माता शारीरिक रूप से मजबूत होती हैं तो वह कीचड़ से बाहर आ जाती हैं और जो गौ माता कमजोर होती हैं वह कीचड़ में फंसकर मर जाती हैं और जो गौ माता बाहर निकाल कर आती हैं वह नशे की हालत में रोड पर लेट जाती हैं और आवारा कुत्ते उन्हें नोच नोच कर खाते रहते हैं यह सिलसिला नया नहीं है पिछले चार-पांच साल से बराबर चल रहा है शासन प्रशासन सभी को अवगत है उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती जब गौ माता का मृत शरीर कुत्ते खाने के बाद बचा हुआ सड़नेलगता है तो उसे बदबू से सारे रहवासी परेशान हो जाते हैं पानी इतना गंदा व जहरीला हो चुका है कि लोग उसे बीमार हो रहे हैं और लोगों के मकान में सीलन बैठ रही है कई बार तहसीलदार महोदय को लिखित एवं मौखिक रूप से बताया गया कई बार नगर पालिका में बताया गया आवेदन दिया गया थाना प्रभारी को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती भारत जैसी पवित्र भूमि पर भगवान कृष्ण की कर्मभूमि पर गौ माता के साथ अन्याय क्यों बड़ी पीड़ा होती है जब गौ माता की इस देश में यह हालत होती है मैं जिला दतिया के कलेक्टर महोदय से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप एक नेक और ईमानदार अधिकारी हैं आप इसको संज्ञान में लें और तुरंत कार्य वाही करें खबर वायरल वीडियो के आधार पर।2