डग में गौ-तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम दो पिकअप जब्त, 4 बैल व 1 बछड़ा सुरक्षित; तस्कर फरार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़:- झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के ग्राम हरनावदा के माल क्षेत्र में बीती रात पुलिस एवं गौ-रक्षकों की सतर्कता से गौ-तस्करी की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। बिनायगा की ओर से बैल व बछड़े को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर ले जा रही दो पिकअप गाड़ियों का पीछा किए जाने पर तस्करों में हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस व गौ-रक्षकों से बचने के प्रयास में एक पिकअप डग–भवानीमंडी हाईवे पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।दूसरी पिकअप को तस्करों ने घने जंगल में छोड़ दिया। सूचना पर डग थाना पुलिस व गौ-रक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों से गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें से 4 बैल और 1 बछड़े को तत्काल पास की गौशाला भिजवाया गया।डग थाना पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया है। अज्ञात तस्करों के खिलाफ राजस्थान गौ-वंश संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं
डग में गौ-तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम दो पिकअप जब्त, 4 बैल व 1 बछड़ा सुरक्षित; तस्कर फरार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़:- झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के ग्राम हरनावदा के माल क्षेत्र में बीती रात पुलिस एवं गौ-रक्षकों की सतर्कता से गौ-तस्करी की एक बड़ी साजिश नाकाम
कर दी गई। बिनायगा की ओर से बैल व बछड़े को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर ले जा रही दो पिकअप गाड़ियों का पीछा किए जाने पर तस्करों में हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस व गौ-रक्षकों से बचने के प्रयास में एक पिकअप डग–भवानीमंडी हाईवे पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में
जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।दूसरी पिकअप को तस्करों ने घने जंगल में छोड़ दिया। सूचना पर डग थाना पुलिस व गौ-रक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों से गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें
से 4 बैल और 1 बछड़े को तत्काल पास की गौशाला भिजवाया गया।डग थाना पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया है। अज्ञात तस्करों के खिलाफ राजस्थान गौ-वंश संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं
- Post by Dayaram Chandravanshi1
- Post by Dayaram Bhilwada1
- Post by Sandip Bagri3
- Post by Bunty Prajapat bunty Prajapat1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- jai shree ram1
- यह देखिए सूचना1
- रावतभाटा के वार्ड नंबर 22 में 5 दिन से पानी की समस्या से परेशान वाडवासीयो को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व मनोनीत पार्षद संदीप लोट ने निजी खर्चे से लगवाया वाॅल। (रिपोर्टर पवन मेहर भैंसरोड़गढ़) संदीप लोट ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 22 में 5 दिन से पानी का वाॅल खराब होने के कारण वार्डवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। वार्डवासियों की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच कर नया वालॅ लगवाया। और पानी की समस्या से वार्डवासियों को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान बाबू भारती, रविंद्र अहीरे, अनिल प्रजापत, संजय बारेशा, अशोक हाडा, शंभू राड़ोदिया, बलवीर सिंह, शैतान सिंह, सतवीर सिंह, पुपिंदर सिंह, राकेश पाटिल, इंटक कार्यकारी अध्यक्ष संजय हाडा, मौजूद रहे।1
- सवा तीन करोड़ से बदलेगी सड़कों की सूरत, नई पुलिया निर्माण समेत बनेगा बायपास हरनावदाशाहजी. कस्बे से जुड़े सडक मार्गों की जर्जर हो चुकी पुलियाओं की अब सूरत बदलने वाली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तीन अलग-अलग नई पुलियाओं के निर्माण के साथ कस्बे में एक बायपास रोड एवं बोरखेडी कचनारिया खुर्द मार्ग पर सुरक्षा दीवार के लिए करीब सवा तीन करोड़ लागत के निर्माण कार्य शुरू करवाए गए हैं। जो करीब छह माह में पूरे हो जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लखन बैरवा ने बताया कि क्षेत्र में अलग स्थानों पर होने वाले इन निर्माण कार्य के कार्यादेश जारी होने के बाद काम शुरु हो चुके हैं। यहां बनेगी पुलिया - कस्बे में बरसों से निर्माण की बांट जोह रही मनोहरथाना मार्ग की स्टेट के जमाने की पत्थरों से बनी जर्जर पुलिया के स्थान पर अब 75 लाख रुपए की लागत से 12 मीटर चौड़ी पुलिया बनेगी। जिसकी ऊंचाई लगभग चार मीटर रहेगी।पुलिया में सात सात मीटर के तीन स्पान बनेंगे। इसी खाळ पर फूलबडौद के रास्ते की क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर करीब 32 लाख रुपए की लागत से दो मीटर ऊंचाई की साढ़े सात मीटर चौड़ी पुलिया बनेगी। इसमें छह छह मीटर पर कुल 3 स्पान बनेंगे। इसी तरह कचनारिया कलां में सहजनपुर रोड पर 2 स्पान की साढ़े छह मीटर चौड़ी पुलिया निर्माण होगा। करीब 30 लाख की लागत से बनने वाली इस पुलिया की ऊंचाई दो मीटर होगी। इधर अटल प्रगति पथ से मिलेगी राहत - कस्बे में 1 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अटल प्रगति पथ के निर्माण से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा वहीं मुख्य बाजार में लगने वाली जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजाजी चौक के समीप से मेला मैदान की तरफ जाने वाले रास्ते से शुरू होता हुआ खाळ से मेला मैदान के सहारे मुक्तिधाम के पास होकर मनोहर थाना रोड तक पुराने बायपास का स्थान लेगा। करीब एक किलोमीटर लम्बा यह पथ 7 मीटर चौडाई में बनेगा जिसमें अलग अलग स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मौखे लगाकर खाळ के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इस बायपास के निर्माण से ना केवल कस्बे का यातायात सुगम होगा वहीं गौण मंडी जाने वाले वाहनों को भी सुविधा मिलेगी। इधर बनेगी सुरक्षा दीवार- कस्बे से बोरखेडी कचनारिया खुर्द जाने वाले रास्ते में पडाव के बालाजी के समीप खाळ के कारण हुए मिट्टी के कटाव से रोड पिछले कई सालों से खराब पडा है। ऐसे में यहां विभाग द्वारा करीब 26 लाख रुपए की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया है। इस सुरक्षा दीवार से ना केवल मिट्टी का कटाव रुकेगा बल्कि वाहनों को दुर्घटना से बचाने का सहारा मिलेगा।1