चैत्र नवरात्रि पर मां कामाख्या मंदिर में विधायक श्रीकांत कटियार ने किया 1.94 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत ऊगू में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वंदन योजना के तहत मां कामाख्या देवी मंदिर में विकास कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने किया। मंदिर पहुंचने पर विधायक का अनुज दीक्षित, विकास पटेल और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। विधायक ने मां कामाख्या का पूजन और दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि वंदन योजना के अंतर्गत सरकार मंदिरों का जीर्णोद्धार कर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 'विकास भी और विरासत भी' के मंत्र पर काम कर रही है। मंदिर के विकास से श्रद्धालुओं को दर्शन में सुविधा मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुज दीक्षित, अवधेश दीक्षित, संदीप बाजपेई, विकास पटेल, बबलू पटेल, जयपाल पटेल और अखिलेश सिंह उपस्थित रहे।
चैत्र नवरात्रि पर मां कामाख्या मंदिर में विधायक श्रीकांत कटियार ने किया 1.94 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत ऊगू में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वंदन योजना के तहत मां कामाख्या देवी मंदिर में विकास कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने किया। मंदिर पहुंचने पर विधायक का अनुज दीक्षित, विकास पटेल और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। विधायक ने मां कामाख्या का पूजन और दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि वंदन योजना के अंतर्गत सरकार मंदिरों का जीर्णोद्धार कर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 'विकास भी और विरासत भी' के मंत्र पर काम कर रही है। मंदिर के विकास से श्रद्धालुओं को दर्शन में सुविधा मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुज दीक्षित, अवधेश दीक्षित, संदीप बाजपेई, विकास पटेल, बबलू पटेल, जयपाल पटेल और अखिलेश सिंह उपस्थित रहे।
- ऐसे व्यक्तियों को जेल होना चाहिए जो ज्ञान गंगा पुस्तक फाड़ रहे हैं जो पुस्तक संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित चारों वेदों 18 पुराण पुराण से बाइबल के आधार से लिखा गया है की सब कहते हैं सबको मालिक एक है उसी को इस पुस्तक में बताया गया है सबका मालिक एक है उसका नाम कबीर देव है सभी धार्मिक ग्रंथो में प्रमाण है की कबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा है जिसने सृष्टि की रचना की1
- राँची। अपराधियों ने रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी दी साथ ही साथ घर में घुसकर पिस्टल भी लहराया।1
- Post by Raju Bhi1
- status pasand hai to share aur like jarur kar lena aur bhi status chahie hamare Instagram ID@Suraj Sagar 2351
- नववर्ष 2026 पर इंसानियत की मिसाल: खालिद उमर–फराह माजिद ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल, 53 पार्षदों को दिया खुला चैलेंज ======================================== नव वर्ष 2026 के पावन अवसर पर समाजसेवा और इंसानियत की एक शानदार मिसाल हिंदपीढ़ी वार्ड नंबर 23 में देखने को मिली। प्रख्यात समाजसेवी खालिद उमर और वार्ड नं 23 हिंदपीढ़ी की भावी पार्षद उम्मीदवार फराह माजिद के नेतृत्व में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों गरीब, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे लाभान्वित हुए। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर जो मुस्कान दिखी, वही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी खालिद उमर ने एक बड़ी राजनीतिक और सामाजिक कुर्बानी देते हुए यह ऐलान किया कि वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपनी बड़ी भाभी फराह माजिद को वार्ड नं 23 हिंदपीढ़ी से पार्षद उम्मीदवार घोषित करते हैं। उनके इस फैसले को लोगों ने त्याग, विश्वास और परिवारिक एकता की मिसाल बताया। खालिद उमर ने मंच से 53 पार्षदों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हर जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्ड में साल में कुछ दिन भी जरूरतमंदों के लिए समर्पित कर दे, तो समाज की तस्वीर बदल सकती है। यह चुनौती अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय जनता ने फराह माजिद को एक जमीनी, संवेदनशील और मजबूत नेतृत्व के रूप में देखा और कहा कि अगर ऐसे लोग राजनीति में आएं, तो हिंदपीढ़ी वार्ड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी। नव वर्ष के इस अवसर पर यह कार्यक्रम न केवल सेवा का प्रतीक बना, बल्कि आने वाले चुनाव में जनता के भरोसे और उम्मीदों का मजबूत संदेश भी दे गया। #Hemantsoren #Irfanansari #nayabharattv24 #NavVarsh2026 #KambalVitaran #InsaniyatZindabad #KhalidUmar #FarahMajid #Ward23Hindpiri #SamajSeva #GaribonKeSaath #NayaSaalNayiSoch #ParshadChunav2026 #Ranchimunicipalcorporation #Ranchimunicipalcorporationelection2026 #Ashrafsameer #Reportbyashrafsameer #Aksameer3
- Post by Mahesh1
- Post by Gudiya Kumari1
- जिस काम को 6 वर्ष पहले कबीर साहेब करने आए थे उसी काम को करने में संत रामपाल जी महाराज लगे हुए हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जाति धर्म का भेदभाव को हटाकर सबको एक करना चाहते हैं और यह जाति पाति धर्म के नाम पर लड़ाने वाले संत रामपाल जी महाराज के पुस्तक दो लाइन पढ़ के गलत बताकर प्रस्तुत कर रहे हैं क्या मुसलमान मूर्ति पूजा नहीं करता तो वह गलत है क्या ईसाई मूर्ति पूजा नहीं करते तो वह गलत है उनका विरोध क्यों नहीं होता जो शास्त्र में प्रमाणित है उसी को तो बता रहे हैं संत रामपाल जी महाराज1
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1