पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 23/09/2025 से 02/10/2025 तक अभिमन्यू – 03 अभियान चलाया गया है।पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सतना के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्या , महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी निरी0 प्रीति विश्वकर्मा के द्वारा सहयोगी पुलिस स्टाप प्र0आर0 658 शिवेन्द्र शुक्ला , म0आर0 985 शिशुलता पटेल , म0आर006 निधी सिहं को साथ लेकर शाशकीय विद्यालय ब्यकंट क्र0 02 एवं इन्द्रा कालेज सतना पहुच कर विद्यालय एवं कालेज में उपस्थित छात्र , छात्राओं तथा शिक्षकगणों की उपस्थित अभिमन्यू अभियान 03 के संबंध जागरुक्ता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को अभियान के उद्देश्य पुरुषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान, बालकों को बलिकाल से ही सामाजिक नैतिक मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी ज्ञान देकर जागरूक किया जाना आवश्यक है, महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान एवं संवेदनशीलता, अपराधों की जानकारी और उनके दुष्परिणाम बताना, समाज में व्याप्त अश्लीलता को दूर किया जाकर शिक्षा पर जोर दिया जाना आदि की जानकारी दी और शपथ दिलाई गई जिसमें करीब 350 छात्र , छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे एवं बस स्टैण्ड , सर्किट हाउस चौक तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों में अभिमन्यू अभियान के तहत सेल्फी प्वाइन्ट बनाया जाकर महिला एवं परुषों को जागरुक्ता अभियान अभिमन्यू 03 के संबंध में चर्चा की गई।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 23/09/2025 से 02/10/2025 तक अभिमन्यू – 03 अभियान चलाया गया है।पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सतना के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्या , महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी निरी0 प्रीति विश्वकर्मा के द्वारा सहयोगी पुलिस स्टाप प्र0आर0 658 शिवेन्द्र शुक्ला , म0आर0 985 शिशुलता पटेल , म0आर006 निधी सिहं को साथ लेकर शाशकीय विद्यालय ब्यकंट क्र0 02 एवं इन्द्रा कालेज सतना पहुच कर विद्यालय एवं कालेज में उपस्थित छात्र , छात्राओं तथा शिक्षकगणों की उपस्थित अभिमन्यू अभियान 03 के संबंध जागरुक्ता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को अभियान के
उद्देश्य पुरुषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान, बालकों को बलिकाल से ही सामाजिक नैतिक मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी ज्ञान देकर जागरूक किया जाना आवश्यक है, महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान एवं संवेदनशीलता, अपराधों की जानकारी और उनके दुष्परिणाम बताना, समाज में व्याप्त अश्लीलता को दूर किया जाकर शिक्षा पर जोर दिया जाना आदि की जानकारी दी और शपथ दिलाई गई जिसमें करीब 350 छात्र , छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे एवं बस स्टैण्ड , सर्किट हाउस चौक तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों में अभिमन्यू अभियान के तहत सेल्फी प्वाइन्ट बनाया जाकर महिला एवं परुषों को जागरुक्ता अभियान अभिमन्यू 03 के संबंध में चर्चा की गई।
- हर बार चुप्पी क्यों? नाम बदलते हैं… मगर तस्वीर क्यों नहीं? #PublicVoice #Sach #Nyay #DeshSawalPoochtaHai1
- ये बड़े भाई हैं दसरथ विश्वकर्मा जो अपने (पिता शिवदयाल विश्वकर्मा स्वर्गीय) नौकरी कंपा नियुक्त में पाए थे 1983/84 में अभी नौकरी सतना जिला कोठार अवर में है जो कि मार्च में रिटायर मेट भी है ,,, नौकरी लेते टाइम बोला गया था कि मैं अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा का पूरा ख्याल रखूंगा,,, जब से आज तक एक रुपए नहीं दिए है ,,, अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा को हमेशा गाली गलौज और मरते हैं हमेशा और पंखा से भी मारा है ये वीडियो 1 साल पुराना है ये सुधार नहीं रहे है यही हमेशा करते है ये ग्राम करैया देवरी पोस्ट हिनौता तहसील मैहर जिला सतना का वीडियो है जो कि अपने छोटे भी को ध्यान रखना चाहिए क्यों कि पिता जी की नौकरी है जो दोनों का हक होता है आज तक एक रुपए नहीं दिए है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो 🙏🙏🙏 जो कि छोटे भाई को भी हक मिले 🙏🙏🙏1
- Post by Deepesh Pandey Dist Chief Director ACFI Rewa4
- Post by Bablu Namdev1
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- अजयगढ़-बरियरपुर कुर्मियान पुल: बारिश में टूटा, आज तक नहीं बना! किसान खेतों से निकलने को मजबूर, कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ से बरियरपुर कुर्मियान को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश और बाढ़ में टूट गया था जो आज तक 6 माह से निर्माण के लिए इंतेजार हो रहा है, लेकिन नया पुल आज तक नहीं बन पाया किसान ट्रैक्टर लेकर व छात्र छात्राएं ओर ग्रामीण खेतों से गुजरने को मजबूर, यह पुल सिर्फ आवागमन नहीं, बल्कि हजारों किसानों की रोजी-रोटी का सहारा है। प्रशासन से मांग: जल्द पुल निर्माण शुरू कराएं, कलेक्टर पन्ना तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता ! #पन्ना_पुल_समस्या #किसान_परेशान #कलेक्टर_ध्यान_दें #अजयगढ़_बरियरपुर3
- जी दोस्त राम-राम अच्छे-अच्छे वीडियो2
- सतना जिला अस्पताल में बड़ा खुलासा थैलेसीमिया बच्चों में HIV। जांच जारी, सवाल गंभीर। #Satna #MPBreaking #LocalNews #HealthAlert1