फतेहपुर | थाना हुसैनगंज क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं पर उबाल, बजरंग दल का प्रदर्शन फतेहपुर ब्यूरो। जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र में कथित तौर पर लगातार सामने आ रही गोकशी की घटनाओं को लेकर जनआक्रोश तेज़ होता दिख रहा है। सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के निकट प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गाय के अवशेष मिलने का दावा करते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी मौके पर पहुंचने में देरी हुई और अब तक किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा नहीं किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोकशी की आशंका से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है और ग्रामीणों में भय का माहौल है। प्रदर्शन के मद्देनज़र थाना परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई और पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर जांच का आश्वासन दिया। 🔔 खबर के बीच ND News की अपील कानून-व्यवस्था सबकी जिम्मेदारी है। भावनाओं की जगह संयम, संवाद और कानून को आगे रखें। यदि किसी को अपराध की जानकारी हो, तो वीडियो/फोटो/लोकेशन के साथ प्रमाण पुलिस या ND News तक पहुंचाएं। सच सामने आएगा तो कार्रवाई भी पुख्ता होगी—यही लोकतंत्र की ताकत है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है, संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा जनहित में, निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता के साथ—हम सवाल भी पूछेंगे और समाधान भी दिखाएंगे। 👇👇 #बड़ीखबर #Fatehpur #HusainGanj #Gokshi #BajrangDal #PoliceAction #LawAndOrder #CowProtection #NDNews
फतेहपुर | थाना हुसैनगंज क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं पर उबाल, बजरंग दल का प्रदर्शन फतेहपुर ब्यूरो। जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र में कथित तौर पर लगातार सामने आ रही गोकशी की घटनाओं को लेकर जनआक्रोश तेज़ होता दिख रहा है। सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के निकट प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गाय के अवशेष मिलने का दावा करते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी मौके पर पहुंचने में देरी हुई और अब तक किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा नहीं किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोकशी की आशंका से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है और ग्रामीणों में भय का माहौल है। प्रदर्शन के मद्देनज़र थाना परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई और पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर जांच का आश्वासन दिया। 🔔 खबर के बीच ND News की अपील कानून-व्यवस्था सबकी जिम्मेदारी है। भावनाओं की जगह संयम, संवाद और कानून को आगे रखें। यदि किसी को अपराध की जानकारी हो, तो वीडियो/फोटो/लोकेशन के साथ प्रमाण पुलिस या ND News तक पहुंचाएं। सच सामने आएगा तो कार्रवाई भी पुख्ता होगी—यही लोकतंत्र की ताकत है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है, संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा जनहित में, निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता के साथ—हम सवाल भी पूछेंगे और समाधान भी दिखाएंगे। 👇👇 #बड़ीखबर #Fatehpur #HusainGanj #Gokshi #BajrangDal #PoliceAction #LawAndOrder #CowProtection #NDNews
- User9539Allahabad, Prayagraj💣12 hrs ago
- User6398Uttar Pradesh🙏20 hrs ago
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏22 hrs ago
- User6556India🙏1 day ago
- User6556India👏1 day ago
- कड़ाके की ठंड के चलते गरीबों को भाजपा जिलाध्यक्ष और चेयरमैन ने कम्बल बांटे। फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत बहुआ में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव और कम्बल वितरण समारोह में आए हुए भाजपा के अतिथियों का चेयरमैन प्रतिनिधि कामता सोनी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि और फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव और नगर पंचायत बहुआ की चेयरमैन रेखा सोनी वर्मा ने बहुआ कस्बे के गरीब असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए करीब 250 लोगो को कंबल वितरित किए। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे।1
- https://youtube.com/shorts/vhFSEBT-9sA?si=r49bwZBlGF4ZLMTH1
- #बांदा : मुख्यमंत्री ने राइफल क्लब मैदान की नीलामी पर रोक लगाने के दिए निर्देश1
- 3 साल हो गए इस रस्ते बनने के लिए पड़ी है कोई सुनवाई नहीं हो रही है सचिवा देख कर चले जाते हैं प्रधान से भी कहा है कई बार1
- कानपुर व्यूरो रिपोर्ट सात बच्चों की मां को प्रेमी ने मार कर दफनाया पुलिस कर रही है जांच1
- अवैध संबंधों का खौफनाक अंत: प्रेमी ने महिला की हत्या कर शव जमीन में गाड़ा, बेटे की सतर्कता से खुला राज कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में अवैध संबंधों के चलते एक महिला की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी प्रेमी ने महिला की हत्या कर शव को जमीन में दफन कर दिया, ताकि साक्ष्य मिटाए जा सकें। महिला के बेटे की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया। मृतका रेशमा (45) पति की मृत्यु के बाद गांव के ही गोरेलाल के साथ रह रही थी। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा के न पहुंचने पर उसके बेटे बबलू को अनहोनी की आशंका हुई। जब उसने गोरेलाल से मां के बारे में पूछताछ की, तो आरोपी ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी। इसी बयान से संदेह गहराया। बबलू की लिखित शिकायत पर सजेती पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया सख्ती के दौरान आरोपी टूट गया और उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर एसीपी कृष्णकांत यादव तथा फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में देर रात खुदाई कराई गई, जहां से महिला का कंकाल बरामद हुआ। अवशेषों को पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के कारणों और घटना की समय-सीमा को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई को और सख्त किया जाएगा।1
- Post by Malkhan Verma2
- #बांदा : नजरबाग में हुई चोरी का खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार1