अमर बलिदानियों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना समाज का उत्तरदायित्व है- कल्पकथा परिवार ज्योतिषाचार्य भारत भूषण वर्मा कल्प भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित। प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह जी बताया कि साहित्यिक साक्षात्कार कार्यक्रम कल्प भेंटवार्ता श्रृंखला के विशेष अंक में असंध करनाल हरियाणा के विद्वान ज्योतिषाचार्य भारत भूषण वर्मा जी को भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित किया गया। डॉ श्रीमती मंजू शकुन खरे के संयोजन के प्रेरक संवाद कार्यक्रम में प्रश्नों के उत्तर देते हुए प्रखर राष्ट्रवादी साहित्यकार भारत भूषण वर्मा जी ने कहा जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि इसलिए सकारात्मक और राष्ट्र हितैषी दृष्टिकोण रखना चाहिए। कल्पकथा के यूट्यूब चैनल पर सीधे प्रसारण के कार्यक्रम में भारत भूषण जी को सम्मानित करते हुए कल्पकथा संस्थापक दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा ने कहा कि अमर बलिदानियों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना समाज का उत्तरदायित्व है क्योंकि उनके बलिदान से ही आज हम सभी स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक हैं। चार चरणों क्रमशः व्यक्तिगत परिचय, साहित्यिक यात्रा, दर्शकों के प्रश्न, और चटपटे प्रश्न अटपटे उत्तर, के विशिष्ठ आयोजन के अंत में वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों, सहभागी साहित्यकारों, एवं दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को विश्राम दिया गया।
अमर बलिदानियों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना समाज का उत्तरदायित्व है- कल्पकथा परिवार ज्योतिषाचार्य भारत भूषण वर्मा कल्प भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित। प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह जी बताया कि साहित्यिक साक्षात्कार कार्यक्रम कल्प भेंटवार्ता श्रृंखला के विशेष अंक में असंध करनाल हरियाणा के विद्वान ज्योतिषाचार्य भारत भूषण वर्मा जी को भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित किया गया। डॉ श्रीमती मंजू शकुन खरे के संयोजन के प्रेरक संवाद कार्यक्रम में प्रश्नों के उत्तर देते हुए प्रखर राष्ट्रवादी साहित्यकार भारत भूषण वर्मा जी ने कहा जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि इसलिए सकारात्मक और राष्ट्र हितैषी दृष्टिकोण रखना चाहिए। कल्पकथा के यूट्यूब चैनल पर सीधे प्रसारण के कार्यक्रम में भारत भूषण जी को सम्मानित करते हुए कल्पकथा संस्थापक दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा ने कहा कि अमर बलिदानियों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना समाज का उत्तरदायित्व है क्योंकि उनके बलिदान से ही आज हम सभी स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक हैं। चार चरणों क्रमशः व्यक्तिगत परिचय, साहित्यिक यात्रा, दर्शकों के प्रश्न, और चटपटे प्रश्न अटपटे उत्तर, के विशिष्ठ आयोजन के अंत में वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों, सहभागी साहित्यकारों, एवं दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को विश्राम दिया गया।
- खुशी के दो पल चाय की चुस्की संग। खुश रहें-मस्त रहें।1
- contact us +91 77659 245671
- जैसे ही मलकागंज ने नन्दनगरी टीम को खदेड़ा, तुरन्त बरसे लाखों रुपए,1
- चित्तौड़गढ़ के थमलाव गांव में पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर खुद कुएं में कूदने की कोशिश की, ग्रामीणों ने बचाया. पुलिस जांच में जुटी, गांव में मातम और दहशत का माहौल. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे थमलाव गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों के अनुसार किसी को अंदेशा नहीं था कि पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना खौफनाक मोड़ ले लेगा.जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि महिला ने पहले पति पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी पत्नी ने खुद भी कुएं में छलांग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.1
- Post by Bharatiya Jan KRANTI SENA1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- कैलाश नगर : क्लब और डिस्को छोड़कर युवाओं की एक अनोखी पहल सनातन की ओर बढ़े कदम1
- "المرأة ريحانة" पैग़म्बर (स) फ़रमाते हैं: औरत घर में फूल है The Prophet (S) says: “Al-marʼatu rayhānah"which means the woman is like a flower in the home. و ليست بقهرمانة " यानी वो घर की कारगुज़ार नहीं है कि उससे कहें कि ये काम क्यूँ नहीं किया, औरत एक फूल है। फूल की देखभाल की जाती है, उसे हिफ़ाज़त दी जाती है। A woman is a flower. A flower is cared for and given protection. वो भी आपको अपनी ख़ुशबू, अपने रंग और अपनी ख़ूबियों से फ़ायदा पहुँचाती है। And she too benefits you with her fragrance, her color and her qualities. देखिए, इस्लाम औरत को इसी नज़र से देखता है। See, Islam views women in this way.1
- नाम पूछा और धर्म देखकर ले ली गरीब की जान घटना बिहार की हैं मुसलमानों की मोब लिंचिंग आखिर कब रुकेगी देश में पुछता है भारत???????????1