Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rishikesh Janki Jula taxi service booking contact 7895 5479 02
Neeraj Singh panwar
Rishikesh Janki Jula taxi service booking contact 7895 5479 02
- Neeraj Singh panwarHardwar, Haridwarरातें / 3 दिन हरिद्वार से ✨ देहरादून मसूरी धनोल्टी और ऋषिकेश के आकर्षण का अनुभव करें ✨ प्रति व्यक्ति यात्रा लागत ₹11,999 दिन 1 हरिद्वार देहरादून मसूरी हरिद्वार से पिकअप देहरादून में सहस्त्रधारा शिव मंदिर के दर्शन करें मसूरी झील और भट्टा फॉल होते हुए मसूरी जाएँ कैम्प्टी फॉल की खोज करें होटल में चेक इन डिनर और मसूरी में रात्रि विश्राम दिन 2 मसूरी के स्थानीय दर्शनीय स्थल नाश्ते के बाद केम्प्टी फॉल कंपनी गार्डन गन हिल कैमल्स बैक रोड जाएँ शाम मॉल रोड पर खरीदारी और आराम का आनंद लेने के लिए खाली है मसूरी में डिनर और रात्रि विश्राम दिन 3 मसूरी धनोल्टी ऋषिकेश हरिद्वार नाश्ता और चेक-आउट धनोल्टी इको पार्क, हिमालय व्यू पॉइंट और सुरकंडा देवी मंदिर ऋषिकेश जाएँ राम झूला और बृज जानकी झूला देखें शाम को हरिद्वार में उतरें पैकेज में शामिल हैं ✅ नाश्ते और रात के खाने के साथ आवास ✅ सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा और निजी वाहन द्वारा स्थानांतरण ✅ टोल टैक्स पार्किंग और ईंधन शुल्क शामिल 📞 हमसे संपर्क करें 7895547902on 5 September
- Neeraj Singh panwarHardwar, Haridwarhelloon 5 September
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- "SSP संजय वर्मा केनेतृत्व में मुज़फ्फरनगर पुलिस का इंकलाब 🔥 मुठभेड़ में वांछित बदमाश ढेर होने से बचा” शातिर बदमाश का उपचार जारी! अवैध शस्त और कारतूस बरामद! मुज़फ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में पुलिस का एक बार फिर इंकलाब बुलंद नजर आया। 29 दिसंबर की देर रात थाना शाहपुर पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में सूझबूझ भरी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश शहजाद पुत्र खलील उर्फ जमील निवासी धौलाना, हापुड़ घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी थाना शाहपुर का वांछित अपराधी था, जिस पर लूट व चोरी के करीब एक दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।1
- मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी क्षेत्र के वसुंधरा रेजिडेंसी के एक मकान में हुआ ब्लास्ट, आग लगने से तीन की हुई मौत1
- तितावी: मुज़फ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के तितावी मिल के निकट हाइवे अंडर पास के पास बीती रात बघरा अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अजय पुत्र बिट्टू 21 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गांव का ही दीपक पुत्र रामनाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक दीपक बघरा हॉस्पिटल मे डिलीवरी के लिए भर्ती अपनी पत्नी को देखने के लिए जा रहा था। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने दीपक की बाइक मे टक्कर मार दी जिसमे मौके पर दीपक की मौत हो गयी जबकि अज्ञात वाहन चालक मौके से भाग गया तितावी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था3
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- बिग न्यूज मेरठ मेरठ न्यूज फ़्लैश लो जी हो गई महिला दारोगा के खिलाफ कार्यवाही मुँह में मूत दूँगी" कहने वाली महिला दरोगा सस्पेंड महिला दरोगा रत्ना राठी सस्पेंड की गई आई-20 कार में सवार दरोगा पर 14 चालान आई 20 कार के चालान के 43,782 रुपये बकाया सरकारी काम के बहाने से अलीगढ़ से मुजफ्फरनगर गई मेरठ के आबू लेन में दोस्तों के साथ शॉपिंग की गाली देने का वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू हुई मेरठ और अलीगढ़ SSP ने की जांच, महिला दरोगा निलंबित1
- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 24वें स्थापना दिवस पर जिला चिकित्सालय में कंबल वितरण, सामाजिक एकता का संदेश मुजफ्फरनगर। आरएसएस के केंद्रीय अधिकारी डॉ. प्रदेश कुमार जी के मार्गदर्शन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के पदाधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्धन व बेसहारा मरीजों की सहायता कर सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना रहा। राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद शमशाद मीर ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद अंसारी के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों की आवश्यकता है, जिससे जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता मिल सके। कार्यक्रम में आरएसएस के केंद्रीय प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार जी के योगदान का उल्लेख करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने संत-सा जीवन जीते हुए राष्ट्रहित में कार्य किया है और उनसे जुड़े कार्यकर्ता सकारात्मक विचारधारा के साथ देशभर में सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने अपने संबोधन में कहा कि मंच अपने स्थापना दिवस पर सभी समुदायों के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी समाज के हर वर्ग की मदद करता रहेगा। वहीं राष्ट्रीय सह-संयोजक मोहम्मद इदरीस खान ने कहा कि देश से नफरत मिटाकर भाईचारा मजबूत करना ही मंच का उद्देश्य है, सभी धर्मों का सम्मान करते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता को और सशक्त बनाया जाएगा। हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजवान अंसारी ने कहा कि अधिक से अधिक सामाजिक कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि हर जरूरतमंद को समय पर मदद और इलाज मिल सके और किसी की जान दवा के अभाव में न जाए। कार्यक्रम में महिला संयोजिका शहनाज़ अफजाल ने मुस्लिम महिलाओं से समाज के हर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर सदारे आलम, मोहम्मद आमिर, मिर्जा रविश अंसारी, नसीम सलमानी, शाहिद, साजिद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।2
- हरिद्वार में तमाम सख्ती के बावजूद शराब की तस्करी रुक नहीं रही है।शराब पकड़ने में जुटे जनसेवी संगठनों ने आज अब से थोड़ी देर पहले चंडीघाट पर फिर शराब से लदी एक स्कूटी को पकड़ लिया।स्कूटी में दो बैग और डिक्की में शराब भरी हुई थी। संदेह होने पर जब स्कूटी को रोका गया तो युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। यूकेडी और विभिन्न संगठन निरंतर शराब के अवैध धंधे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं और अबतक ऐसे कई तस्करों को पुलिस को सोंप चुके हैं।उधर एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया की नशे के तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अबतक ऐसे करीब 15 लोगों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया है जबकि कुछ को जिला बदर भी किया गया है। एसपी सिटी ने कहा कि तीर्थ की मर्यादा किसी को भंग नहीं करने दी जाएगी पुलिस निरंतर ऐसे लोगों पर कार्रवाई अमल में ला रही है।1
- X हैंडल के जरिए DM उमेश चंद मिश्रा की बड़ी पहल 🔴 मुज़फ्फरनगर | बड़ी खबर कड़ाके की ठंड के बीच जिलाधिकारी उमेश चंद मिश्रा ने X (ट्विटर) के माध्यम से आमजन से अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी प्रशासनिक इकाई या कंट्रोल रूम (0131-2436918, 9412210080) पर सूचना दें। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को रेन बसेरों तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। DM के निर्देश पर जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड के रेन बसेरों का निरीक्षण कर खुले में रह रहे लोगों को वहां शिफ्ट कराया गया, ताकि उन्हें शीतलहर से बचाया जा सके।1
- मुजफ्फरनगर सर्विलांस सेल मुजफ्फरनगर ने लोगों के गुम हुए 171 मोबाइल अलग-अलग राज्यों से बरामद कर लोगों को किया वापस1