विराटनगर :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागावास चौरासी में नशा मुक्ति व बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली, नशा मुक्ति का समाज के लिए शपथ ली ,कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़ ने नशे के दुष्प्रभावों विशेष भावों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि नशा शरीर के लिए बेहद हानिकारक है, यह दीमक की तरह शरीर को भीतर से खोखला कर देता है, इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों हो सकती है, उन्होंने कहा कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए, विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम का आयोजन किया गया, इस दौरान ग्रामीण, शिक्षकों, कर्मचारियों और 190 से अधिक विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की शपथ ली, मुकेश प्रजापत ने कहा कि आगामी माहों में आयोजित कर बाल विवाह रोकथाम की जन जागरूकता किया जाएगा, राजकीय बालिका उच्च बालिका प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम में साफ सफाई व वृक्षारोपण कि देखभाल का भी संकल्प लिया, साधुराम मीणा ने बताया कि अगर घर-घर जाकर मां के नाम एक पौधारोपण करें तो आने वाले पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण उपहार स्वरूप मिलेगा , इससे समाज में सकारात्मक चेतना का भी संचार होता है, ग्रामीण,स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शप,इस दौरान प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार कक्कड़, सुमन जाट, दिवाकर वर्मा व्याख्याता, मुकेश कुमार शर्मा ,गणेशचन्द्र सैनी ,गजानंद योगी व.अध्यापक, कमलेश कुमार यादव, सीताराम जाट , सुनिता कानव अध्यापक, चन्द्र प्रकाश कुदालिया,कैलाश कांसोटिया पंचायत शिक्षक, जितेंद्र खोरवाल U.D.C.,ग्रामीण साधुराम मीणा, मुकेश प्रजापत, जयराम वर्मा,विद्यालय स्टाफ राजीव वर्मा,शांति लाल शर्मा ,हेमंत कुमार मीणा,सुनीता कुमारी यादव,शायर देवी,सुनीता मीणा आंगनवाड़ी सहायिका आदि लोग उपस्थित थे
विराटनगर :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागावास चौरासी में नशा मुक्ति व बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली, नशा मुक्ति का समाज के लिए शपथ ली ,कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़ ने नशे के दुष्प्रभावों विशेष भावों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि नशा शरीर के लिए बेहद हानिकारक है, यह दीमक की तरह शरीर को भीतर से खोखला कर देता है, इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों हो सकती है, उन्होंने कहा कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए, विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम का आयोजन किया गया, इस दौरान ग्रामीण, शिक्षकों, कर्मचारियों और 190 से अधिक विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की शपथ ली, मुकेश प्रजापत ने कहा कि आगामी माहों में आयोजित कर बाल विवाह रोकथाम की जन जागरूकता किया जाएगा, राजकीय बालिका उच्च बालिका प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम में साफ सफाई व वृक्षारोपण कि देखभाल का भी संकल्प लिया, साधुराम मीणा ने बताया कि अगर घर-घर जाकर मां के नाम एक पौधारोपण करें तो आने वाले पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण उपहार स्वरूप मिलेगा , इससे समाज में सकारात्मक चेतना का भी संचार होता है, ग्रामीण,स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शप,इस दौरान प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार कक्कड़, सुमन जाट, दिवाकर वर्मा व्याख्याता, मुकेश कुमार शर्मा ,गणेशचन्द्र सैनी ,गजानंद योगी व.अध्यापक, कमलेश कुमार यादव, सीताराम जाट , सुनिता कानव अध्यापक, चन्द्र प्रकाश कुदालिया,कैलाश कांसोटिया पंचायत शिक्षक, जितेंद्र खोरवाल U.D.C.,ग्रामीण साधुराम मीणा, मुकेश प्रजापत, जयराम वर्मा,विद्यालय स्टाफ राजीव वर्मा,शांति लाल शर्मा ,हेमंत कुमार मीणा,सुनीता कुमारी यादव,शायर देवी,सुनीता मीणा आंगनवाड़ी सहायिका आदि लोग उपस्थित थे
- BLBabul lal MeenaAmber, Jaipurविधालय कि। बजाय आप गांव वालों सपत दिलानी चाहिए जी बच्चे छोटे बच्चों में से हैं जी कारगर जाते गांव वालों को बताना चाहिए नशा मुक्ति के छोड़ो और बच्चों को पढ़ाओon 30 September
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 5 November
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSJaipur, Rajasthan🙏on 29 September
- MJMithleshkr JatavMadanpur, Aurangabad🙏on 29 September
- गैस एजेंसी वालों की लापरवाही जान मान कीप वॉशर कमी गैस सिलेंडर भरवाने से पहले देखें1
- best mobile chip leval repairing course in jaipur Rajasthan contact 9982055449 #mobilerepairingcourseinjaipur3
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- Post by Osho rajneesh1
- दौसा में राष्ट्रीय कवि चौपाल की 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ विशाल आयोजन* “डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी और डॉ. अशोक खेड़ला को मिला चौपाल महारत्न सम्मान” कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस और हास्य रस की रचनाओं से लूटी वाहवाही दौसा। राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के तत्वावधान में 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन अपेक्स महाविद्यालय, लालसोट रोड, दौसा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल टेलर ने की। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद बैरवा संयुक्त परिवहन आयुक्त जयपुर, एडवोकेट रमेश चन्द सैनी निदेशक अपेक्स महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों द्वारा वीणापाणी माँ शारदे के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन डॉ. बृजमोहन मीणा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यातिथि सुशील शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कवि चौपाल संस्था द्वारा साहित्य के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में गोपाल टेलर ने साहित्य की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय कवि चौपाल के अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं संस्था के सलाहकार तथा प्रख्यात मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में “चौपाल महारत्न सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी में शिवचरण भंडाना ने “लक्ष्मी का मन चंचल है…”, रामबाबू ज्योति ने “नाम परीक्षा का सुनते ही…”, तेजप्रकाश तेजस्वी ने “मैं ही किश्ती मैं ही किनारा था…”, प्रजापति कवि दिनेश तूफानी ने “मुझको प्रिय वह बृजभान किशोरी” छंद, बुद्धिप्रकाश महावर ने श्रृंगार रस की कविता सुनाई....., सुनीता वर्मा ने “जीवन पर अधिकार सभी का…”, पेंटर सूरज सिंह महावर ने “हाँ वो बहन है मेरी…”, केदार प्रसाद आभानेरी ने “लक्ष्य ध्यान रखे मनोयोग से…” तथा पंडित कैलाश दुबे ने “बना लो गीता जीवन गीत…” , अनोखी सरगम ने “तू मेरे दिल में रहता है…”, राजेन्द्र कुमार बैरवा ने “तेरा काजल मुझे पागल…”, प्रेरणापुंज अशोक कुवाल ने तनाव मुक्त जीवन पर रचना सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में महेश पारीक, सरदार सिंह गुर्जर, अनिल कुमार सैनी, नरेन्द्र कुमार भंडारी, गजेन्द्र शर्मा, विनोद गौड़, रामकरण मीना थुमडी, संदीप छीपा सहित अन्य कवियों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत कविताएँ सामाजिक, राष्ट्रीय, हास्य-व्यंग्य एवं शृंगार रस से ओत-प्रोत रही, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। सभागार देर तक तालियों की गूंज से गूंजता रहा और साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था महासचिव कवि कैलाश सुमा द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी ने पधारे हुए अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।2
- रफ़्तार की रेस को तैयार#बाइकर्स #2025#Bike Racing#Control Sound#super Bike VS Super#Best Motorcycle Racing#2025#Hailwood#DragRace#Alwar Road Viratnagar 248 A#Virtnagar News#Kotputli-Behror News#Janta Seva News-84#Janta Seva 84#1
- नगरकोट माता रानी का विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़#बागावास चौरासी#viratnagar#1
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan contact 📞9982055449@Hkitjaipur #Hkitjaipur1