Ankit Patel peepra सागर दिनांक 29.09.2025 33 मध्यप्रदेश एनसीसी बटा0 सागर के अंतर्गत संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर भाग 183 में आज माननीय डाॅ0 लता वानखेड़े, सासंद लोकसभा क्षेत्र सागर का आगमन हुआ, इस दौरान उन्हें एनसीसी के सीनियन डीविजन बालिका वर्ग के एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्ड आफ आॅनर प्रदान किया गया एवं उन्हें केम्प में संचालित प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी कर्नल आर0एस0 राजीव, सेना मेडल केम्प कमांडेण्ट के द्वारा प्रदान की गई उन्होने बतलाया कि इस केम्प में मध्यप्रदेश 15 शहरों के आईटीआई संस्थानों से सीनियर डीवीजन एनसीसी कैडेट के अतिरिक्त सागर से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 02, एमआरपीएस स्कूल सागर के कुल 491 एनसीसी कैडेट सम्मिलित हो रहे है जिन्हें मैप रीडिंग, एफसीबीसी, फायरिंग, आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सासंद महोदया द्वारा अपने संबोधन में कहा कि मैन समझती और एनसीसी अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की पाठशाला है, इसी अनुशासन को अपने जीवन में समाहित करती हॅू मुझे इस केम्प में आकर और यहां का अनुशासन देखकर अति प्रशंसा हुई है, एनसीसी के कैडेट जहां भी जाते है उनका व्यक्तित्व अलग ही दिखता है, खासतौर पर ह.मारी बेटियां जो एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करके जायेगी अपने साहस और व्यक्तित्व को निखारकर यहां से जायेगी यह केम्प नहीं है यह व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला यहां पर संचालित हो रही है। मुझे बालिका एनसीसी कैडेट ने जो गार्ड आफ आॅनर दिया है, उनके उत्साह और अनुशासन को देखकर मै अचंभित हूॅ नारिशक्ति आज अबला नहीं है वो भी हर एक विधा में पारंगित होकर सभी के साथ कदमों से कदम मिला कर चल रही है। मै भी राजनीति की कठिन राह से होकर यहां तक आई हूॅ मैने ग्राम पंच से लेकर लोकसभी सांसद का ये सफरतय किया है। अतः मै आपसे कहती हुॅ आपने आप को सषक्त बनाईये अपने आप को तरासिये आपने आत्मविश्वास को बढ़ाईये और ये सब कार्य वर्तमान में एनसीसी बड़ी ही खूबी से कर रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसको हम हासिल नहीं कर सकते केवल संकल्प शक्ति , समर्पण और सक्रियता आपके अंदर होना चाहिय। देश की सेवा करना केवल हमारे आर्मी के जवानों की ही जिम्मेदारी नहीं है, हम भी किसी न किसी भी माध्यम से जुड़कर देशसेवा कर सकते है। माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा देश की सीमाआंे को सषक्त और सुरक्षित किया है। हमारे जीवन का एक निष्चित लक्ष्य होना चाहिए एनसीसी से प्रशिक्षण प्राप्त करती हुई आपनी बेटा, बेटियों देखकर मुझे हर्ष होता है कि आज हम अपनी युवा पीड़ी को हर क्षेत्र मंे परीपूर्ण बना रही है। तदपरांत माननीय सांसद महोदया द्वारा सार्जेट प्रशांत प्रजापति, कैडेट अमन सिह कुशवाहा, कैडेट वैष्णवी कंनोजिया, कैडेट अप्सा खान को उनके सराहनीय कार्यो हेतु मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप सागर, कर्नल आर0एस0 राजीव, सेना मेडल कमान अधिकारी मध्यप्रदेश बटालियन सागर, समस्त सह एनसीसी अधिकारी, पी आई स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
Ankit Patel peepra सागर दिनांक 29.09.2025 33 मध्यप्रदेश एनसीसी बटा0 सागर के अंतर्गत संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर भाग 183 में आज माननीय डाॅ0 लता वानखेड़े, सासंद लोकसभा क्षेत्र सागर का आगमन हुआ, इस दौरान उन्हें एनसीसी के सीनियन डीविजन बालिका वर्ग के एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्ड आफ आॅनर प्रदान किया गया एवं उन्हें केम्प में संचालित प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी कर्नल आर0एस0 राजीव, सेना मेडल केम्प कमांडेण्ट के द्वारा प्रदान की गई उन्होने बतलाया कि इस केम्प में मध्यप्रदेश 15 शहरों के आईटीआई संस्थानों से सीनियर डीवीजन एनसीसी कैडेट के अतिरिक्त सागर से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 02, एमआरपीएस स्कूल सागर के कुल 491 एनसीसी कैडेट सम्मिलित हो रहे है जिन्हें मैप रीडिंग, एफसीबीसी, फायरिंग, आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सासंद महोदया द्वारा अपने संबोधन में कहा कि मैन समझती और एनसीसी अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की पाठशाला है, इसी अनुशासन को अपने जीवन में समाहित करती हॅू मुझे इस केम्प में आकर और यहां का अनुशासन देखकर अति प्रशंसा हुई है, एनसीसी के कैडेट जहां भी जाते है उनका व्यक्तित्व अलग ही दिखता है, खासतौर पर ह.मारी बेटियां जो एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करके जायेगी अपने साहस और व्यक्तित्व को निखारकर यहां से जायेगी यह केम्प नहीं है यह व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला यहां पर संचालित हो रही है। मुझे बालिका एनसीसी कैडेट ने जो गार्ड आफ आॅनर दिया है, उनके उत्साह और अनुशासन को देखकर मै अचंभित हूॅ
नारिशक्ति आज अबला नहीं है वो भी हर एक विधा में पारंगित होकर सभी के साथ कदमों से कदम मिला कर चल रही है। मै भी राजनीति की कठिन राह से होकर यहां तक आई हूॅ मैने ग्राम पंच से लेकर लोकसभी सांसद का ये सफरतय किया है। अतः मै आपसे कहती हुॅ आपने आप को सषक्त बनाईये अपने आप को तरासिये आपने आत्मविश्वास को बढ़ाईये और ये सब कार्य वर्तमान में एनसीसी बड़ी ही खूबी से कर रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसको हम हासिल नहीं कर सकते केवल संकल्प शक्ति , समर्पण और सक्रियता आपके अंदर होना चाहिय। देश की सेवा करना केवल हमारे आर्मी के जवानों की ही जिम्मेदारी नहीं है, हम भी किसी न किसी भी माध्यम से जुड़कर देशसेवा कर सकते है। माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा देश की सीमाआंे को सषक्त और सुरक्षित किया है। हमारे जीवन का एक निष्चित लक्ष्य होना चाहिए एनसीसी से प्रशिक्षण प्राप्त करती हुई आपनी बेटा, बेटियों देखकर मुझे हर्ष होता है कि आज हम अपनी युवा पीड़ी को हर क्षेत्र मंे परीपूर्ण बना रही है। तदपरांत माननीय सांसद महोदया द्वारा सार्जेट प्रशांत प्रजापति, कैडेट अमन सिह कुशवाहा, कैडेट वैष्णवी कंनोजिया, कैडेट अप्सा खान को उनके सराहनीय कार्यो हेतु मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप सागर, कर्नल आर0एस0 राजीव, सेना मेडल कमान अधिकारी मध्यप्रदेश बटालियन सागर, समस्त सह एनसीसी अधिकारी, पी आई स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
- बीना नेशनल लोक अदालत में 603 प्रकरणों का निराकरण, कई सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी ने साथ रहने की ली शपथ @highlight1
- Lo ban gaya Hindu rashtra Virendra Shastri ladkiyon ki kar raha tha Sharif1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- “नेता उड़ते हैं जहाज में, बच्चे बैठते हैं जर्जर स्कूल में!”1
- https://youtu.be/tnI9hVuYPRY?si=5tDLwbkkgDp4o0yU Gadarwara कौड़ियां में चल रही भूख हड़ताल की कहानी, किसानों, सुनीता पटेल, डॉक्टर एवं SDO की जुबानी1
- करणी सेना द्वारा हरदा में सफल आयोजन के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही रायसेन जिला के पदाधिकारी से चर्चा हुई।।।1
- मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान .... दुर्भाग्य यहां के जन प्रतिनिधियों के कारण जनता का इस प्रकार हैं क्या1
- “जहां किताबें मुफ्त मिलती हैं, वहां भविष्य बनता है ! दमोह की ये तस्वीर दिल छू लेगी ❤️”1
- गंजबासौदा नटेरन थाना अंतर्गत एक ज्ञान ज्योति मंदिर स्कूल की बस बंगला चौराहे के करीब नदी में जा गिरी छात्र भ्रमण के लिए भोपाल जा रहे थे3