Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोसीकला में अंतर राज्य मोटरसाइकिल चोर के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
Lokesh Patrkar
कोसीकला में अंतर राज्य मोटरसाइकिल चोर के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
More news from Chhata and nearby areas
- Ultra Watch ⌚💥 Unboxing || Nitinsoni-ns1 || Address:- Old gt road Chhata 📍 (mathura 🌸)1
- छाता तहसील सभागार हॉल में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस1
- आज के दिनांक 05/01/2025 की दिव्य मनमोहक मंगला आरती दर्शन श्री राधारानी जी बरसाना 🪷🦚 नित्य बृज दर्शन के लिये हमारे पेज से जुड़ें 😊 Follow for more updates & Daily Darshan meripyari_radharani thakur_sagar_singh_00021
- मिट्टी खनन माफिया का आतंक दिनदहाड़े करते अवैध मिट्टी का खनन खनन अधिकारी एवं उच्च अधिकारी बने हुए हैं मुख दर्शन मथुरा से ब्यूरो अरुण कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट थाना प्रभारी महोदय से खनन रोकने के प्रति बात करते हुए पत्रकार से थाना प्रभारी महोदय मगोर्रा ने कहा कि हम 1 घंटे में दिख रहे हैं और जबकि थाना प्रभारी मगोर्रा की गाड़ी 3 घंटा बाद भी नहीं पहुंची पत्रकार की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महोदय ने पत्रकार के फोन को किया नजरअंदाज अगर पत्रकार के साथ कोई भी वारदात होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा शासन या प्रशासन पत्रकार का कार्य है जनता की आवाज को जनहित तक पहुंचाना अब देखना यह है खनन माफिया एवं भूमाफियाओं के खिलाफ शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है ग्राम पंचायत रसूलपुर में चल रहा है अवैध मिट्टी का खनन और आपको बता दें कि खनन दिनदहाड़े मथुरा भरतपुर रोड रसूलपुर जिओ पंप के बिल्कुल ठीक सामने चल रहा है आई आपको बता दे की ग्राम पंचायत रसूलपुर मथुरा भरतपुर रोड पर खनन माफियाओं की ट्रैक्टर और ट्रॉलीलियां की स्पीड में भागते हुए अचानक से ब्रेक देकर ट्रॉली को कर देते हैं खाली दिनदहाड़े हो रहा है मिट्टी का आवागमन प्रशासन का नहीं है कोई भी ध्यान4
- मथुरा गोवर्धन खबर गोवर्धन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर से है जहां सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का एक ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई आई आपको बताते चलें बौहरे जी की चौपाल ग्राम पंचायत रसूलपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखा गया और जिसमें 75 बच्चों से लेकर लगभग 80 बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पेपर किया जिसमें ग्राम पंचायत रसूलपुर में आने वाले गांव के बच्चे छपरा गोपालपुर और रसूलपुर के बच्चे भी मौजूद रहे और आपको बता दें जिसमें पेपर का समय लगभग 12:15 से और 1:20 तक का समय रखा गया सभी बच्चों ने कुशलता पूर्वक पी पर किया गया जिसमें बच्चों की खुशी को देखते हुए बच्चों ने बच्चों तक पैगाम पहुंचा है हम अपने भविष्य के लिए मेहनत कर रहे हैं और कभी भी अपने मां-बाप के सम्मान पर हम ठेस नहीं आने देंगे और सभी ने बच्चों के साथ एवं सभी बच्चों ने पेपर प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इन गांवों के बच्चों ने भाग लिया जिस प्रतियोगिता का नाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता माना जाता है और इस प्रतियोगिता के प्रति चलते हुए आगे की नॉलेज के लिए बच्चे मेहनत करते रहेंगे और हमेशा अपने मन-बापो का साथ देते रहे जिसमें अध्यापक मौजूद रविंद्र सिंह कुंतल कुसुम शर्मा के द्वारा कुशलता पूर्वक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पेपर कराया गया4
- 14 वें रविवार बाबा कढेरा विद्यालय के द्वारा चलाया सफाई अभियान बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के सौजन्य से पिछले रविवार की भांति आज रविवार, दिनांक 05 जनवरी को गिर्राज परिक्रमा मार्ग की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान किया गया, आज के सफाई अभियान की शुरुवात विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, बीरपाल प्रधान, डॉ अशोक, भोला पंडित, हरिओम सिंह के द्वारा किया गया I आज दिनांक 05 जनवरी को 48 लोगों के साथ 31 झाड़ू लेकर खम्बा नंबर 475 से खम्बा नंबर 530 तक परिक्रमा मार्ग में सफाई की गई । एक बार फिर चौदहवाँ रविवार को विद्यालय परिवार ने सफाई अभियान जारी रखा और यह संकल्प विद्यालय परिवार के द्वारा लिया गया है कि हर रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान निरंतर चलता रहता है I सफाई अभियान रविवार 06 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया, आज सफाई अभियान का चौदहवाँ रविवार था, कड़ाके की ठण्ड के वावजूद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, वहां परिक्रमर्थियों में भी बहुत उत्साह दिखाई दिया और सफाई अभियान की बहुत प्रशंसा की गई I विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह ने बताया कि ने कहा कि गिर्राज की तलहटी गोवर्धन में मुख्यतः स्वच्छता की बहुत समस्याएं रहती है परिक्रमार्थियों की भीड़ होने के कारण जगह – जगह परिक्रमा मार्ग में गन्दगी फैली रहती है जिसको दूर करने का एक प्रयास बाबा कढेरा सिंह विद्यालय परिवार के द्वारा संकल्प लिया गया I आज के इस सफाई अभियान कार्यक्रम में चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, डॉ. अशोक, बीरपाल प्रधान, विद्यालय कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह, हितेश चौधरी, मुकेश राघव, केदार भगत जी, हरिओम सिंह, पन्ना प्रधान, पंकज चौधरी, विकास चौधरी, रनवीर सिंह, ओमप्रकाश, कान्हा चौधरी, उधम, बिजेंद्र पहलवान, बेदप्रकाश, महेश, भोला पंडित, ऋषि पंडित, जगदीश, दाऊ जी पंडित, बच्चू, हाकिम चौधरी, आदि ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया ।1
- #trending 💪🦅🥰🇸🇦1