अपना दल एस पार्टी बांदा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न बांदा अपना दल एस पार्टी बांदा की मासिक बैठक आज पार्टी कार्यालय (तिंदवारी रोड मंडी समिति के पास) में जिलाध्यक्ष कृष्णेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप आर बी सिंह पटेल राष्ट्रीय महासिचव अपना दल एस मौजूद रहे, इस बैठक का संचालन अजय सिंह पटेल जिला महासिचव, ने किया बैठक में सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोग अपने अपने घरों में पार्टी झंडा महापुरुषों के चित्र लगाए और इस बैठक में संगठन विस्तार सदस्यता अभियान,अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से वृहद रूप से चर्चा की गई व सभी विधानसभाओ में प्रभारी प्रदेश कार्यालय से नियुक्त किए जायेगे,जो माह में 8 दिन विधानसभाओं प्रवास करके संगठन का विस्तार करेंगे,बैठक में कुबेर सिंह पटेल प्रदेश महासचिव सहकारिता मंच, दिनेश सिंह पटेल प्रदेश सचिव विधि मंच, रामनारायण प्रजापति सदर विधानसभा अध्यक्ष बांदा कौशलेंद्र साहू विधानसभा अध्यक्ष नरैनी, उमा पटेल,सत्यपाल निषाद जिला महासिचव,अरुण कुमार पटेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बबेरू मिथुन प्रजापति,शिवऔतार पटेल, रविभूषण बाजपेई,अवधेश कुमार पटेल,ओमप्रकाश पटेल कोषाध्यक्ष, कृष्णपाल सिंह,लक्ष्मण सोनकर, पंकज वर्मा महिपत सिंह रोहित सिंह पटेल सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे संवाददाता सुनील यादव
अपना दल एस पार्टी बांदा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न बांदा अपना दल एस पार्टी बांदा की मासिक बैठक आज पार्टी कार्यालय (तिंदवारी रोड मंडी समिति के पास) में जिलाध्यक्ष कृष्णेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप आर बी सिंह पटेल राष्ट्रीय महासिचव अपना दल एस मौजूद रहे, इस बैठक का संचालन अजय सिंह पटेल जिला महासिचव, ने किया बैठक में सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोग अपने अपने घरों में पार्टी झंडा महापुरुषों के चित्र लगाए और इस बैठक में संगठन विस्तार सदस्यता अभियान,अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से वृहद रूप से चर्चा की गई व सभी विधानसभाओ में प्रभारी प्रदेश कार्यालय से नियुक्त किए जायेगे,जो माह में 8 दिन विधानसभाओं प्रवास करके संगठन का विस्तार करेंगे,बैठक में कुबेर सिंह पटेल प्रदेश महासचिव सहकारिता मंच, दिनेश सिंह पटेल प्रदेश सचिव विधि मंच, रामनारायण प्रजापति सदर विधानसभा अध्यक्ष बांदा कौशलेंद्र साहू विधानसभा अध्यक्ष नरैनी, उमा पटेल,सत्यपाल निषाद जिला महासिचव,अरुण कुमार पटेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बबेरू मिथुन प्रजापति,शिवऔतार पटेल, रविभूषण बाजपेई,अवधेश कुमार पटेल,ओमप्रकाश पटेल कोषाध्यक्ष, कृष्णपाल सिंह,लक्ष्मण सोनकर, पंकज वर्मा महिपत सिंह रोहित सिंह पटेल सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे संवाददाता सुनील यादव
- Post by Dinesh Kumar1
- Hardoi1
- फिर से सुपरस्टार गोल्डी शास्त्री जिला हरदोई में मचा दी धूम न्यू भजन#Goldy Shastri Mainpuri1
- अटल चौराहा हरदोई ✨❣️1
- सुपरहिट धमाकेदार न्यू भजन ✓ कथास्थल ग्राम न्योरादेव हरदोई ✓ सरस कथावाचक पंडित अनुराग जी महाराज1
- *हरदोई न्यूज़: 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ भागी: थाने पहुंच गया पति सुनाई अपनी कहानी*1
- Hardoi Ka Londa is live1
- Akhilesh Yadavहरदोई के साड़ भी कमाल के है🔥1
- Sachin Hardoi is live!1