बहुजन सामज को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने में लगा डान बहुजन समाज को रोजगारपरक शिक्षा की ओर रुख करना होगा रोजगारपरक शिक्षा ही बहुजन समाज को सशक्त बना सकता है प्रायागराज। तमाम गरीब, असहाय परिवार के बच्चे जो आईएएस, पीसीएस या शिक्षा के अन्य किसी भी क्षेत्र में तैयारी करना चाहते है तो उन लोगों के लिये डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने एक यूट्यूब व्हाट्सएप के द्वारा फ्री क्लास की स्थापना का जिक्र शहर पश्चिमी की सबसे बड़ी ग्रामसभा बमरौली उपरहार में एक बैठक के दौरान कही। रामबृज का सपना है कि प्रदेश का हर युवा पढ़े और अधिकारी बने। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए युवाओ को फ्री क्लास और प्रशिक्षण देकर उनकी समस्या को सुलझाया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि बहुजन समाज को सशक्त बनाने के लिए शैक्षिक रूप से सुदृढ़ करना बहुजन समाज के सेवारत अधिकारियों, कर्मचारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। शिक्षा मनुष्य की आन्तरिक बृद्धि और विकास की कभी न समाप्त होने वाली एक ऐसी प्राक्रिया है जो मानवता का मानवीयकरण करके जीवन को सांस्कृतिक, सुसभ्य और उन्नत बनाती है। शिक्षा और औपचारिक व अनौपचारिक रूप से सामाजिक, व्यक्तिगत व सामूहिक उन्नति के लिये नितान्त आवश्यक है। शिक्षा के माध्यम से ही मनुष्य में विवेक, सोच, समस्याओं के निराकरण की क्षमता, रचनात्मकता , बुद्धिमत्ता व सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। जिससे संवेदनाओं, क्षमताओं, आदर्शमूल्यों व विचारधाराओं तथा अपना जीवनयापन करने के लिए विशेष व्यवसाय के प्रति अभिरुचि विकसित होती है। शिक्षा से मानव की प्रदत्त प्रतिभा, योग्यता, संभावनाओं का विकास होता है जिससे समाज को लिखित एवं मुद्रित संस्कृति को समझने एवं उसके साथ सक्रिय संवाद स्थापित करने की योग्यता का विकास होता है। यह व्यक्ति की मौखिक अभिव्यक्ति एवं सूझबूझ को परिष्कृत करती है। शिक्षा आत्म निर्भरता, स्वायत्तता और अधिकार सम्पन्नता की भावना विकशित कर आत्मसंतोष, आत्मिक ऊर्जा और अपने अस्तित्व का एहसास कराती है। सशक्तिकरण एवं मानसिक स्थिति जो आंतरिक एवं वाह्य परिस्थितियों पर निर्भर है। इसके लिये निर्भरता आर्थिक आत्मनिर्भरता, निर्णय का अधिकार, इन सबके योग्य बनने के लिये उचित शिक्षा अनिवार्य शर्त है। बहुजन समाज को रोजगारपरक शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे हमारे समाज के हर एक व्यक्ति को रोजगार मिले और हमारा समाज आर्थिक रूप सशक्त बने। वर्तमान की मूलभूत जरूरत ये है कि समाज के हर एक व्यक्ति को रोजगारपरक शिक्षा मुहैया करायी जाय। जब शैक्षिक स्तर में वृद्धि होगी तो भविष्य में निश्चित ही समाज में प्रेम और स्नेह का भाव पुष्ट होगा जिससे समाज मे पारस्परिक प्रेम की भावना का विकास होगा तो लोग एक दूसरे की सहायता करने में हिचकिचायेगे नहीं।
बहुजन सामज को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने में लगा डान बहुजन समाज को रोजगारपरक शिक्षा की ओर रुख करना होगा रोजगारपरक शिक्षा ही बहुजन समाज को सशक्त बना सकता है प्रायागराज। तमाम गरीब, असहाय परिवार के बच्चे जो आईएएस, पीसीएस या शिक्षा के अन्य किसी भी क्षेत्र में तैयारी करना चाहते है तो उन लोगों के लिये डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने एक यूट्यूब व्हाट्सएप के द्वारा फ्री क्लास की स्थापना का जिक्र शहर पश्चिमी की सबसे बड़ी ग्रामसभा बमरौली उपरहार में एक बैठक के दौरान कही। रामबृज का सपना है कि प्रदेश का हर युवा पढ़े और अधिकारी बने। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए युवाओ को फ्री क्लास और प्रशिक्षण देकर उनकी समस्या को सुलझाया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि बहुजन समाज को सशक्त बनाने के लिए शैक्षिक रूप से सुदृढ़ करना बहुजन समाज के सेवारत अधिकारियों, कर्मचारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। शिक्षा मनुष्य की आन्तरिक बृद्धि और विकास की कभी न समाप्त होने वाली एक ऐसी प्राक्रिया है जो मानवता का मानवीयकरण करके जीवन को सांस्कृतिक, सुसभ्य और उन्नत बनाती है। शिक्षा और औपचारिक व अनौपचारिक रूप से सामाजिक, व्यक्तिगत व सामूहिक उन्नति के लिये नितान्त आवश्यक है। शिक्षा के माध्यम से ही मनुष्य में विवेक, सोच, समस्याओं के निराकरण की क्षमता, रचनात्मकता , बुद्धिमत्ता व सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। जिससे संवेदनाओं, क्षमताओं, आदर्शमूल्यों व विचारधाराओं तथा अपना जीवनयापन करने के लिए विशेष व्यवसाय के प्रति अभिरुचि विकसित होती है। शिक्षा से मानव की प्रदत्त प्रतिभा, योग्यता, संभावनाओं का विकास होता है जिससे समाज को लिखित एवं मुद्रित संस्कृति को समझने एवं उसके साथ सक्रिय संवाद स्थापित करने की योग्यता का विकास होता है। यह व्यक्ति की मौखिक अभिव्यक्ति एवं सूझबूझ को परिष्कृत करती है। शिक्षा आत्म निर्भरता, स्वायत्तता और अधिकार सम्पन्नता की भावना विकशित कर आत्मसंतोष, आत्मिक ऊर्जा और अपने अस्तित्व का एहसास कराती है। सशक्तिकरण एवं मानसिक स्थिति जो आंतरिक एवं वाह्य परिस्थितियों पर निर्भर है। इसके लिये निर्भरता आर्थिक आत्मनिर्भरता, निर्णय का अधिकार, इन सबके योग्य बनने के लिये उचित शिक्षा अनिवार्य शर्त है। बहुजन समाज को रोजगारपरक शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे हमारे समाज के हर एक व्यक्ति को रोजगार मिले और हमारा समाज आर्थिक रूप सशक्त बने। वर्तमान की मूलभूत जरूरत ये है कि समाज के हर एक व्यक्ति को रोजगारपरक शिक्षा मुहैया करायी जाय। जब शैक्षिक स्तर में वृद्धि होगी तो भविष्य में निश्चित ही समाज में प्रेम और स्नेह का भाव पुष्ट होगा जिससे समाज मे पारस्परिक प्रेम की भावना का विकास होगा तो लोग एक दूसरे की सहायता करने में हिचकिचायेगे नहीं।
- Post by Raju Yadav1
- शिवम अक्षयवट हास्पिटल ने नैनी गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन,लाभान्वित हुए सैंकडों लोग प्रयागराज नैनी गुरूद्धारा में शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जहां गुरूद्धारे में पीपुल्स वेलफेयर सोसायटी एंव शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने नैनी पीडीए कालोनी के गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवा वितरण का कैंप आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों के लिए शुगर एंव BMD की जांच की गई। शिवम अक्षयवट हास्पिटल की तरफ से हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के राय, डॉ प्रखर राय जनरल फिजीशिएन, डॉ सी. बी. उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ शिव कुमार यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ तोषी जैन एंव डॉ आन्नद पाण्डेय फीजियोथेरपिस्ट ने लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में हास्पिटल के फर्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, डिंपल, रिंकल, भूपेंद्र, सौरभ एंव वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे, जबकि सोसाइटी की सचिव डॉ नम्रता राय ने स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों आभार जताते हुए अपने समाजसेवा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सोसाइटी सदैव समाजसेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- 31 दिसंबर को मनाई जाएगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, #RamMandir #Ayodhya #JaiShreeRam #ayodhyarammandir #Ram #rammandirayodhya #ayodhyadham #AyodhyaRamTemple #viral #shorts #trending #bhagvavlogs #reel #newreel1
- मानिकपुर में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई कुंडा-प्रतापगढ़। अंतरराज्यीय ड्रग्स माफिया राजेश मिश्रा व उसके साथी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर मानिकपुर लाया गया। निशानदेही पर पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये की स्मैक, एमडी, गांजा व भांग बरामद की। दोनों अभियुक्तों को हथकड़ी लगाकर नगर की सड़कों पर घुमाया गया और फिर थाना लाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। #Manikpur #KundaPratapgarh #DrugMafia #PoliceAction #WarOnDrugs #BreakingNews1
- खुशबू निषाद भारत का गौरव है,जिसमें निषादराज गुह्य वंशज डॉ बीके कश्यप ने शुभकामनाएं देते हुए भव्य स्वागत किया1
- *स्वच्छता है एक नेक अभियान , आप भी दे अपना योगदान*। कोहरे की चादर ओढ़े , कड़कड़ाती ठंड में *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* द्वारा प्रतिमाह चलने वाले स्वच्छता अभियान दिनांक - 14.12.2025 को *कार्यक्रम अधिकारी - सुनील कुशवाहा* के नेतृत्व में अरैल घाट, सेल्फी प्वाईंट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने आम जनमानस, स्नानार्थियों तीर्थ पुरोहितों एवं नाविकों से जन-जागरूकता अपील करते हुए घाट को साफ़ सुथरा रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी,विनोद गुरानी, धीरज राजवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, शशिकांत पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, इंदु प्रकाश सिंह, प्रियांशु उपाध्याय, शिबू सिंह, उज्जवल यादव, आर्यन यादव, सौरभ यादव, सनी यादव, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।1
- किशनपुर अंबारी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, खिले चेहरे कौशांबी के किशनपुर अंबारी गांव में ठंड से राहत के लिए समाजसेवियों द्वारा रविवार दोपहर 2 बजे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। मुंबई से आए समाजसेवी मोहम्मद अमजद, अतुल योगी, जितेंद्र जायसवाल व गुलजारी ने मिलकर करीब 500 गरीबों को कंबल बांटे। गौरतलब है कि अमजद हर वर्ष ठंड में गरीबों के लिए कंबल वितरण करते हैं, पिछले साल भी करीब 300 कंबल बांटे गए थे। इस मानवीय पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। #Kaushambi #KishanpurAmbari #SarailAkeel #BlanketDistribution #KambalVitran #Seva #SamajSeva #Humanity #HelpingHands #SocialWork #PoorPeople #WinterRelief #ThandSeRahat #NeedHelp #UPNews #LocalNews #GramNews #DesiNews1
- शिवम अक्षयवट हास्पिटल ने नैनी गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन,लाभान्वित हुए सैंकडों लोग प्रयागराज नैनी गुरूद्धारा में शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जहां गुरूद्धारे में पीपुल्स वेलफेयर सोसायटी एंव शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने नैनी पीडीए कालोनी के गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवा वितरण का कैंप आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों के लिए शुगर एंव BMD की जांच की गई। शिवम अक्षयवट हास्पिटल की तरफ से हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के राय, डॉ प्रखर राय जनरल फिजीशिएन, डॉ सी. बी. उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ शिव कुमार यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ तोषी जैन एंव डॉ आन्नद पाण्डेय फीजियोथेरपिस्ट ने लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में हास्पिटल के फर्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, डिंपल, रिंकल, भूपेंद्र, सौरभ एंव वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे, जबकि सोसाइटी की सचिव डॉ नम्रता राय ने स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों आभार जताते हुए अपने समाजसेवा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सोसाइटी सदैव समाजसेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1