*सीएमओ द्वारा टाण्डा के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण* अम्बेडकरनगर। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र टांडा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां सामने आईं जिन पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और जिम्मेदारों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीएमओ सबसे पहले नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कश्मिरिया पहुंचे। यहां कुल 26 मरीजों का इलाज किया गया था, जिनमें 16 महिला मरीज थीं। 30 वर्ष से अधिक आयु के 15 मरीजों की एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग होनी थी, लेकिन प्रगति बेहद धीमी पाई गई। इस पर सीएमओ ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि स्क्रीनिंग कार्य में सुधार नहीं हुआ तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ओपीडी और पैथोलॉजी सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए। नेहरू नगर आयुष्मान आरोग्य मंदिर इसके बाद सीएमओ ने नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेहरू नगर का निरीक्षण किया। यहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान कुल 29 मरीजों का इलाज हुआ, जिनमें 17 महिलाएं थीं। हालांकि, दवा का स्टॉक ईडीएल मानक से कम पाया गया। इस पर सीएमओ ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि वे सीएमएसडी स्टोर से नियमानुसार मांग पत्र भेजकर आवश्यक औषधि तुरंत प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मरीजों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
*सीएमओ द्वारा टाण्डा के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण* अम्बेडकरनगर। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र टांडा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां सामने आईं जिन पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और जिम्मेदारों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीएमओ सबसे पहले नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कश्मिरिया पहुंचे। यहां कुल 26 मरीजों का इलाज किया गया था, जिनमें 16 महिला मरीज थीं। 30 वर्ष से अधिक आयु के 15 मरीजों की एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग होनी थी, लेकिन प्रगति बेहद धीमी पाई गई। इस पर सीएमओ ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि स्क्रीनिंग कार्य में सुधार नहीं हुआ तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ओपीडी और पैथोलॉजी सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए। नेहरू नगर आयुष्मान आरोग्य मंदिर इसके बाद सीएमओ ने नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेहरू नगर का निरीक्षण किया। यहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान कुल 29 मरीजों का इलाज हुआ, जिनमें 17 महिलाएं थीं। हालांकि, दवा का स्टॉक ईडीएल मानक से कम पाया गया। इस पर सीएमओ ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि वे सीएमएसडी स्टोर से नियमानुसार मांग पत्र भेजकर आवश्यक औषधि तुरंत प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मरीजों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
- 17 वर्षीय लड़की की बेरहमी से हत्या - प्रेमी पर बेवफाई का आरोप - फरार प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस #ambedkarnagar_news1
- हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है कहां गए अमित शाह Viral video by social मिडिया1
- एक धागा खींचा सारे चोर बाहर आ गए1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- राम अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में PTSC परीक्षा संपन्न, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम। रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर > #PTSC #RamAwadhChildrenAcademy #Haisar #Education #TalentSearch1
- Post by नीरज रेडिमेड सेंटर सूरत साड़ी फैशन1
- आकाशवाणी 21. 12 .2025 ई 0 !! शादी को टूटने से बचाए!! यदि आपको ऐसा लगता है कि अब एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया है। पति-पत्नी में झगड़े बढ़ रहे हैं, घर में झगड़ा ज्यादा हो रहा है ,गृह क्लेस बढ़ रहा है । गृह क्लेश के कारण सुखचैन छिन गया है तो कुछ दिन, कुछ महीनो के लिए दूर हो जाइए और विचार कीजिए :- 1:- क्या आपने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए शादी की थी । 2:- अगर आप दोनों का तलाक हो गया तो इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा की सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। लोग ताने मार मार कर आपका जीना मुश्किल कर देंगे । 3:- इस समय आप दोनों जीवनसाथी को एक दूसरे में कमियां दिखाई पड़ रही है। तलाक के बाद इससे 100 गुना ( सौ गुना) ज्यादा कमी वाला मिलेगा । 4:- लड़कों को तो दूसरी शादी होना ही मुश्किल है। तलाक वाली लड़कियों की दूसरी शादी में से दो शादियां भी सफल नहीं हुई है । 5:- आप दोनों के जितने रिश्तेदार ,आपको भड़का रहे हैं, तलाक के बाद कोई नहीं दिखाई देगा । सभी आप लोगों से दूरी बना लेंगे । 6:- जब कुछ दिन तक आप दोनों पति-पत्नी अलग रहेंगे तो एक दूसरे की अच्छाइयां याद आएंगे ," बस बोल चाल बंद मत करना ", वरना लोग दीवार खड़ी कर देंगे ! शांत चित होकर सोचे । शादी खेल नहीं है । बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ता है ,और एडजस्ट कीजिए।, समन्वय बनाइए। अहंकार और ईगो को दूर रखिए।1
- प्यार करने का अंजाम1