मासूम की चीख से दहला डुमरी, दरिंदों ने जंगल में बनाया हवस का शिकार डुमरी: एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।डुमरी थाना क्षेत्र के एक सुदूरवर्ती गांव में शनिवार की रात पांच दरिंदों ने 12 वर्षीय आदिम जनजाति की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता शनिवार रात को बगल के गांव से सरस्वती पूजा का विसर्जन देखकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे पांच युवकों ने उसे सुनसान रास्ते से जबरन पकड़ लिया और घसीटते हुए पास के जंगल में ले गए।आरोपियों ने जंगली इलाके के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए बारी-बारी से करीब दो घंटे तक मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन घने जंगल और सुनसान इलाका होने के कारण उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंच सकी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को उसी हाल में छोड़कर फरार हो गए।पीड़िता किसी तरह कराहती हुई अपने घर पहुंची। मां के निधन के बाद वह अपने पिता के साथ रहती है। रात में पिता काम की थकान के कारण सो चुके थे, जिसके चलते उसने सुबह होने पर कांपती आवाज में अपने पिता को पूरी आपबीती सुनाई। ग्रामीणों की सूचना पर डुमरी थाना पुलिस तत्काल गांव पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। रविवार शाम करीब 5 बजे पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया।पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।
मासूम की चीख से दहला डुमरी, दरिंदों ने जंगल में बनाया हवस का शिकार डुमरी: एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।डुमरी थाना क्षेत्र के एक सुदूरवर्ती गांव में शनिवार की रात पांच दरिंदों ने 12 वर्षीय आदिम जनजाति की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता शनिवार रात को बगल के गांव से सरस्वती पूजा का विसर्जन देखकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे पांच युवकों ने उसे सुनसान रास्ते से जबरन पकड़ लिया और घसीटते हुए पास के जंगल में ले गए।आरोपियों ने जंगली इलाके के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए बारी-बारी से करीब दो घंटे तक मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन घने जंगल और सुनसान इलाका होने के कारण उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंच सकी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को उसी हाल में छोड़कर फरार हो गए।पीड़िता किसी तरह कराहती हुई अपने घर पहुंची। मां के निधन के बाद वह अपने पिता के साथ रहती है। रात में पिता काम की थकान के कारण सो चुके थे, जिसके चलते उसने सुबह होने पर कांपती आवाज में अपने पिता को पूरी आपबीती सुनाई। ग्रामीणों की सूचना पर डुमरी थाना पुलिस तत्काल गांव पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। रविवार शाम करीब 5 बजे पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया।पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।
- 60 वर्षीय बुजुर्ग विधवा महिला कि पत्थर से कुच कर हत्या। चैनपुर पुलिस कर रही जांच। चैनपुर गुमला झारखंड संवाददाता कुलदीप कुमार कि रिपोर्ट। चैनपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित ग्राम भठौली में 25 जनवरी रविवार शाम 7:30 बजे को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी पति स्वर्गीय बंधू रौतिया कि पत्थर से कुच कर हत्या कर दि गई है जीसकी जानकारी चैनपुर पुलिस को सुबह 26 जनवरी को 10 बजे मिली। वहीं हत्यारों का पता अभी तक नहीं चल पाया है और ना ही हत्या के कारणों का पता चल पाया है। बता दें कि शांति देवी कि हत्या भठौली गांव के बस्ती के बीच में हुई है पर गांव का एक भी व्यक्ति को हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं होना सवाल खड़ा करती है।साथ ही हत्या के 16 घंटे बाद पुलिस को हत्या कि जानकारी मिलना और एक भी अपराधी का पता नहीं चलना सवाल खड़ा करती है। हत्या किन कारणों से हुआ है हत्या में कितने लोग शामिल थे अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वहीं शक के आधार पे चैनपुर पुलिस ने गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और पुछ ताछ जारी है साथ ही आशंका जताई जा रही है हत्या का कारण डायन विसाही का भी हो सकता है। वहीं थाना प्रभारी अर्विंद कुमार नें कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा जाएगा।4
- चैनपुर थाना क्षेत्र के भठौली गांव में डायन बिसाही के शक में पत्थर से कुचकर 65 वर्षीय वृद्धा की हत्या, तीन को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस1
- गणतंत्र दिवस पर सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में संविधान निर्माता के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा नमन किया गया1
- झारखंड में ट्रेन से कटकर एक आदमी की मौत..खौफनाक मंजर.? #train #patari #railway #aadami #accident1
- Post by Niraj kumar Sahu1
- Post by Vikram toppo1
- Post by Rakesh Paswan1
- भारतीय नागरिक होने का परिचय देते यह दिखा दिया कि प्रत्येक भारतीयों का रोम रोम देश के प्रति समर्पण है। यह दृश्य तब देखने को मिला जब यात्रा के दौरान नेपाल बॉडर पार करते ही देशभक्ति का जज्वा सभी यात्रियों में था। और हाथ में तिरंगा झंडा ले भारत माता की जय और वन्देमातरम का जयघोष करते विडियो में नजर आ रहें है।1