Shuru
Apke Nagar Ki App…
Govardhan_Kushavaha
More news from Vidisha and nearby areas
- डीआईजी राजेश सिंह चंदेल दो दिवसीय पधारे जहां पर उन्होंने सोमवार को एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया वही आज विदिशा के पुलिस लाइन में, सैनिकों की परेड ली इस संबंध में हमने डीआईजी से चर्चा की2
- Post by Pratap Singh1
- Post by राजेश पाटीदार1
- आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई द्वारा कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अनुभाग आष्टा में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कियाl आरएएफ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई, जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से जिला सीहोर हेतु आवंटित है, ने जावर एवं आष्टा क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्रों, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं अपराध-संभावित स्थानों का निरीक्षण कर संपूर्ण क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कीl जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आरएएफ द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की दृष्टि से भी यह भ्रमण हुआ। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा की उपस्थिति में थाना आष्टा, थाना पार्वती एवं थाना जावर के बल के साथ आरएएफ कंपनी द्वारा आष्टा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहा, खत्री मार्केट, राम मंदिर, गंज चौराहा, सिकंदर बाज़ार, बड़ा बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए भ्रमण किया, जहां समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जावर क्षेत्र में भी आरएएफ कंपनी एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा थाना प्रभारी आष्टा — श्री गिरीश दुबे थाना प्रभारी पार्वती — श्री हरि सिंह परमार थाना प्रभारी जावर — श्रीमती नीता देयारवाल आरएएफ भोपाल इकाई एवं जिला पुलिस बल उपस्थित रहे।2
- उधारी के रुपए मांगने पर की थी हत्या, अब आजीवन रहेगा जेल में, फैसलाः वर्ष 2021 में हुई योगेश पटेल की हत्या के दोषी अतुल ठाकुर को सजा देवास, देवास कोतवाली थाना क्षेत्र में जनवरी 2021 में हुई हत्या के आरोपित को न्यायालय ने आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई, बुधवार दोपहर 12:00 बजे अपर जिला लोक अभियोजक अशोक चावला ने बताया कि 11 जनवरी 2021 की रात रुपए के लेनदेन को लेकर आरोपित अतुल ठाकुर निवासी कबीर नगर ने योगेश पटेल मामू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी मामू को चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था रुपए के लेनदेन में मध्यस्थ रहे कमलेश ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के कुछ ही घंटो में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था प्रकरण में 10 मार्च 2021 को चालान न्यायालय में पेश किया गया, गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपित लगातार जेल में बंद है प्रकरण में विचारण के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने आरोपित अतुल ठाकुर को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास एवं ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया है,1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- थोड़ी सावधानी अब बहुत जरूरी है1
- क्षैत्र के ग्राम थुरिया जागठा,तीन टप्पर, की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री की एसडीएम एवं पुलिस को की शिकायत कन्नौद क्षेत्र के ग्राम थुरिया,जागठा, तीन टप्पर, की महिलाओ ने शराबियों से परेशान होकर गांव की दुकानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री बंद करने के लिए मोर्चा खोल दिया है तीनो गांव की महिलाएं एक साथ कन्नौद एसडीएम कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंची, अधिकारियों को अवगत कराते हुए गांव में अवैध तरीके से डायरी के माध्यम से बिकने वाली शराब बंद करने की गुहार लगाई, मंगलवार दोपहर 1 बजे आवेदन में बताया कि ग्राम थुरिया, जागठा एवं तीन टप्पर तहसील कन्नौद मे डायरी द्वारा शराब बिक्री की जा रही है जिससे हम ग्राम की समस्त महिलाएं बहुत परेशान हैं ग्राम के लोग शराब पीकर गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं, इससे बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है हमारे आवेदन पत्र को स्वीकार करके उक्त दुकानों पर डायरी सिस्टम से जो अवैध शराब बिक्री हो रही है उसे रोका जाए, इस अवसर पर ग्राम जागठा सरपंच सोनाली वट्टी, गंगाबाई, किरण बाई,पांचीबाई, भूरी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी1