गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने जीता सीपीएल-6 का खिताब कप्तान नोमान शेख की नाबाद 71 रनों की तूफ़ानी पारी, मुख्य अतिथि “डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी“ ने विजेताओं को सौंपा ट्रॉफी व नकद पुरस्कार रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर छितही मैदान में आयोजित सीपीएल-6 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन शनिवार को हुआ, जिसमें गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुन्ना इलेवन को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुन्ना इलेवन ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम की तरफ से राजा पांडेय और महमूद ने तेज़तर्रार अर्धशतक लगाकर स्कोर को मज़बूती दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान नोमान शेख ने नाबाद 71 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को खिताब दिलाया। नोमान शेख को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया, वहीं मुन्ना इलेवन के आदित्य को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक एवं सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किए। डॉ. चतुर्वेदी ने विजेता टीम को 1 लाख 35 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 70 हजार रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने आयोजन समिति को 1 लाख रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की तथा भविष्य में स्टेडियम निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ावा देने के लिए खेलों को प्रोत्साहित करना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की भागीदारी से स्थानीय खिलाड़ियों को क्रिकेट की तकनीक और अनुशासन सीखने का बेहतर अवसर मिलेगा। विशिष्ट अतिथि बलिराम यादव ने छितही को जिले का क्रिकेट का ‘मक्का’ बताते हुए आयोजन मंडल के प्रयासों की सराहना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष अलीमुलकदर (ढिलढिल प्रधान), उपाध्यक्ष असजद हुसैन (पप्पू), युवा समाजसेवी महताब आलम, कोषाध्यक्ष भोलू और प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम बाबू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह व अंग-वस्त्र भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर असद महताब ने किया।
गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने जीता सीपीएल-6 का खिताब कप्तान नोमान शेख की नाबाद 71 रनों की तूफ़ानी पारी, मुख्य अतिथि “डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी“ ने विजेताओं को सौंपा ट्रॉफी व नकद पुरस्कार रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर छितही मैदान में आयोजित सीपीएल-6 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन शनिवार को हुआ, जिसमें गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुन्ना इलेवन को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुन्ना इलेवन ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम की तरफ से राजा पांडेय और महमूद ने तेज़तर्रार अर्धशतक लगाकर स्कोर को मज़बूती दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान नोमान शेख ने नाबाद 71 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को खिताब दिलाया। नोमान शेख को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया, वहीं मुन्ना इलेवन के आदित्य को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक एवं सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किए। डॉ. चतुर्वेदी ने विजेता टीम को 1 लाख 35 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 70 हजार रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने आयोजन समिति को 1 लाख रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की तथा भविष्य में स्टेडियम निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ावा देने के लिए खेलों को प्रोत्साहित करना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की भागीदारी से स्थानीय खिलाड़ियों को क्रिकेट की तकनीक और अनुशासन सीखने का बेहतर अवसर मिलेगा। विशिष्ट अतिथि बलिराम यादव ने छितही को जिले का क्रिकेट का ‘मक्का’ बताते हुए आयोजन मंडल के प्रयासों की सराहना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष अलीमुलकदर (ढिलढिल प्रधान), उपाध्यक्ष असजद हुसैन (पप्पू), युवा समाजसेवी महताब आलम, कोषाध्यक्ष भोलू और प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम बाबू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह व अंग-वस्त्र भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर असद महताब ने किया।
- आकाशवाणी 6 12 2025 ई0 * विक्रम -1 * सन् 2026 ई0 में नये भारत की ओर से अन्तरिक्ष में पहली नई उड़ान ! जो नये भारत की ताकत को विश्व को दर्शाता है।1
- संविधान के शिल्पकार समता पुरूष बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन और चेतावनी दोनों एक साथ #babasahab #gorakhpur1
- यूपी – मेरठ में 2 पुलिसवाले एक अज्ञात लाश को ई-रिक्शा से ले गए और दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक गए । कांस्टेबल राजेश, होमगार्ड रोहताश , दरोगा जितेंद्र सस्पेंड हुए । लाश किसकी है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है।1
- सर्दियों में बढ़ रहा है यूरिन इंफेक्शन! महराजगंज से बड़ी खबर... . || Maharajganj News || Aapan Maharajganj || Maharajganj || uti || Health News . . #Maharajganj #HealthNews #WinterHealth #UrineInfection #UTI #ColdWeatherTips #DrinkWater #HealthAwareness #OPDUpdate #UPNews1
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने घुसपैठियों की खोज बिन करने का आदेश दिये है अब घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस तेज गति से एक्शन जारी किया है1
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ा। ➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️ बिल्थरारोड। तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर कुल 146 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें 20 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिनमे पुलिस, राजस्व,विद्युत,आपूर्ति,व अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौप दिया गया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। हल्दिरामपुर नरला के समीप एनएच 31 सड़क का हो रहे चौड़ीकरण में सड़क के किनारे बन रहे नाला निर्माण में मानक के विपरीत कार्य करने की शिकायत की अनूप कुमार तिवारी ने किया। वही मलेरा गांव निवासी सुभाष चंद्र वर्मा ने मलेरा में चकरोड का घाटा संख्या 656 को अतिक्रमण के संबंध में चकरोड का सीमांकन के संबंध में पत्रक दिया। नगर के वार्ड नंबर 7 में विद्या देवी ने आम रास्ता पर अवैध अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया। फरदहा उर्फ पूरा में रामबचन ने पट्टासुदा भूमि व भूमिधर जमीन में लेखपाल द्वारा कब्जा दखल कराने के संबंध में शिकायत किया। रूपवार भगवानपुर निवासी सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा गांव के गाटा संख्या 400 खलिहान व गाटा संख्या 399 खाद गड्ढा में अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की।डीएम ने कहा की जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। साथ ही समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। वहीं समाधान दिवस पर ही गोंड,खरवार जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर गोड़,खरवार जाति के गुलाब चंद्र गोड, अरविंद गोंडवाना सत्यम गोड, सतीश गोड़, कृष्ण कुमार खरवार आदि ने ज्ञापन दिया अपने ज्ञापन में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर तुरंत निर्देश जारी करने का मांग की इसे शीघ्र न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। समाधान दिवस में एसपी ओमबीर सिंह,सीएमओ डॉ संजीव वर्मन, डीआइओएस देवेन्द्र गुप्ता, एसडीएम शरद चौधरी समेत जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।4
- विवादित आराजी जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित है हरी नीम का पेड़ विपक्षी दिनेश, राकेश, देवी प्रसाद पुत्र गड़ पारस द्वारा काटा जा रहा है जिसकी शिकायत बन विभाग को दी गईं जिसके बाद दिनेश तिवारी फ़ौजदारी पर आमादा हो गये है भद्दी भद्दी गलियां दे रहे है घर से निकलने पर दौड़ा क़र मारने कि धमकी दे रहे है, ऐसे मनबड़ो पर जौनपुर पुलिस शख्त कार्यवाही करे! @SP जौनपुर @ IG Range वाराणसी @ Ad SP rural @ DGP UP2
- अब हर PHC पर होगी ECG जांच | ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत.. . || Maharajganj News || Aapan Maharajganj || Maharajganj || PHC Maharajganj . . . #Maharajganj #ECG #HealthNews #PHC #RuralHealth #HeartCare #UttarPradesh #HealthDepartment #HealthcareReform #IndiaNews1