अंकिता भंडारी केस से संबंधित आडियो वीडियो के साक्ष्यों के लिए एसआईटी आज भी दिनभर उर्मिला सनोवर की प्रतिक्षा करती रही लेकिन खबर लिखे जाने तक वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुई थी हालांकि आज दिनभर उर्मिला ने एस आई टी के समक्ष उपस्थित होने को लेकर कुछ वीडियो भी जारी किए।एक वीडियो में उन्होंने कथित रूप से सुरेश राठौड़ की बताई जा रही आडियो की वीडियो जारी की।एक दूसरी पोस्ट में उसने लिखा कि वह एसआईटी को साक्ष्य देने जा रही हैं। उन्होंने बाद में इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह कार में दो अन्य व्यक्तियों के साथ दिखाई दे रही हैं और कह रही हैं कि वह नो दिन गायब रही लेकिन अब वह एसआईटी को तमाम साक्ष्य देने के लिए जा रही हैं लेकिन वह अबतक एस आई टी के समक्ष उपस्थित नहीं हुई थी। अनुमान है कि वह जल्द पुलिस को साक्ष्य सोंप देंगी।उधर ज्वालापुर में दर्ज मामले में पुलिस एनबीडब्ल्यू लेकर आज भी उर्मिला को ढूंढती रही लेकिन वह उन्हें भी नहीं मिली। (-कुमार दुष्यंत)
अंकिता भंडारी केस से संबंधित आडियो वीडियो के साक्ष्यों के लिए एसआईटी आज भी दिनभर उर्मिला सनोवर की प्रतिक्षा करती रही लेकिन खबर लिखे जाने तक वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुई थी हालांकि आज दिनभर उर्मिला ने एस आई टी के समक्ष उपस्थित होने को लेकर कुछ वीडियो भी जारी किए।एक वीडियो में उन्होंने कथित रूप से सुरेश राठौड़ की बताई जा रही आडियो की वीडियो जारी की।एक दूसरी पोस्ट में उसने लिखा कि वह एसआईटी को साक्ष्य देने जा रही हैं। उन्होंने बाद में इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह कार में दो अन्य व्यक्तियों के साथ दिखाई दे रही हैं और कह रही हैं कि वह नो दिन गायब रही लेकिन अब वह एसआईटी को तमाम साक्ष्य देने के लिए जा रही हैं लेकिन वह अबतक एस आई टी के समक्ष उपस्थित नहीं हुई थी। अनुमान है कि वह जल्द पुलिस को साक्ष्य सोंप देंगी।उधर ज्वालापुर में दर्ज मामले में पुलिस एनबीडब्ल्यू लेकर आज भी उर्मिला को ढूंढती रही लेकिन वह उन्हें भी नहीं मिली। (-कुमार दुष्यंत)
- RAMCHANDRA Bairwanऋषिकेश, देहरादून, उत्तराखंड🙏23 hrs ago
- रूड़की के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे बिहार के युवक ने लगाई भीम आर्मी से मदद की गुहार1
- हरिद्वार में आजकल ठंड अपने चरम पर है। सुबह-शाम की धुंध ओर कहर बरपा रही है। जनपद में इस समय न्यूनतम तापमान 3-4 के आसपास बना हुआ है। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत है लेकिन इससे ठिठुरन और शीतलहर का प्रकोप बन रहा है। शीतकालीन बारिश इस सीजन में अभीतक नहीं हुई है, जिसके अब होने की संभावना भी क्षीण होती जा रही है।चरम सर्दी के अभी कुछ दिन शेष हैं।माना जाता है कि मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से जब सूर्यदेव उत्तरायण होते हैं सर्दी का असर कम होना शुरू हो जाता है।इस लिहाज से अभी लगभग सप्ताह भर कोहरे और तीव्र ठंड के बने रहने का अनुमान है। (-कुमार दुष्यंत)1
- जब जीत जिद और हौसला बन जाये तो दुनिया की कोई ताकत आपको जीतने से नहीं रोक सकती1
- Post by RAMCHANDRA Bairwan1
- सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में डिलीवरी वर्कर की सतर्कता देखने को मिली। वीडियो में दिखता है कि कुछ संदिग्ध लोग उसकी ओर बढ़ते हैं, लेकिन खतरे को भांपते ही डिलीवरी वर्कर अपने बैग से एक छूरा निकाल लेता है। उसे देखते ही संभावित लुटेरे घबरा जाते हैं और मौके से भाग निकलते हैं। घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वर्कर की हिम्मत और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।1
- प्रेमी संग पत्नी हुई फरार.... पति ने ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन1
- अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने को लेकर 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान1
- अंकिता भंडारी हत्याकांड में उर्मिला सनावर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर साधा निशाना1