*नशे में टल्ली मिले दरोगा और सिपाही, खुद की और वर्दी की करवाई बदनामी* सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। दिन के समय एक दरोगा और उनके साथी सिपाही शराब के नशे में धुत होकर बाइक पर घूमते मिले। दोनों बिना हेलमेट के सड़क पर थे। दरोगा की हालत इतनी खराब थी कि उनका पैर जमीन पर सही से टिक नहीं पा रहा था। उनकी जुबान भी साथ नहीं दे रही थी। उनका साथी सिपाही भी मोटरसाइकिल संभालने में परेशानी महसूस कर रहा था। दरोगा का शरीर नशे के कारण उनके नियंत्रण में नहीं था। इस घटना से पूरे बाजार में दरोगा ने न सिर्फ अपनी बल्कि पुलिस की वर्दी की भी बदनामी करवाई। स्थानीय लोगों ने इस दौरान उन्हें देखा और मामला तेजी से फैल गया। जानकारी के अनुसार, यह दरोगा शिवगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात हैं। इस घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। इस घटना ने एक सवाल भी खड़ा किया है कि अगर कोई आम नागरिक इसी तरह शराब पीकर सड़क पर निकलता, तो क्या वही पुलिसकर्मी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करते? यह घटना पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है जिसमें कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आए।
*नशे में टल्ली मिले दरोगा और सिपाही, खुद की और वर्दी की करवाई बदनामी* सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। दिन के समय एक दरोगा और उनके साथी सिपाही शराब के नशे में धुत होकर बाइक पर घूमते मिले। दोनों बिना हेलमेट के सड़क पर थे। दरोगा की हालत इतनी खराब थी कि उनका पैर जमीन पर सही से टिक नहीं पा रहा था। उनकी जुबान भी साथ नहीं दे रही थी। उनका साथी सिपाही भी मोटरसाइकिल संभालने में परेशानी महसूस कर रहा था। दरोगा का शरीर नशे के कारण उनके नियंत्रण में नहीं था। इस घटना से पूरे बाजार में दरोगा ने न सिर्फ अपनी बल्कि पुलिस की वर्दी की भी बदनामी करवाई। स्थानीय लोगों ने इस दौरान उन्हें देखा और मामला तेजी से फैल गया। जानकारी के अनुसार, यह दरोगा शिवगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात हैं। इस घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। इस घटना ने एक सवाल भी खड़ा किया है कि अगर कोई आम नागरिक इसी तरह शराब पीकर सड़क पर निकलता, तो क्या वही पुलिसकर्मी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करते? यह घटना पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है जिसमें कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आए।
- Surya bhanPatti, Pratapgarh😂on 8 August
- Ram AshrePallopur💣on 2 August
- थावे भवानी माता को अर्पण हुआ, सोने का मुकुट, हार और श्रृंगार🤗🎉 बिहार के प्रसिद्ध थावे वाली माता के मंदिर में चोरी, मां दुर्गा का सोने का मुकुट लेकर चोर फरार👣💔| #Thawe #थावे #bihar #thawemandir #thawebhawanidarshan #thawegopalganj #ThaweDurgamandir #thawedurgama #thawemandirgopalganj #Gopalganj #BhagvaVlogs #shorts #viral #ThaweBhawaniMandir #GopalganjMandir थावे मंदिर थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो देवी माँ थावे वाली को समर्पित है। यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी चमत्कारी शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। थावे, थावे भवन, थावे भवानी मंदिर, थावे धाम, थावे भवानी मंदिर गोपालगंज, Thawe, Thawe Dham, Thawe Mandir, Thawe Wali Mata, Thawe Wali Mata Mandir, Thawe Bhawani Mandir, Thawe Bhawani Mandir Gopalganj, थावे दर्शन, थावे यात्रा, Gopalganj Bihar, गोपलगंज थावे, थावे बिहार, थावे देवी, थावे मंदिर, thawe mandir, भवानी माता, गोपलगंज यात्रा, Thawe Mandir Gopalganj, Thawe Dham Gopalganj, Thawe Durga Mandir, Shaktipeeth Thawe Dham, Shaktipeeth Thawe Gopalganj, Thawe Gopalganj, thawe1
- कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती मेरठ में पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों पर सीधा जवाब न देकर के सीधे-सीधे भाजपा पर हमलावर हो गई देखें वीडियो....1
- #आंगनवाड़ी केंद्र में #लापरवाही का मामला #कौशांबी के विकास खंड #नेवादा, ग्राम #उमरवल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चे नियमित रूप से केंद्र पहुँचते हैं, लेकिन कई बार आंगनवाड़ी संचालक समय पर उपस्थित नहीं रहतीं, जिससे मासूम बच्चों को ठंड में बंद दरवाजे पर खड़ा रहना पड़ता है। यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है तथा सरकारी योजनाओं की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाती है। 👉 प्रशासन से मांग है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण मिल सके। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। #आंगनवाड़ी_लापरवाही #कौशांबी #नेवादा_ब्लॉक #उमरवल #बच्चों_का_भविष्य #जनहित1
- स्वर्गीय अमरेश मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कौशाम्बी जनपद के दारानगर में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अमरेश मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने अपने बड़े भाई को पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में डीएम अमित पाल शर्मा, एसपी राजेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कौशाम्बी आगमन पर ब्रजेश मिश्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ, टेढ़ीमोड़ पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर अनोखे अंदाज में अभिनंदन किया गया। #श्रद्धांजलि #अमरेशमिश्रा #AmreshMishra #BrajeshMishra #BharatSamachar #पत्रकारिता #निर्भीकपत्रकार #जनसरोकार #Media #Kaushambi #Daranganj #UttarPradesh #UPNews #Journalism #Tribute #Punyatithi #DMKaushambi #SPKaushambi #लोकतंत्र #सत्य #निष्पक्षता1
- नगर पंचायत घोसिया, भदोही इन दिनों तेज़ी से हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा में है। नगर के लगभग सभी वार्डों में सड़क, नाली, सीसी रोड, पाइपलाइन, सीवर व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी एबरार, अध्यक्ष पति अबरार अली एवं ईओ डॉ. अनुपम सिंह के नेतृत्व में घोसिया नगर को स्वच्छ, सुगम और विकसित शहर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते ढाई वर्षों में कराए गए विकास कार्यों से नगरवासियों को बड़ी राहत मिली है और ज़मीनी स्तर पर बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। देखिए पूरी रिपोर्ट। 📍 स्थान : घोसिया, भदोही 🎙 रिपोर्ट : फारूक जाफरी1
- Post by INDRAJEET RAJPOOT1
- महफ़िल शुआ ए नूर का तिहत्तरवां दौर सम्पनन्न:-*1
- 23 दिसंबर 2025: कड़ाके की ठंड का कहर, दोपहिया-चारपहिया वाहन सावधानी से चलाएं, अनावश्यक घर से निकलने से बचें1
- कौशाम्बी | चायल नगर पंचायत चायल अंतर्गत नामक मियां का पूरा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना चायल चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। #Kaushambi #Chail #RoadAccident #BikeAccident #BreakingNews #UPNews #LocalNews #ChailChowki #TrafficAccident #PublicSafety #Speeding #PoliceInvestigation1