Shuru
Apke Nagar Ki App…
Manoj kumar
More news from Fatehpur and nearby areas
- बसावनपुर गांव जूनियर स्कूल में विद्यालय पढ़ने वाले बच्चों को सही सर्विस ना देने से बच्चे गुल्ली डंडा खेलते हैं और भी सर्विस दे सकते हैं मगर इतनी लापरवाह मास्टर और टीचर हैं कि उनके बच्चे यूनिवर्सिटी और हॉस्टल इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं जो किसान और मजदूर के बच्चे हैं सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं उनको सही सर्विस नहीं दी जाती इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय1
- गोकशी अभियुक्तों की सराय अकिल पुलिस से मुठभेड़,एक घायल और एक गिरफ्तार एसपी राजेश कुमार के निर्देशन पर कौशांबी पुलिस का गोकशी करने वालो पर जोरदार प्रहार ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशांबी.....थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई गोकशी की घटना का एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल व एक अन्य साथी गिरफ्तार हुआ है। गौरतलब हो कि दिनांक 15.12.2025 को शिव प्रसाद निवासी ग्राम फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी द्वारा थाना सराय अकिल पर सूचना दी गई कि दिनांक 14.12.2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी गाय को खोलकर ले जाकर काट दिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सराए अकिल पर मु0अ0सं0 346/25 धारा 325 बीएनएस व धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान थाना सराय अकिल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त गोकशी की घटना के अभियुक्त उस्मानपुर से हसनपुर लिंक मार्ग पुरखास के शकील अहमद की आम के बाग के पास मौजूद है तथा पुनः ऐसी घटना को करने की फिराक में है। इस सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीमें उनको पकड़ने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंची तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो उन्होंने भागते हुए पुनः पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा उसे भी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम सरताज उर्फ ताज पुत्र स्व० हयातुल्ला निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी तथा पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम निहाल पुत्र आयुब निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी बताया गया। अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व दो आदद खोखा कारतूस 315 बोर, 04 चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक नायलान रस्सी व 1,340/- रुपये, बरामद हुआ। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछने पर उनके द्वारा अपने साथी कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर वादी की गाय को ले जाकर काटने की बात बतायी गयी, साथ ही यह भी बताया गया कि गौमांस को ले जाते समय हम लोगो को कुछ व्यक्तियों द्वारा देख लिया गया था, जिसके कारण हम लोग अपना घर छोड़कर भागे हुये थे। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। घायल / गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के गोकश हैं।1
- विकास पुरुष राकेश सिंह ने वर्ष 2001 में की अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत। जमीनी संघर्ष, जनता के बीच रहकर काम करने की सोच और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर राजनीति में कदम रखा आज उनकी पहचान सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हरचंदपुर क्षेत्र के विकास की आवाज़ और भरोसेमंद चेहरे के रूप में है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के समाधान को उन्होंने हमेशा अपनी प्राथमिकता बनाया यही कारण है कि जनता उन्हें “विकास पुरुष” कहकर सम्मान देती है #विकास_पुरुष_राकेश_सिंह #राकेश_सिंह_जनता_की_आवाज़ #हरचंदपुर_की_शान #हरचंदपुर_विकास #जनता_का_नेता #विकास_की_राजनीति #काम_बोलता_है #जनसेवा_का_संकल्प #जमीनी_नेतृत्व #भविष्य_का_नेता #रायबरेली_की_आवाज़ #युवा_नेतृत्व #विकास_ही_पहचान #नेतृत्व_जो_दिखे1
- यह दो व्यक्ति एमपी के है और चित्रकूट गए थे और वहां से रिटर्न होकर घर जा रहा है भरतकूप के पास रावली गांव के पास भयंकर हुआ था एक्सीडेंट 19 12 2025 दिन शुक्रवार समय करीबन तीन चार बजे और एक साथ में बच्चा भी था बच्चों की स्थिति नाटक बताई जा रही है और दोनों मियां बीवी की दरे में मृत्यु हो गई डंपर से डंपर सामने है इसमें लोडिंग भरा हुआ था लकड़ी से दोनों लोगों की दरे में मृत्यु हो गई चित्रकूट थाना भरतकूप पूरा प्रशासन साहब पूरा कवि क्षेत्र का मौजूद था4
- तीर्थराज में लूटराज के आगे लाचार सरकारी साम्राज्य ---- अनहोनी को दावत देते लोभीराज। एडवोकेट आर के पाण्डेय संगम, प्रयागराज। अतिशय लालच किसी को किस हद के नीचता तक ले जा सकती है जोकि गंगा की कसम तो छोड़िए गंगा के जलधारा में भी जानबूझकर अधर्म कराती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तथाकथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली वर्तमान शासन प्रशासन के नाक के नीचे नहीं बल्कि आंख सी आंख मिलाकर खुले आम तीर्थयात्रियों से नाविकों की लूट का प्रतिदिन का खेल है जोकि तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित तीर्थयात्रियों के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज में परम पावन मां गंगा - यमुना - सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए सैकड़ों व हजारों किमी दूर से आए तीर्थयात्रियों से यहां के नाविक निर्धारित राशि से कई गुना अधिक धनराशि खुले आम शासन प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही वसूलते हैं। इतना ही नहीं यह सुनियोजित लूटराज इतना प्रबल है कि सभी नाविक एकमत होकर प्रतिदिन इस घटना को अंजाम देते हैं तथा क्षमता से अधिक सवारी नाव में भरकर खुले आम अनहोनी को दावत देते हैं। यक्ष सवाल तो यह है कि शासन प्रशासन के अधिकारी अपने आंखों के सामने प्रतिदिन घटने वाली उपरोक्त दुखद घटनाओं पर कब तक अपने आंख, कान, मुंह बंद रखेंगे?1
- यूपी – बुलंदशहर में 29 जुलाई 2016 को हाईवे पर मां–बेटी से हुए गैंगरेप में 9 साल बाद कोर्ट ने 5 आरोपी दोषी करार दिए। जुबेर उर्फ सुनील, साजिद, धर्मवीर, नरेश को 22 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। एक फैमिली नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थी। बुलंदशहर में लुटेरों ने हाईवे पर कोई भारी वस्तु फेंककर कार रोकी। मां–बेटी को खेत में ले गए और ढाई घंटे तक पांचों ने रेप किया। 14 साल की लड़की उस वक्त पीरियड से थी। लड़की ने ये बात लुटेरों को बताई। इसके बावजूद उन्होंने रेप किया। ये केस पूरे देश में बहुचर्चित रहा था। 19 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे।1
- *मनौरी बाजार में हुआ हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन,दिखाया एकजुटता,वक्ताओं ने भरा जोश* भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित है... सुभाष हिंदू समाज को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है... विनीता गुप्ता हिंदू समाज को अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति को समझना होगा... अनीता शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक मनौरी/कौशाम्बी... जिले के चायल ब्लॉक के मनौरी बाजार में शुक्रवार को लक्ष्मी वाटिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष और विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीता गुप्ता और अनीता शर्मा का आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत भुनेश्वर महराज ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख प्रमोद चंद्र ने किया। इस दौरान सह प्रांत सेवा प्रमुख पवन और जिला कार्यवाह कौशांबी दिलीप और जिला प्रचारक शिव प्रसाद भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष ने कहा कि भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित है। उन्होंने जोर दिया कि भारत के गौरवशाली अतीत को समझने के लिए सनातन वैदिक परंपरा को जानना अत्यंत आवश्यक है। उनके अनुसार, भारत की पहचान उसके सनातन संस्कारों से जुड़ी है। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि हमारे जीवन में दो माताएं होती हैं: एक जन्म देने वाली और दूसरी पालन करने वाली, जो भारत माता हैं। उन्होंने समझाया कि जिस प्रकार जन्म देने वाली मां के प्रति हमारा ऋण होता है, उसी प्रकार भारत माता के प्रति भी हमारा कर्तव्य और ऋण है, जिसे हमें अपने आचरण और सेवा भाव से पूरा करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विनीता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज हिंदू समाज को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है। हमें सामाजिक बुराइयों को त्यागकर एक साथ आना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा, महिला सम्मान, खाद्य सुरक्षा और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अनीता शर्मा ने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज को अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति को समझना होगा और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा। अनीता शर्मा ने बहुत से उदाहरण देकर हिंदुओं को एकजुटता दिखाने का आवाह्न किया।अध्यक्षता कर रहे महंत भुनेश्वर महराज ने कहा कि हमारी संस्कृति ने विश्व को आयुर्वेद और योग जैसे अमूल्य उपहार दिए हैं। इनका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और ये हमें स्वस्थ तथा सुंदर बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति संपूर्ण विश्व के कल्याण की बात करती है। हिंदू सम्मेलन के आयोजन कर्ता प्रमोद चंद्र केसरवानी ने छुआछूत और जातिगत भेदभाव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि समाज की सेवा करने वाला कोई भी व्यक्ति अछूत नहीं हो सकता। भगवान राम का केवट से प्रेम, शबरी के जूठे बेर, कृष्ण का सुदामा के घर भोजन, यह केवल कथाएं केवल सुनाने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में उतारने के लिए हैं। जब तक जाति और छुआछूत की भावना का समूल नाश नहीं होगा, तब तक हिंदू सम्मेलन केवल औपचारिकता रहेंगे। इस दौरान पुरुषोत्तम दास, अनूप, केशव, प्रदीप, दौलत राम, विनय, शंभूलाल,राम चन्द्र, घनश्याम, रजत, संजीव, सुधीर, हर्ष, प्रमोद, पूनम सहित सैकड़ों हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।1
- ये घटना है रौली भरतकूप के पास रौली पड़ता है वहां पर भयंकर हुआ एसिडेंट दोनों लोगों की दायरे में मृत्यु हो गई म प्र के लोग2
- मौत कब आ जाए, कुछ नहीं पता ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 80 वर्षीय गिरिराज शर्मा घर के बाहर बैठकर धूप सेक रहे थे। इसी दौरान बजरी से भरे एक डंपर का टायर फट गया और वाहन पलटकर उनके ऊपर गिर गया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई।1