Shuru
Apke Nagar Ki App…
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने स्वामी विवेकानंद को दी पुष्पांजलि, बोले- 'विवेक आज राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मंत्री खराड़ी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद साहस, विवेक और करुणा के प्रतीक हैं।
Vishnu lohar
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने स्वामी विवेकानंद को दी पुष्पांजलि, बोले- 'विवेक आज राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मंत्री खराड़ी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद साहस, विवेक और करुणा के प्रतीक हैं।
More news from राजस्थान and nearby areas
- सर्दी दिखा रही अपने तेवर। सर्दी के मौसम के चलते हुए राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिला कड़कड़ाती सर्दी का प्रकोप रूप। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके सर्दी के चलते घरों के बाहर खड़ी बाइक एवं कारों पर बर्फ की जमी परत, वही माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में पूरे ग्राउंड की घास के ऊपर बर्फ की चादर नजर आई। जमी बर्फ को देख कर पर्यटक हो रहे आनंदित, बर्फ की जमी परत के साथ सेल्फी लेते नजर आए पर्यटक, कड़ाके की सर्दी के चलते क्षेत्र में पूरे दिन भर लोग अलावे का सहारा लेते रहे। राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू को मिनी कश्मीर भी कहा जाने लगा है।2
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से 9950408478 संपर्क सूत्र सड़क सुरक्षा सप्ताह जैकी टायर राजसमंद1
- आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्रीमती सुषमा(प्रांत संयोजिका, जोधपुर), श्रीमती धनपुर्णा (प्रांत सह संयोजिका), मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी मोंगा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमल वैष्णव, अध्यक्षता डॉ. जैमिनी कंवर, जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया , श्रीमती वीनू सोलंकी ने मां भारती, मां शारदा, ॐ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। मुख्य वक्ता सुषमा ने ‘सप्तशक्ति संगम’ विषय पर बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति ममता, संवेदना, कीर्ति, मेधा, वाणी, स्मृति और करुणा का संगम है। उन्होंने बताया कि नारी समाज की आधारशिला है और यदि वह अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ी रहे तो राष्ट्र स्वतः सशक्त होता है। प्रांत सह संयोजिका धनपुर्णा ने — भूषा, भाषा, भवन, भजन और भ्रमण — के माध्यम से भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नारी आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, यही शक्ति भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शालिनी मोंगा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए अहम है अगर हम सब इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय हमारे लिए कष्टदायी होगा। भारत की वीरांगनाओं के प्रतिरूप में विद्यालय की बहिनों ने अपने एक एक वाक्य से संबोधित किया। श्रीमती विमल वैष्णव और डॉ जेमिनी कंवर ने नागरिक कर्तव्य ओर स्व का बोध विषय पर प्रकाश डाला। महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं देश पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली माताओं को पारितोषिक से सम्मानित किया गया। अंत में जिला सह संयोजिका श्रीमती वीनू सोलंकी ने उपस्थित 370 मातृशक्ति को सप्तशक्ति जागरण की प्रतिज्ञा दिलाई ।कार्यक्रम का संचालन भी किया।1
- बेणेश्वर धाम पर आयोजित हुआ श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का 13 वां प्रतिभा सम्मान समारोह, 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित गनोड़ा। बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर रविवार को श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला का तेरहवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 श्री गौड़ समाज की प्रतिमाएं सम्मानित हुई। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभुलाल व्यास मुंगेड, कार्यक्रम की अध्यक्षता वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु त्रिवेदी काब्जा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदलाल जोशी साकरिया, मणिलाल हरसोत, धूलजी हरसोत, गोकुल हरसोत, युवा सेवा संस्थान अध्यक्ष लोकेश अलावत, नंदकिशोर जोशी, चंद्रकांत फ़फोत, गिरीश पंड्या परतापुर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा तथा रमेश व्यास साकरिया रहे तथा संचालन सुरेश त्रिवेदी व हितेश खेरवासिया आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया तथा आभार गिरीश पंड्या परतापुर ने व्यक्त किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर प्रभुलाल विकास समाज जनों एवं प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि नकारात्मकता समाज को पीछे धकेलती है इसलिए जीवन में सकारात्मक शैली अपनाओ। वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी ने उपस्थित समाज जनों से अनुरोध किया कि समाज की तरक्की में समाज के भामाशाह मजबूत कड़ी होते हैं। त्रिवेदी ने बताया कि किसी भी समाज की उन्नति में भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है तथा उनके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। प्रतिभाओं की तरक्की समाज को आगे ले जाती है प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभाओं के सम्मान में कहा कि प्रत्येक समाज की प्रतिभाओं की तरक्की से समाज को उन्नति मिलती है। आज जो प्रतिभाएं सम्मानित हो रही है यही प्रतिभाएं कल समाज को संबलन देकर सहयोग प्रदान करेंगी तथा भविष्य में इन्हीं के मार्गदर्शन में समाज आगे बढ़ेगा। सभी अतिथियों ने प्रतिभा प्राप्त इन होनहारों को उच्च पदों पर आसीन होकर समाज माता-पिता एवं गांव की सेवा करने का आग्रह किया। 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित भामाशाह आए आगे समाज के शिक्षा प्रकोष्ठ में समान समारोह के दौरान 11000 हज़ार रुपए सहयोग राशि भेंट की गई जिसमें मोहनलाल जोशी साकरिया, केशव चन्द्र व्यास गनोड़ा एवं 5000 हज़ार की राशि हितेश जोशी धावड़ी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा मोहन प्रकोत माल के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 5000 सहयोग राशि प्रदान की। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले के 13वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 265 समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सरकारी सेवा 40, 10 वी में 68, 12वी में 51, बीएससी बीएड 40, एमएससी एमकॉम 20, खेल एवं विशिष्ठ प्रतिभा के रूप में 38 प्रतिभाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन सभी प्रतिभाओं को परितोषित पिंडावल की हरसोत पाती के भामाशाहों के द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा भोजन के भामाशाह के रूप में साबला रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र ख़ेमोत के द्वारा सभी प्रतिभाओं एवं समाज जनों को भोजन कराया गया।4
- संदेश का विषय: मेघवाल बस्ती में पिछले 5 वर्षों से पेयजल आपूर्ति न होने के संबंध में शिकायत। "नमस्ते, हम ग्राम पंचायत के मेघवाल बस्ती के निवासी हैं। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी बस्ती में पिछले 5 सालों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। पूरे गांव में विकास कार्य हो रहे हैं और पानी की सप्लाई सुचारू है, लेकिन हमारी बस्ती के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सरपंच और स्थानीय प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा न होने के कारण हमें बहुत कठिनाई हो रही है। कृपया इस मामले की जांच करें और हमारी बस्ती में तुरंत जल आपूर्ति बहाल करवाएं।"4
- Post by Subhash Mehta1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- Post by Subhash Mehta1
- Post by Heerakumawat2