Shuru
Apke Nagar Ki App…
hamare chacha ko jald se jald nyaay mile upar Yogi baithe Hain aur niche Hain Akhilesh Jahan hai Akhilesh ki Sarkar vah hai jila Jaunpur
/Nishulk seva Baba Bangali youtub/ maa sitla nagri jila Jaunpur
hamare chacha ko jald se jald nyaay mile upar Yogi baithe Hain aur niche Hain Akhilesh Jahan hai Akhilesh ki Sarkar vah hai jila Jaunpur
- /Nishulk seva Baba Bangali youtub/ maa sitla nagri jila JaunpurJaunpur, Uttar PradeshJaunpur mein Sarkar ka bahut bura HALon 6 August
- /Nishulk seva Baba Bangali youtub/ maa sitla nagri jila JaunpurJaunpur, Uttar Pradesh🙏on 6 August
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- शराब के नशे में पिता ने की मासूम की हत्या, दूसरा बेटा बाल-बाल बचा रविवार, 21 दिसंबर 2025 | जनपद भदोही जनपद भदोही के थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत गवली (गुवाली) गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी के पिता का नाम राधे वनवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी रामजी वनवासी की यह तीसरी शादी थी, जिससे एक पुत्र उत्पन्न हुआ था। बताया जा रहा है कि रामजी वनवासी की तीसरी पत्नी पहले ही घर छोड़कर फरार हो चुकी थी। इसी कारण उसका चार वर्षीय पुत्र विकास अपने दादा-दादी के संरक्षण में रह रहा था। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और उसने अपने दोनों बच्चों को मारने के इरादे से दौड़ाया। इस दौरान चार वर्षीय मासूम विकास भाग नहीं सका, जिसे आरोपी ने उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा चटनू, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है, किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।2
- आजमगढ़ - राधा फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल मालिक सहित 9 गिरफ्तार.....1
- आजमगढ़ के कप्तानगंज में ‘फैमिली रेस्टोरेंट’ की आड़ में देह व्यापार, होटल मालिक समेत 09 गिरफ्तार आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राधा फैमिली रेस्टोरेंट (Radha Family Restourent) की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर होटल मालिक समेत 05 युवक और 04 युवतियों को गिरफ्तार किया। मौके से नगदी, मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री और वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी है। 👉 खबर पढ़ें, देखें और अपनी राय कमेंट में साझा करें। #AzamgarhNews #Kaptaanganj #PoliceAction #BreakingNews #UPPolice #kaptanganj #news1
- बनारस में नया ट्रैफिक प्लान लागू; रामनगर पुल,राजघाट पुल बड़े और भारी वाहनों के लिए बंद, सिर्फ टू-व्हीलर को मिलेगी एंट्री वाराणसी: बनारस में नया ट्रैफिक प्लान आज यानी शनिवार से लागू कर दिया गया है. इसके तहत राजघाट पुल भारी और बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. सिर्फ टू-व्हीलर ही पुल पर जा सकेंगे. चार पहिया गाड़ियों के साथ ही आटो समेत अन्य गाड़ियों को पूर्णतया बंद कर दिया गया है. दरअसल, राजघाट के पुल के जरिए शहर में आने वाले वाहनों के चलते दोनों छोर पर भीषण जाम लगने लगा है, जिसको देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने नया प्लान लागू किया है. ये कवायद पुल की मरम्मत के लिए की गई है. बनारस में राजघाट पुल अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह गंगा नदी के ऊपर अंग्रेजों के समय का बना हुआ है. यह बनारस को बिहार से कनेक्ट करने का सबसे पुराना और बेहतरीन रास्ता है. राजघाट पुल पर शनिवार से तीन और चार पहिया वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.सिर्फ पैदल और दो पहिया वाहन चालकों को ही इधर से जाने की अनुमति दी गई है. सुबह 9:00 से 10:00 और दोपहर डेढ़ से 2:30 बजे तक एक-एक घंटे से स्कूल के वाहनों को जाने की छूट दी जाएगी. एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को ही ट्रायल किया गया था. ट्रायल के तौर पर व्यवस्थाओं को जांच कर कैंट पड़ाव मार्ग पर मालवीय पुल जिसे राजघाट के पुल के नाम से जाना जाता है, उस पर डायवर्जन लागू किया गया है.एडीसीपी का कहना है कि ड्रेनेज स्पॉट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के कार्य के कारण यातायात को डायवर्ट किया गया है. यह डायवर्जन 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक लागू रहेगा. राजघाट और सामने के पुल से सवारी वाहन, हल्के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. राजघाट पुल से दोपहिया वाहनों और एक-एक घंटे के लिए स्कूली वाहनों को ही निकाला जाएगा. बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर चौराहे और मालवीय चौराहे पर अधिक दबाव होने के कारण विश्व सुंदरी पुल डाफी टोल प्लाजा के बीच अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा, ताकि जाम न लगे. पुल पर मरम्मत के दौरान चंदौली से वाराणसी की तरफ आने वाले हल्के व भारी माल वाहनों व बस को रामनगर चौराहे से टेंगरा मोड़ विश्व सुंदरी पुल डाफी टोल प्लाजा होते हुए मोहन सराय व चंदौली रिंग रोड होते हुए वाराणसी में भेजा जाएगा. यदि किसी को कोई दिक्कत है तो हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर संपर्क कर सकता है.1
- हाई कोर्ट ने स्तन छूने सलवार का नाडा खोलने को को नहीं माना बलात्कार की कोशिश, फ़ैसले पर उठ रहे सवाल आपका क्या है कहना कमेंट में अपनी राय जरूर दर्ज कराए।1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- अधिवक्ताओं के चुनाव में टेंडर वोटिंग के दिन कुल 484 मत पड़े1
- कर्जा लेकर बिजनेस करने का मतलब की अपनी जिंदगी गवा दे रहे हैं लोग अपने परिवार से दूर हो जा रहे हैं उनकी जिंदगी गंवाने के बाद भी उनके परिवारों को सुकून नहीं मिल रहा है तब उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है1