बारां में तहसील छीपाबड़ोद के पटवार हल्का कुंभा खेड़ी अतिरिक्त चार्ज बिलंडी के पटवारी श्री अश्विनी सिंह को 4500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया जयपुर, दिनांक 22 अप्रैल 2025। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी बारां द्वारा आज कार्यवाही करते हुए श्री अश्वनी सिंह पटवारी पटवार हल्का कुंभा खेड़ी अतिरिक्त चार्ज बिलंडी को उसके द्वारा पारिवादी से परवन वृहद्ध सिंचाई परियोजना के अंतर्गत (परिवादी को) मकान एवं ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने की एवज में 7500 रुपए की रिश्वत राशि मुआवजे का चेक बनने से पूर्व एवं मुआवजा राशि का का चेक बनने पर 10% रिश्वत राशि की अलग मांग की गई। जिस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन दिनांक 16 अप्रैल 2025 को करवाया गया जिसमें आरोपी द्वारा ₹3000 रूपए दोराने मांग सत्यापन प्राप्त किये तथा 4500 रुपए बाद में देना तय हुआ । आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को ट्रैप कार्रवाई का आयोजन कर आरोपी को 4500 रुपए की रिश्वत प्राप्त करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी बारां को परिवादी से शिकायत इस आशय की प्राप्त हुई की मेरा गांव सुखनेरी पवन वृहद सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आता है जिसमें परिवादी के मकान व मकान के बाहर लगे ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने की एवज में पटवारी श्री अश्वनी सिंह द्वारा 7500 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है । जिस पर श्री शिवराज मीना उप महानिरीक्षक पुलिस रेंज कोटा के सुपरविजन में एसीबी चौकी बारां पर पदस्थापित श्री प्रेमचंद मीणा पुलिस उप अधीक्षक द्वारा आरोपी अश्वनी सिंह पटवारी को परिवादी से ₹4500 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
बारां में तहसील छीपाबड़ोद के पटवार हल्का कुंभा खेड़ी अतिरिक्त चार्ज बिलंडी के पटवारी श्री अश्विनी सिंह को 4500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया जयपुर, दिनांक 22 अप्रैल 2025। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी बारां द्वारा आज कार्यवाही करते हुए श्री अश्वनी सिंह पटवारी पटवार हल्का कुंभा खेड़ी अतिरिक्त चार्ज बिलंडी को उसके द्वारा पारिवादी से परवन वृहद्ध सिंचाई परियोजना के अंतर्गत (परिवादी को) मकान एवं ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने की एवज में 7500 रुपए की रिश्वत राशि मुआवजे का चेक बनने से पूर्व एवं मुआवजा राशि का का चेक बनने पर 10% रिश्वत राशि की अलग मांग की गई। जिस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन दिनांक 16 अप्रैल 2025 को करवाया गया जिसमें आरोपी द्वारा ₹3000 रूपए दोराने मांग सत्यापन प्राप्त किये तथा 4500 रुपए बाद में देना तय हुआ । आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को ट्रैप कार्रवाई का आयोजन कर आरोपी को 4500 रुपए की रिश्वत प्राप्त
करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी बारां को परिवादी से शिकायत इस आशय की प्राप्त हुई की मेरा गांव सुखनेरी पवन वृहद सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आता है जिसमें परिवादी के मकान व मकान के बाहर लगे ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने की एवज में पटवारी श्री अश्वनी सिंह द्वारा 7500 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है । जिस पर श्री शिवराज मीना उप महानिरीक्षक पुलिस रेंज कोटा के सुपरविजन में एसीबी चौकी बारां पर पदस्थापित श्री प्रेमचंद मीणा पुलिस उप अधीक्षक द्वारा आरोपी अश्वनी सिंह पटवारी को परिवादी से ₹4500 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
- Samudra manthan pranayam1
- Post by Hemraj Meghwal1
- भीम आर्मी और जयस नेता बोले—सत्ता बहुजन आवाज़ से डर रही है।1
- Ek kahani...... MAA.1
- किसान भाइयों रोजाना कोटा भामाशाह मंडी में सभी फसलों के भाव देखिए और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लिंक पर जाकरhttps://youtu.be/1-LE8wSPxN4?si=o2866p8B8ni42eQc1
- जो साथी सेवा करना चाहे कमेंट या फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं पोस्टमार्टम के उपरांत अशोकनगर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अहिरवार समाज संघ द्वारा चलाई गई निशुल्क पोस्टमार्टम पैकिंग सुविधा के बैग तैयार हो रहे है कृपया कमेंट कर बताएं सफेद बेग उचित रहेगा या काला आपका रवि मोहने 98262282841
- 21 दिसंबर को चुनाव, स्वर्ण–रजत व्यापार समिति के दावेदारों से सीधी बात1
- कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर कुएं में कूदी महिला -रावतभाटा के थमलाव गांव में घटी सनसनीखेज घटना -पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ रावतभाटा/ कोटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद महिला ने आत्महत्या के इरादे से गांव से करीब 400 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 दिसंबर को सुबह करीब 8.30 बजे थमलाव गांव में हुई। गांव निवासी मोहन गुर्जर उम्र करीब 40 वर्ष की पत्नी लाडबाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।हमले में मोहन गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इलाज को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि मोहन गुर्जर का लंबे समय से इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उसे जांच के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक घटना में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर चौराहे पर केवल इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहन गुर्जर और लाडबाई के दो पुत्र हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस व एफएसएल टीम ने किया मुआयना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी लाडबाई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। --- मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। -शंकर लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, रावतभाटा4