21 वी सदी के जीवन कौशल शिक्षा को जनजातिय क्षेत्र के विद्यार्थियों में विकसित करने हेतु शिक्षको का एक दिवसीय प्रशिक्षण निवाली में संपन्न निवाली, 2 अगस्त शनिवार (सुनील सोनी) जनजातिय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों का एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण निवाली में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण पांच बैच में आयोजित किया गया इसमें ब्लॉक के 151 शिक्षकों ने भाग लिया प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर महेंद्र गोयल, दीनदयाल मेवाड़ा , प्रतीक आर्य एवं ब्लॉक मैनेजर मीनाक्षी यादव ने दिया इसमें दो वर्षों के मॉड्यूल एवं सत्रों पर विशेष रूप से समझ बनाई गई। जिसमें सत्रों के मुख्य तत्व, सत्र संरचना, चौट बोर्ड रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।साथ ही जीवन कौशल के आयाम के अंतर्गत कौशल पर विस्तृत रूप से समझाए गए । इस सत्र में कक्षा 6टी में 23 सत्र व 7वी,8 वी में 25 सत्रों को आयोजित किया जाना है। ब्लॉक मैनेजर मीनाक्षी यादव ने विद्यालय स्तर पर सक्षम के महत्वपूर्ण इंडिकेटर जैसे सक्षम फ्रेमवर्क, मेरी सिख की दीवार, स्टडी कॉर्नर, व सक्षम रजिस्टर को सभी के साथ साझा किया गया तथा सत्र संबंधी रिपोर्टिंग एवं अन्य बातों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में समय-समय पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सभी प्रतिभागियों से 2 वर्षों की समीक्षा की गई और मार्गदर्शन भी किया गया व सत्रों का संचालन करने हेतू निर्देशित किया गया साथ ही विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महेंद्र राठौर द्वारा भी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर सत्रों को संचालित करने के हेतु निर्देशित किया गया।
21 वी सदी के जीवन कौशल शिक्षा को जनजातिय क्षेत्र के विद्यार्थियों में विकसित करने हेतु शिक्षको का एक दिवसीय प्रशिक्षण निवाली में संपन्न निवाली, 2 अगस्त शनिवार (सुनील सोनी) जनजातिय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों का एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण निवाली में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण पांच बैच में आयोजित किया गया इसमें ब्लॉक के 151 शिक्षकों ने भाग लिया प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर महेंद्र गोयल, दीनदयाल मेवाड़ा , प्रतीक आर्य एवं ब्लॉक मैनेजर मीनाक्षी यादव ने दिया इसमें दो वर्षों के मॉड्यूल एवं सत्रों पर विशेष रूप से समझ बनाई गई। जिसमें सत्रों के मुख्य तत्व, सत्र संरचना, चौट बोर्ड रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।साथ ही जीवन कौशल के आयाम के अंतर्गत कौशल पर विस्तृत रूप से समझाए गए । इस सत्र में कक्षा 6टी में 23 सत्र व 7वी,8 वी में 25 सत्रों को आयोजित किया जाना है। ब्लॉक मैनेजर मीनाक्षी यादव ने विद्यालय स्तर पर सक्षम के महत्वपूर्ण इंडिकेटर जैसे सक्षम फ्रेमवर्क, मेरी सिख की दीवार, स्टडी कॉर्नर, व सक्षम रजिस्टर को सभी के साथ साझा किया गया तथा सत्र संबंधी रिपोर्टिंग एवं अन्य बातों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में समय-समय पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सभी प्रतिभागियों से 2 वर्षों की समीक्षा की गई और मार्गदर्शन भी किया गया व सत्रों का संचालन करने हेतू निर्देशित किया गया साथ ही विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महेंद्र राठौर द्वारा भी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर सत्रों को संचालित करने के हेतु निर्देशित किया गया।
- सिर्वी प्रीमियम लीग ( SPL ) सीजन 6 का हुआ आगाज1
- श्री राम जन्मभूमि / अयोध्या 🛕 आज प्रातः 🌅 दर्शन। जय श्री राम 🙏1
- #🚩🖋️जो दिखेगा वो कहेंगे, देश को बर्बाद होते नहीं सहेंगे, क्योंकी हम देश भक्त हे, अंधभक्त नहीं 🚩🖋️? देश का तीसरा विकल्प राजनीतिक संगठन सनातन धरमसभा संगठन भारत।9131950957.9926446331.1
- कर्नाटक के एक स्पेशल स्कूल से सामने आए खौफनाक वीडियो में दिव्यांग 16 वर्षीय किशोर को प्लास्टिक पाइप से बेरहमी से पीटते और उसकी आंखों में मिर्च डालते हुए देखा गया। इस घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह घटना देखरेख संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है1
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1
- एक कहानी...... माँ.1
- ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।। कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की जमकर कर दी तारीफ1
- कुछ बलिदान शोर नहीं करते, पर सदियों तक गूंजते रहते हैं। साहिबजादों का त्याग और बलिदान इतिहास में अमर है। उनकी वीरता और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा हर पीढ़ी को प्रेरणा देती है। *नमन है उन अमर शहीदों को!* 🙏1