Shuru
Apke Nagar Ki App…
जालौन के कोच तहसील के ग्राम रवा भेड़ मे तेंदुआ ड्रोन से देखा गया वन विभाग की टीम तैनात
Bheem rajawat 9628800458
जालौन के कोच तहसील के ग्राम रवा भेड़ मे तेंदुआ ड्रोन से देखा गया वन विभाग की टीम तैनात
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जालौन.. भेदपुरा तेंदुआ की दहसत से गांव मे डुगडुगी पिटी1
- आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर छिरिया-सलेमपुर में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित जालौन। आज दिनांक 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सकल हिन्दू समाज के सहयोग से जालौन खंड के छिरिया मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरिया सलेमपुर के दमा रोड पर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य श्री मनोज दास जी महाराज (महंत, रामजानकी मंदिर) ने की। मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कामता प्रसाद भाटिया एवं मातृशक्ति के रूप में गौड बाबा समूह की प्रमुख मालती राठौर जी द्वारा राम दरबार की झांकी पर माल्यार्पण तथा भारत माता एवं प्रभु श्रीरामचंद्र जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य वक्ता मुनीश जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के पास विश्व की सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है, जिसके कारण सम्पूर्ण विश्व को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इसी कारण प्राचीन काल में भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पूरी पृथ्वी को अपना परिवार माना और हिन्दू समाज सदैव ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः’ की भावना के साथ सभी पंथों का सम्मान करता आया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में धरती को मां का दर्जा दिया गया है तथा जिन नदियों के किनारे हमारी सभ्यता और संस्कृति विकसित हुई, उन्हें लोकमाता कहा गया। मुनीश जी ने कहा कि यूनान, मिश्र और रोम जैसी सभ्यताएं अपनी संस्कृति से दूर होने के कारण समाप्त हो गईं, जबकि भारत ने अपनी सभ्यता, संस्कृति और पूर्वजों की अतुलनीय विरासत को जीवंत बनाए रखा। इसी कारण आज हिन्दू संस्कृति विश्वभर में सम्मानित है। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी, जिला प्रचारक शिवम जी, सह कार्यवाह भूपेंद्र सिद्धपुर, कैप्टन अखिलेश नगाइच, संजीव पांचाल, संतराम जाटव, राधिका गोस्वामी, खंड कार्यवाह दीपक पटैरियां, सह कार्यवाह राजा भदौरिया, डॉ. अखंड प्रताप, कार्यक्रम संयोजक मानवेन्द्र सिंह, आंशू तिवारी (प्रधान प्रतिनिधि) सहित मंडल की मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह सद्भावना प्रमुख धर्मेन्द्र चौहान जी ने किया।3
- TTN24 National Broadcastsl Live 24x7 जिला संवाददाता श्याम करण फ़ोन न0 9452652551 विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें1
- "पारस-रुबी का पिछले 3 साल से अफेयर था। दोनों एक-दूसरे से मिलते थे, पसंद करते थे। उनके अफेयर की चर्चा पूरे गांव में थी। दो बार गांव में ही इसको लेकर बवाल और पंचायत भी हो चुकी है। दोनों गांव के ही इंटर कॉलेज में एक साथ एक ही क्लास में पढ़ते थे। वहीं से दोनों की दोस्ती और फिर मोहब्बत शुरू हुई। दोनों का पढ़ने में मन नहीं लगता था। पढ़ाई में बहुत कमजोर थे। दोनों 10वीं के बाद स्कूल से निकाल दिए गए। स्कूल टीचर ने खुद दोनों को कई बार समझाया, लेकिन नहीं माने।" यह कहना है कपसाड़ गांव के लोगों का। लोग बताते हैं- पूरे गांव में इसकी चर्चा थी। इसीलिए लड़की की शादी भी दूसरी जगह तय कर दी गई थी। लेकिन, तभी ये सब हो गया। बेटी के प्यार के चक्कर में मां बेमतलब में मारी गई। अब आती है Dalit Vs Rajput इस मुद्दे को देने के लिए SPA नेता और बहुजन समाज पार्टी के कुछ लोग। जिसके बाद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित लड़की को ठाकुर बिरादरी का युवक दिनदहाड़े उठाकर ले गया इस तरह की कहानी बनाकर पूरा माहौल खराब किया जा रहा है। MYogiAdityanath निष्पक्ष जांच हो लड़की और लड़के के मोबाइल नंबर दोनों की डिटेल्स निकाली जाए।3
- जनपद जालौन से भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह बौद्ध ने प्रशांत सिंह को बनाया जिला मीडिया प्रभारी1
- थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पसैया में मिशन शक्ति 5.0 के तहत *चौपाल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम* किया गया जिसमे उपस्थित महिलाओ/बालिकाओ को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5) 108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक से अवगत कराया गया। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि) का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु बताया गया और महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।1
- एक युवक को दिनदहाड़े पेट में मारी गोली दिबियापुर रोड़ स्थित औरैया नहर पटरी का मामला *संवाददाता- सुभाष चन्द्र राणा* NEWS NATION 81 सदर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक के पेट में गोली लगी है। यह सनसनीखेज वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित नहर पटरी के पास हुई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।2
- जालौन वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पदचिन्ह मिले पकड़ से अभी दूर1