Shuru
Apke Nagar Ki App…
🔴 बच्चों को कबाड़ में मिलीं 500 रुपये की पुराने नोटों की गड्डियां रद्दी की तरह बांटते दिखे बच्चे वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,
Deepak Vishwakarma
🔴 बच्चों को कबाड़ में मिलीं 500 रुपये की पुराने नोटों की गड्डियां रद्दी की तरह बांटते दिखे बच्चे वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,
- ADAshok DahiyaDindori, Madhya Pradeshपुराने नोट अभी भी बदले जाते है बैंक जाकर इनको या पोस्ट ऑफि स मे पता करे अनवस्यं क ससकीय मुद्रा को खेल न करे1 day ago
- AJAnand JeswaniGird, Gwaliorअगर आज के नोट होते तो बच्चों को इतनी आजादी से खेल कूदने नहीं देते ,लुट कर भाग जाता1 day ago
- SUकमलेश तेकामBalaghat, Madhya Pradesh😡1 day ago
More news from Gorakhpur and nearby areas
- Majestic Dhuandhar Falls - The Smoke Cascade of Jabalpur1
- मैया नर्मदा darshan jabalpur 4 Jan 🙏1
- जय माँ काली 🙏🙏1
- Post by Manish patel1
- 🔴 जबलपुर :डॉक्टर ने नशे की हालत में 6 लोगों को कार से रौंदा 2 की मौत, नशे में धुत डॉ संजय पटेल गिरफ्तार विजय नगर SBI चौराहे की घटना, 👉 जबलपुर । आज देर शाम विजयनगर क्षेत्र में एसबीआई चौक के पास एक शराब के नशे में मदहोश डॉक्टर संजय पटेल ने अपनी कार से 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में रविशंकर और मुन्नी बाई के नाम बताए जा रहे हैं वहीं घायलों में दीपा शुक्ला, रविंद्र दुबे, मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव, मोहित शर्मा और रविंद्र सिंह आदि शामिल है। 👉 घटना के समय अधिकांश लोग पैदल रोड के किनारे जा रहे थे कोई प्राइवेट जॉब करके वापस लौट रहा था तो कोई अपने घर जा रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार 9:30 बजे के करीब यह घटना विजयनगर स्थित अग्रसेन चौक के पास घटित हुई। बीएचएमएस डॉक्टर संजय पटेल जो हाल ही में विवादों में घिरे रहे हैं वह शराब के नशे में धुत होकर विजयनगर से दीनदयाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी बहक गई और उसने 6 लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी विजयनगर थाने के पूरे बल मौके पर पहुँचे और घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ की। घटना के बाद नशे में धुत डॉक्टर संजय पटेल को स्थानी लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया वही डॉक्टर के साथ मौजूद एक अन्य शख्स फरार होने में कामयाब हो गया। 👉 हृदय विदारक था नजारा घटनास्थल के बाद जिसने भी मौके पर नजारा देखा उसका दिल दहल उठा। हर तरफ़ घायल पड़े हुए थे किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि इसमें से कौन जिंदा है और कौन मर चुका है। दो लोगों के शव अस्त-व्यस्त हालत में थे जिनके हाथ पांव बुरी तरीके से मुड़ चुके थे। बाद में एंबुलेंस के आने पर इन्हें वहां से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। स्थिति इतनी भयानक थी कि लोग पूरी तरीके से टूट चुके शरीर को उठाने में भी डर रहे थे। घटना स्थल से कार क्रमांक एमपी 20 जेडई1572 को डॉक्टर संजय पटेल चला रहा था तेज रफ्तार कार नशे की हालत में अनियंत्रित हो गई और उसने लोगों को टक्कर मारना शुरू कर दिया। टक्कर मारने के बाद भी कार चालक वहां नहीं रोका और वह लोगों को रौंदता हुआ उनके ऊपर से कार चला कर भागने का प्रयास करता रहा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की भयावता वीडियो देखकर आसानी से समझी जा सकती है कि नशे के हालात में आदमी कैसा राक्षस जैसा कांड कर देता है। 👉 शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे विजय नगर में हुआ। बताया जा रहा है कि कार बीएचएमएस डाॅक्टर संजय पटेल चला रहा था। वह अपने दोस्त के साथ विजय नगर से दीनदयाल चौक की ओर जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी आनंद कलादगी समेत विजय नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। 👉 घर लौट रही थी मुन्नी बाई इस हादसे में मुन्नी बाई सेन और एक अन्य की मौत हुई है। 65 साल की मुन्नी बाई सेन काम से वापस अपने घर जा रही थी। मुन्नी बाई सेन के बेटे ने बताया कि उनकी मां प्राइवेट जाॅब करती है। शुक्रवार की रात को उन्होंने एसबीआई चौक पर ऑटो से उतरने के बाद जैसे ही पैदल घर जाने के लिए सर्विस रोड पकड़ी, उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक अन्य गौरी शंकर दुबे की भी मौत हो गई। जबकि एक बच्ची समेत तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। रवि सेन ने बताया कि जिस कार चालक ने टक्कर मारी, वह नशे में इस कदर धुत था कि टक्कर मारने के बाद भी उसे कुछ होश नहीं था। 👉 पहले लोगों को रौंदा, फिर एक कार को टक्कर मारी विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि ब्लैक कलर की किया कार क्रमांक (MP20 ZE 1572) दीनदयाल चौक तरफ जा रही थी। कार ने अचानक ही मुख्य सड़क को छोड़कर सर्विस रोड पकड़ी और फिर पैदल जा रहे लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। कार चला रहे संजय पटेल ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए लोगों को टक्कर मारना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोग सड़क किनारे गिर गए और कार चालक लोगों के ऊपर से कार लेकर भागने लगा। संजय पटेल ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी टक्कर मारी है। एएसपी आनंद कलादगी ने बताया किआरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कार चालक डाॅक्टर है। विजय नगर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जबकि दो मृतकों के शव को पीएम के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा है।1
- rahi krpa upar bale ki 💯🤟 . . . #shortvideo #army #trending #shortvideo1
- shri durga mata havan hydrabad2
- जबलपुर - सिविल लाइन थाने में पदस्थ एस आई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार1
- मां ओ मेरी मां♥️...1