घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति पर हमले करने के प्रकरण में परिजन मिले डीएम एस पी से लगाई न्याय की गुहार #jalaaun उरई। विगत दिनों पहले दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के सिहारी दाउदपुर गांव की थी । बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले अनंत राम और उनके दो बेटे सुनील और दिलीप ने बुजुर्ग प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी शिव कुमारी पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। घटना के वक्त प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी घर पर थे। अनंत राम और उनके बेटे घर में घुसकर झगड़ा करने लगे। जब प्रमोद ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने हमला कर दिया। परिवार के अन्य लोग बचाव के लिए आए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। जिसमें पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण से इतिश्री कर लिया। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। जिसको लेकर सोमवार को पूरा परिवार ने पुलिस अधिक्षक और जिलाधिकारी से उपरोक्त मामले की शिकायत की। पुलिस कार्यालय पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर शिवकुमारी पत्नी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह ग्राम सिहारी दाऊदपुर थाना कोतवाली जालौन जनपद जालीन की मूल निवासिनी है। घटना दिनांक 27-12-24 को समय करीब 7:45 सुबह प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का पति व पुत्रबधू रोशनी सहित घर के अन्दर खाना पीना बना रही थी। तभी गांव के सुनील कुमार पुत्र अनन्तराम व दिलीप कुमार पुत्र अनन्तराम व अनन्तराम पुत्र पुनू व श्रीमती राजावेटी पत्नी अनन्तराम अपने अपने हाथो मे लाठी डण्डा एवं सुनील कुमार अपने हाथ में कुल्हाडी लेकर दरबाजा खोलकर घर के अन्दर घुस आये। और उसके पति को मां बहिन की भददी मददी मालिया देने लगे। उसके पति ने गाली देने से मना किया। तो उक्त सभी लोग उसके पति के साथ मारपीट करने लगे तभी वह दौडकर आयी और मारपीट कर लोगो से बीच बचाव करने लगी तभी सुनील ने उसके पति के उपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे उसके पति के सिर मे गम्भीर चोट आ गयी। और खून से लथपथ हो गया पति बेहोश हो गया तभी दिलीप कुमार व उक्त लोगो ने उसको बाल पकड कर धक्का मार कर बुरी नियत जमीन पर पटक दिया। और कपडे फाड दिये शोर गुल की आबाज सुनकर प्रार्थिनी की पुत्रबधू श्रीमती रोशनी देवी जो वर्तमान में गर्भवती है जो घर के अन्दर लेटी थी। बीच बचाव में आ गयी तो उसके साथ भी उक्त लोगो ने धक्का मार कर जमीन पर पटक दिया घर के पडोसी चार पांच लोग श्रीराम पुत्र हुब्बलाल व रविन्द्र पुत्र गजराज, रामेश्वर पुत्र हरप्रसाद दौड कर आये और मुल्जिमानो को ललकारा तो उक्त लोग प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति एवं पुत्रबधू श्रीमती रोशनी को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये और भागते समय कह रहे थे कि आज तो तेरा पति बच गया है जिस दिन फसेगा उस दिन उसकी हत्या कर देगे। उक्त लोग दवंग व गुण्डा प्रवृत्ति के पुलिस से सांठगाठ करने में माहिर व्यक्ति है। गांव से इनका आतंक है। आये दिन उक्त लोग किसी न किसी के साथ मारपीट कर लडाई झगडा करते रहते है। उक्त लोग प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति से पुरानी रंजिश मानते है। उक्त घटना की शिकायत प्रार्थिनी थाना कोतवाली जालौन की तो उक्त लोग थाना कोत० जालौन में पहले से बैठे हुये थे और अपनी सांठ गांठ कर ली है। प्रार्थिनी द्वारा दिया हुआ प्रार्थना पत्र पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है। पुलिस ने एक अलग से प्रार्थना पत्र लिख लिया था और उसी पर प्रार्थिनी के पति के जबरन हस्ताक्षर बनवा लिये और उसी पर मामूली धाराओं में मु0अ0स0 405/2024 धारा 115 (2) 352,351(2),333 मे दर्ज कर ली गयी है। उक्त घटना में प्रार्थिनी द्वारा दिये हुये प्रार्थना पत्र पर समुचित धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया जाना अति आवश्यक है। एव प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति की डाक्टरी हुई है उस समय प्रार्थिनी की डाक्टरी नही करायी गयी है। उक्त घटना के बाबत डाक्टरों का पैनल बनाबर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की पुत्रबधू श्रीमती रोशनी की डाक्टरी कराकर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाना अति आवश्यक है। उक्त घटना का वीडियो प्रार्थिनी के मोवाइल में है। उक्त जानकारी देकर उच्च अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई।
घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति पर हमले करने के प्रकरण में परिजन मिले डीएम एस पी से लगाई न्याय की गुहार #jalaaun उरई। विगत दिनों पहले दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के सिहारी दाउदपुर गांव की थी । बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले अनंत राम और उनके दो बेटे सुनील और दिलीप ने बुजुर्ग प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी शिव कुमारी पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। घटना के वक्त प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी घर पर थे। अनंत राम और उनके बेटे घर में घुसकर झगड़ा करने लगे। जब प्रमोद ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने हमला कर दिया। परिवार के अन्य लोग बचाव के लिए आए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। जिसमें पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण से इतिश्री कर लिया। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। जिसको लेकर सोमवार को पूरा परिवार ने पुलिस अधिक्षक और जिलाधिकारी से उपरोक्त मामले की शिकायत की। पुलिस कार्यालय पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर शिवकुमारी पत्नी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह ग्राम सिहारी दाऊदपुर थाना कोतवाली जालौन जनपद जालीन की मूल निवासिनी है। घटना दिनांक 27-12-24 को समय करीब 7:45 सुबह प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का पति व पुत्रबधू रोशनी सहित घर के अन्दर खाना पीना बना रही थी। तभी गांव के सुनील कुमार पुत्र अनन्तराम व दिलीप कुमार पुत्र अनन्तराम व अनन्तराम पुत्र पुनू व श्रीमती राजावेटी पत्नी अनन्तराम अपने अपने हाथो मे लाठी डण्डा एवं सुनील कुमार अपने हाथ में कुल्हाडी लेकर दरबाजा खोलकर घर के अन्दर घुस आये। और उसके पति को मां बहिन की भददी मददी मालिया देने लगे। उसके पति ने गाली देने से मना किया। तो उक्त सभी लोग उसके पति के साथ मारपीट करने लगे तभी वह दौडकर आयी और मारपीट कर लोगो से बीच बचाव करने लगी तभी सुनील ने उसके पति के उपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे उसके पति के सिर मे गम्भीर चोट आ गयी। और खून से लथपथ हो गया पति बेहोश हो गया तभी दिलीप कुमार व उक्त लोगो ने उसको बाल पकड कर धक्का मार कर बुरी नियत जमीन पर पटक दिया। और कपडे फाड दिये शोर गुल की आबाज सुनकर प्रार्थिनी की पुत्रबधू श्रीमती रोशनी देवी जो वर्तमान में गर्भवती है जो घर के अन्दर लेटी थी। बीच बचाव में आ गयी तो उसके साथ भी उक्त लोगो ने धक्का मार कर जमीन पर पटक दिया घर के पडोसी चार पांच लोग श्रीराम पुत्र हुब्बलाल व रविन्द्र पुत्र गजराज, रामेश्वर पुत्र हरप्रसाद दौड कर आये और मुल्जिमानो को ललकारा तो उक्त लोग प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति एवं पुत्रबधू श्रीमती रोशनी को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये और भागते समय कह रहे थे कि आज तो तेरा पति बच गया है जिस दिन फसेगा उस दिन उसकी हत्या कर देगे। उक्त लोग दवंग व गुण्डा प्रवृत्ति के पुलिस से सांठगाठ करने में माहिर व्यक्ति है। गांव से इनका आतंक है। आये दिन उक्त लोग किसी न किसी के साथ मारपीट कर लडाई झगडा करते रहते है। उक्त लोग प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति से पुरानी रंजिश मानते है। उक्त घटना की शिकायत प्रार्थिनी थाना कोतवाली जालौन की तो उक्त लोग थाना कोत० जालौन में पहले से बैठे हुये थे और अपनी सांठ गांठ कर ली है। प्रार्थिनी द्वारा दिया हुआ प्रार्थना पत्र पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है। पुलिस ने एक अलग से प्रार्थना पत्र लिख लिया था और उसी पर प्रार्थिनी के पति के जबरन हस्ताक्षर बनवा लिये और उसी पर मामूली धाराओं में मु0अ0स0 405/2024 धारा 115 (2) 352,351(2),333 मे दर्ज कर ली गयी है। उक्त घटना में प्रार्थिनी द्वारा दिये हुये प्रार्थना पत्र पर समुचित धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया जाना अति आवश्यक है। एव प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति की डाक्टरी हुई है उस समय प्रार्थिनी की डाक्टरी नही करायी गयी है। उक्त घटना के बाबत डाक्टरों का पैनल बनाबर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की पुत्रबधू श्रीमती रोशनी की डाक्टरी कराकर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाना अति आवश्यक है। उक्त घटना का वीडियो प्रार्थिनी के मोवाइल में है। उक्त जानकारी देकर उच्च अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई।
- प्यारा शहर उरई1
- प्रज्ञा पुराण पूज्य गुरु जी को प्यारा है ( गीत ), उरई1
- हमें भक्ति दो माॅं हमें शक्ति दो माॅं प्रज्ञा गीत ( उरई )1
- Jalaun News: एसपी ने उरई कोतवाली का किया निरीक्षण l UP Police l UP l UP News1
- क्या हुआ जब पहुंच गये पुलिस अधीक्षक जालौन कोतवाली उरई का वार्षिक निरीक्षण करने1
- Dapnews कोतवाली उरई के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी बाइट ।1
- 108 कुंडी श्री गायत्री महायज्ञ उरई से लाइव1
- कोतवाली उरई के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी बाइट ।1
- चलना सिखा दिया है गलना सिखा दिया ( प्रज्ञा गीत ), उरई1