अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को आज की नारी पहचाने ABVP राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल। (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) मंझौल 01 अगस्त 2025-मंझौल:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय विभाग के उत्तर जिला केंद्र मंझौल में जिला छात्रा सम्मेलन आनंदमयी सार्थक छात्र जीवन, मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त छात्रा सम्मेलन का आयोजन विभाग छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी, सहमंत्री शिवानी कुमारी के नेतृत्व में छात्रा सम्मेलन का आयोजन दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय में शिवांगी खरवाल के द्वारा वृक्षारोपण से 425 छात्राओं के साथ किया गया। इसी अवसर प्रवास में आए मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि आज अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने की जरूरत है। शिवांगी खरवाल ने सभी बहनों को अभाविप से परिचित कराते हुए परिषद के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बहनों के भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने एवं स्वयं के लिए आगे बढ़कर अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में मातृशक्ति की जो अग्रणी भूमिका वैदिक काल में रही, वही भूमिका वर्तमान में भी सभी बहनें सुनिश्चित करें, निरंतर ऐसा प्रयास कर रही हूँ। आज वर्तमान में नारीशक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करके अपने गाँव-समाज-देश में पहचान बना रही है यह काफी सराहनीय सोच वर्तमान नारीशक्ति में दिख रही है। मुझे उम्मीद है आगे भी एक बेहतर सोच के साथ सभी बहनें अच्छे कार्य करके अपने-अपने कैंपसों में नारियों के बीच एकता की पहचान बनाते हुए मिसाल कायम करेगी। उत्तर बिहार अभाविप प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, चंदन कुमार एवं अजीत चौधरी ने कहा कि आज मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त विद्यार्थी परिषद गाँव-गाँव जाकर कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। यह वर्तमान युवा पीढ़ी को आनंदित छात्र जीवन के बीच हौसला आफजाई करेगी। जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि आज का यह छात्रा सम्मेलन काफी सफलतापूर्वक यहाँ के कार्यकर्ताओं के द्वारा निष्पादित किया गया। छात्रा सम्मेलन से छात्र जीवन में अनुशासन के रास्ते युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है, जिससे समाजवाद देश के लिए काफी सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन राष्ट्रहित, समाजहित एवं वर्तमान युवा तरूणाइयों को आगे लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ने का प्रयास करती है। यह छात्र संगठन दुनिया की सबसे बड़ी ताकतवर छात्र संगठन बनकर उभर रही है। प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख प्रियदर्शनी एवं शिल्पी ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी परिषद खास करके नारी शक्ति को आगे लाने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन करके समाज के अंदर एक सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्यों को करके आज दुनिया के अंदर अव्वल दर्जे की छात्र संगठन बना है।आज विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं के अंदर एक अनुशासन की भावना को दर्शाता है यह संगठन की ताकत को समाज में अपनी पहचान बनाएगी। मौके पर रिचा रानी, रितिका रानी, डेजी, वर्षा, अंजली, अनुप्रिया, सोनिका, पूजा, श्वेतनिशा, प्रियदर्शनी झा, शगुन भारती, शालिनी राज, मुकेश,श्यामजी, अनुराग, अर्जुन, सूरज, प्रियांशु, सुमन, अमित, आलोक, मंगल, संजीव, कौशल, चंदन, संजीव आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को आज की नारी पहचाने ABVP राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल। (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) मंझौल 01 अगस्त 2025-मंझौल:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय विभाग के उत्तर जिला केंद्र मंझौल में जिला छात्रा सम्मेलन आनंदमयी सार्थक छात्र जीवन, मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त छात्रा सम्मेलन का आयोजन विभाग छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी, सहमंत्री शिवानी कुमारी के नेतृत्व में छात्रा सम्मेलन का आयोजन दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय में शिवांगी खरवाल के द्वारा वृक्षारोपण से 425 छात्राओं के साथ किया गया। इसी अवसर प्रवास में आए मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि आज अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने की जरूरत है। शिवांगी खरवाल ने सभी बहनों को अभाविप से परिचित कराते हुए परिषद के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बहनों के भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने एवं स्वयं के लिए आगे बढ़कर अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में मातृशक्ति की जो अग्रणी भूमिका वैदिक काल में रही, वही भूमिका वर्तमान में भी सभी बहनें सुनिश्चित करें, निरंतर ऐसा प्रयास कर रही हूँ। आज वर्तमान में नारीशक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करके अपने गाँव-समाज-देश में पहचान बना रही है यह काफी सराहनीय सोच वर्तमान नारीशक्ति में दिख रही है। मुझे उम्मीद है आगे भी एक बेहतर सोच के साथ सभी बहनें अच्छे कार्य करके अपने-अपने कैंपसों में नारियों के बीच एकता की पहचान बनाते हुए मिसाल कायम करेगी। उत्तर बिहार अभाविप प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, चंदन कुमार एवं अजीत चौधरी ने कहा कि आज
मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त विद्यार्थी परिषद गाँव-गाँव जाकर कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। यह वर्तमान युवा पीढ़ी को आनंदित छात्र जीवन के बीच हौसला आफजाई करेगी। जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि आज का यह छात्रा सम्मेलन काफी सफलतापूर्वक यहाँ के कार्यकर्ताओं के द्वारा निष्पादित किया गया। छात्रा सम्मेलन से छात्र जीवन में अनुशासन के रास्ते युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है, जिससे समाजवाद देश के लिए काफी सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन राष्ट्रहित, समाजहित एवं वर्तमान युवा तरूणाइयों को आगे लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ने का प्रयास करती है। यह छात्र संगठन दुनिया की सबसे बड़ी ताकतवर छात्र संगठन बनकर उभर रही है। प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख प्रियदर्शनी एवं शिल्पी ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी परिषद खास करके नारी शक्ति को आगे लाने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन करके समाज के अंदर एक सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्यों को करके आज दुनिया के अंदर अव्वल दर्जे की छात्र संगठन बना है।आज विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं के अंदर एक अनुशासन की भावना को दर्शाता है यह संगठन की ताकत को समाज में अपनी पहचान बनाएगी। मौके पर रिचा रानी, रितिका रानी, डेजी, वर्षा, अंजली, अनुप्रिया, सोनिका, पूजा, श्वेतनिशा, प्रियदर्शनी झा, शगुन भारती, शालिनी राज, मुकेश,श्यामजी, अनुराग, अर्जुन, सूरज, प्रियांशु, सुमन, अमित, आलोक, मंगल, संजीव, कौशल, चंदन, संजीव आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
- Post by Santosh kumar1
- https://shuru.co.in/dl/AjChUQ सीतामढ़ी में प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा वृक्षारोपण किया अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- Post by User23941
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या - -01) 20 December. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव, श्री सी० के० अनिल ने आज समहारणालय सभागार में जिले के विभिन्न राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। 31.12.2025.1
- सीतामढ़ी में प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा वृक्षारोपण किया1
- thave durga mandir ka laukar rikhai tola road me mila yehi se laokar todkar le gaye hain chor1
- Post by Santosh kumar1
- https://shuru.co.in/dl/3Q4rvp छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर को केरल में भीड़ ने 17 दिसंबर को बांग्लादेशी समझकर पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ तब तक मजदूर को पीट अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- Post by User23941