Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ का व्यवस्था पुराने अस्पताल के जैसा आपबीती सुनिए
User6199
बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ का व्यवस्था पुराने अस्पताल के जैसा आपबीती सुनिए
- Bikesh SriBen, Nalandaबिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में दलाल मैडम रहती है 5 तारीख को मुझे राजगीर से ट्रांसफर किया गया डिलीवरी के लिए और या आने पर जब सर्जरी के बारी आई तो मैडम बोली दलाल वाली किया सर्जरी करने वाले मैडम नहीं है चार पांच दिन का टाइम लगेगा तुम पीछे के रास्ते से निकलो मैं तुम्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाता हूं और लेकर भी आए और यह तुरंत ऑपरेशन में बच्चा निकला बच्चा का भी तुरंत एक अस्पताल में जाकर भर्ती कर दिया बिना मुझे कहे हुए की कहां दिखाएगा कि नहीं दिखाएगा सगरो दलाल भड़परा सरकारी अस्पताल में तो सबसे ज्यादाon 8 September
More news from Nalanda and nearby areas
- मेरे बिजनेस में तेरा हाथ 🌺💫♥️🙏1
- 35 वर्षों से ठगाते आ रहे बिहार के लोगों ने इस बार भी रास्ता नहीं बदला, कैसे होगा सुधार?1
- Mr chhotelal naya varsh ki hardik shubhkamnaen2
- बहस के बीच विराट कोहली का ब्यान जावेद अख्तर vs मुफ्ती साहब को लेकर1
- किसानों को kcc ऋण दिलाने को लेकर मारगोमुण्डा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मंगलवार को Btm विवेक भारती ने कृषक मित्र और किसानों के साथ बैठक किया।साथ ही आवेदन जमा लिया।1
- जय बाबा शिव गुरु विडियो न0-440🚩🌅⛲🪷♥️👋1
- HAPPY MARRY CHRISTMAS CELEBRATION 🎄🧑🎄🎂🎉1
- मेधा आश्रम का 27वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ शहर स्थित रिजल्ट ओरिएंटेड विद्यालय मेधा आश्रम का 27वां वार्षिक उत्सव आज शकुंतला उत्सव भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बाढ़ अनुमंडल के प्रख्यात गणितज्ञ सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने की। समारोह में बाढ़ शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजेश कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा और मंचीय प्रदर्शन की सभी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह ने मेधा आश्रम के 27 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा पर गर्व व्यक्त किया और विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की प्रशंसा की। वहीं विद्यालय के निदेशक कौशल कुमार ने बताया कि मेधा आश्रम ने अपने 27 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों का सफल चयन कराया है। उन्होंने आगामी सत्र में नामांकन प्रक्रिया और बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा देने की तैयारी का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।1
- नीलगाय@घोड़परास को नवादा में किया जा रहा शूट आउट _______________ घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण को शूटर की तैनाती, पंचायत स्तर पर की जा रही कार्रवाई _________________ नवादा लाइव नेटवर्क। जिले के विभिन्न पंचायतों से घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के कारण फसलों को हो रहे नुकसान से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के आदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शूटर को बुलाया गया है। इसी क्रम में वर्तमान में शूटरों द्वारा महुली पंचायत में घोड़परास नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है,जिसमें कुल 26 (छब्बीस) घोड़परास को मार गिराया गया है,जबकि भगवानपुर पंचायत में भी उक्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आगे प्राप्त होने वाली शिकायतों के आलोक में अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध रूप से शूटर के माध्यम से घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण की कार्रवाई की जाएगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गैर-वन क्षेत्र में घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु संबंधित पंचायत के मुखिया को प्राधिकृत किया गया है। किसानों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया, प्राधिकृत आखेटक (Shooter) से संपर्क स्थापित कर घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु उनकी सेवाएं ले सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की रक्षा हेतु इस संपूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आगे भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।2