Shuru
Apke Nagar Ki App…
'वोट चोरी' के खिलाफ जनसैलाब 🔥🔥 #delhi #congress #rahulghandi #pm #votchor
Yahova Blessing
'वोट चोरी' के खिलाफ जनसैलाब 🔥🔥 #delhi #congress #rahulghandi #pm #votchor
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम कूड़न के पास आज सुबह लगभग 06 बजे अत्यधिक कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रात से सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बस जा घुसी। दुर्घटना में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। #Bhedaghat #KudanVillage #RoadAccident #DenseFog #BusAccident #TruckCollision #InjuredPassengers #CriticalDriver #MedicalCollege #Jabalpur #BreakingNews #inview1
- 🔴 जबलपुर | पनागर क्षेत्र में 7 संदिग्ध व्यक्तियों को हिंदू संगठनों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस के अनुसार, सभी दस्तावेजों की जांच जारी है और पूछताछ की जा रही है। 》 📌 पूरी खबर पढ़िए — Sach Tak Patrika News 》 🟥 जबलपुर में 7 संदिग्ध जमाती पकड़े गए, पुलिस कर रही दस्तावेजों की जांच 📍 जबलपुर | Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोप है कि ये सभी लोग बिना स्पष्ट जानकारी के पनागर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। --- 🔴 कैसे सामने आया मामला? जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता पनागर स्थित शिशु मंदिर के पास एक गौशाला में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पठानी मोहल्ला की ओर से आते हुए सात लोगों को देखा, जिनके पास बड़े-बड़े बैग और एक साइकिल थी। 👉 जब उनसे यहां आने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 👉 इसके बाद संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। --- 🧳 तलाशी में क्या मिला? बैग की जांच के दौरान— दिल्ली के पते वाले आधार कार्ड खाने-पीने का सामान धार्मिक पुस्तकें (उर्दू/इस्लामिक साहित्य) मिले, जिसके बाद तत्काल पनागर थाना पुलिस को सूचना दी गई। --- 👮♂️ पुलिस ने क्या कहा? पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि— > “सातों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वे खुद को जमाती बता रहे हैं और कहना है कि वे दिल्ली से झांसी और सागर होते हुए जबलपुर आए थे, यहां से पन्ना जाने की योजना थी। सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।” पुलिस के अनुसार, फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है, जांच जारी है। --- 🗣️ हिंदू संगठनों का पक्ष विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि— ये लोग पीछे के रास्ते से पनागर में दाखिल हुए स्थानीय स्तर पर उनका कोई पूर्व कार्यक्रम दर्ज नहीं था पूछताछ के दौरान वे चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह गहराया संगठनों ने पुलिस से गहन जांच की मांग की है। --- 🧾 पकड़े गए लोगों की जानकारी पुलिस के अनुसार, सभी सातों व्यक्ति— दिल्ली और झांसी के निवासी बताए जा रहे हैं आधार कार्ड में पूर्वी दिल्ली का पता दर्ज है (नामों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही मानी जाएगी) --- 🔍 फिलहाल स्थिति क्या है? ✔ सभी सातों व्यक्तियों से पूछताछ जारी ✔ दस्तावेजों की सत्यता की जांच ✔ यात्रा उद्देश्य और संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। --- 🧠 निष्कर्ष (SAFE ENDING) पनागर क्षेत्र में सामने आया यह मामला फिलहाल जांच के दायरे में है। पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। --- 📡 Sach Tak Patrika News 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- यह विकसित भारत की न्यू है क्या.... आखिर गरीब इस प्रकार आगे बढ़ेगा..... सोचो और फिर यह पसंद हैं।1
- “यहां भाषण नहीं, किताबें बंटती हैं – दमोह की वो खबर जो सोच बदल देगी”1
- Gw/513 gehu1
- कटनी/ बरही। “हलफल नदी पुल निर्माण में भारी भ्रष्टाचार! करोड़ों की लागत वाला प्रोजेक्ट गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण खतरे में”1
- कटनी नगर// आदिशक्ति माँ विंध्यवासनी मंदिर की सड़क मार्ग जर्जर नहीं दे रहा नगर निगम प्रशासन ध्यान4
- रोहतक के महम में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हा*दसा, कई लोगों की जा*न गई हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे के चलते एक गं*भीर सड़क दुर्घ*टना हुई। 152डी कट पर ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार कुछ लोगों की मौ*त हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हा*दसे के बाद कम दृश्यता के कारण पीछे से आ रहे वाहन समय पर रुक नहीं पाए और आपस में टकराते चले गए। इससे सड़क पर करीब 35 से 40 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की वजह घना कोहरा और कम दृश्यता बताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।2