Sirohi : आखिर चिकित्सा महकमा क्यों बनता जा रहा हैं लापरवाह? एक्सपायरी दवाइयों को इधर उधर फेंकने की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी, आज फिर एक्सपायर दवाइयों का जखीरा फेंका गया सड़क किनारे, लॉ कॉलेज के निकट फोरलेन हाईवे के पास नाले में पड़ा मिला दवाइयों का जखीरा, बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाइयों को फेंका गया हैं नाले में, जहां निराश्रित पशु आते हैं चरने के लिए, उक्त एक्सपायर दवाएं गायों और पशुओं के लिए बन सकती है काल, लेकिन चिकित्सा महकमें के जिम्मेदारों को इससे नहीं पड़ता फर्क, कुछ दिन पूर्व शिवगंज के महाराजा मैदान में भी फेंकी गई थी दवाइयां, उससे पहले सारणेश्वर पुलिया के पास भी फेंका गया था दवाइयों का जखीरा, आज फिर लॉ कॉलेज के पास फेंकी गई एक्सपायर दवाईयां, जब बार बार हो रही महकमें की किरकिरी फिर भी क्यों नहीं हो रहा सुधार, एक्सपायर दवाइयों का क्यों नहीं किया जाता नियमानुसार निस्तारण?, क्या जिला प्रशासन इस गंभीर लापरवाही को लेकर लेगा कोई संज्ञान?, या फिर गैर जिम्मेदार चिकित्सा महकमें की ही तरह, जिला प्रशासन भी बन जाएगा गैर जिम्मेदार?
Sirohi : आखिर चिकित्सा महकमा क्यों बनता जा रहा हैं लापरवाह? एक्सपायरी दवाइयों को इधर उधर फेंकने की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी, आज फिर एक्सपायर दवाइयों का जखीरा फेंका गया सड़क किनारे, लॉ कॉलेज के निकट फोरलेन हाईवे के पास नाले में पड़ा मिला दवाइयों का जखीरा, बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाइयों को फेंका गया हैं नाले में, जहां निराश्रित पशु आते हैं चरने के लिए, उक्त एक्सपायर दवाएं गायों और पशुओं के लिए बन सकती है काल, लेकिन चिकित्सा महकमें के जिम्मेदारों को इससे नहीं पड़ता फर्क, कुछ दिन पूर्व शिवगंज के महाराजा मैदान में भी फेंकी गई थी दवाइयां, उससे पहले सारणेश्वर पुलिया के पास भी फेंका गया था दवाइयों का जखीरा, आज फिर लॉ कॉलेज के पास फेंकी गई एक्सपायर दवाईयां, जब बार बार हो रही महकमें की किरकिरी फिर भी क्यों नहीं हो रहा सुधार, एक्सपायर दवाइयों का क्यों नहीं किया जाता नियमानुसार निस्तारण?, क्या जिला प्रशासन इस गंभीर लापरवाही को लेकर लेगा कोई संज्ञान?, या फिर गैर जिम्मेदार चिकित्सा महकमें की ही तरह, जिला प्रशासन भी बन जाएगा गैर जिम्मेदार?
- Post by भगाराम देवासी1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा3
- *मंदबुद्धि बालिकाओं को जिमाया विशेष भोजन* *स्व. श्री मांगीलाल जी दीवान साहब की चौथी पुण्यतिथि के असवर पर* *हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 दिसंबर 2025 को उनके परिवारजनों ने मंदबुद्धि बालिकाओं को अपने हाथों से विशेष भोजन जिमाया*1
- Post by धनराज चौहान1
- पुरानी रंजिश के चलते लूणावा गांव में हमला, गिलोल लगने से युवक की आंख फूटी, 5–6 लोग घायल। बाली (पाली) बाली थाना क्षेत्र के लूणावा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई है। घायल युवक की पहचान सोनाराम पुत्र खेताराम के रूप में हुई है। हालत गंभीर होने पर उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना में कुल 5 से 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बाली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बाली थान ए एसआई श्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल सोनाराम की भाभी मसरू पत्नी भैराराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके परिवारजन जेठ के घर बैठे थे। इसी दौरान नाथूराम, केसाराम, पुत्र वीराराम व उनके परिवारजन, इसाराम पुत्र नाथाराम, राहुल, चेतन, नारायण सहित करीब 12–13 लोग लाठी व गिलोल लेकर वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। हमले में सोनाराम की आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- #आरावली पाहड1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1