मुख्य विकास अधिकारी ने आज भगवानपुर ब्लॉक के मुजाहिदपुर सतीवाला में स्थित प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस प्लांट को उत्तराखंड के पंचायतीराज निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के तहत लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से 2022 में स्थापित किया गया था। अक्टूबर 2022 में इसे हरिद्वार जिला पंचायत को सौंप दिया गया था, जो इसका संचालन कर रही है। जिला पंचायत ने प्लांट में जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त 3 करोड़ रुपये भी खर्च किए हैं। इसके अलावा, प्लांट के संचालन और कर्मचारियों के वेतन पर हर महीने करीब 7 लाख रुपये खर्च होते हैं। निरीक्षण के दौरान, CDO ने पाया कि प्लांट में सभी ब्लॉक स्तर के कॉम्पैक्टर शेडों से जो प्लास्टिक कचरा पहुँच रहा है, उसका उपयोग करके, बेंच और टेबल बनाने जैसे सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जारी किए गए निर्देश: * CDO ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिया कि जब तक प्लांट को लीज पर देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक प्लांट का नियमित संचालन और प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण जारी रखा जाए। * उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ग्राम पंचायतों से कचरा लगातार कॉम्पैक्टर शेडों तक पहुँचे। * प्लांट में पुनर्चक्रण से बनी प्लास्टिक की वस्तुएं, जैसे कुर्सियाँ और मेज, सभी ग्राम पंचायतों को बेची जाएं या उपयोग के लिए भेजी जाएं। इससे कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान होगा, पर्यावरण को लाभ मिलेगा, और कम लागत में बनी इन वस्तुओं से आय भी प्राप्त होगी। * उन्होंने प्लांट के बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को तुरंत ठीक कराने और परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने का भी निर्देश दिया। इस पहल से न केवल कचरा प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक कचरे के पुनर्चक्रण के लिए एक स्थायी मॉडल भी स्थापित करेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने आज भगवानपुर ब्लॉक के मुजाहिदपुर सतीवाला में स्थित प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस प्लांट को उत्तराखंड के पंचायतीराज निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के तहत लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से 2022 में स्थापित किया गया था। अक्टूबर 2022 में इसे हरिद्वार जिला पंचायत को सौंप दिया गया था, जो इसका संचालन कर रही है। जिला पंचायत ने प्लांट में जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त 3 करोड़ रुपये भी खर्च किए हैं। इसके अलावा, प्लांट के संचालन और कर्मचारियों के वेतन पर हर महीने करीब 7 लाख रुपये खर्च होते हैं। निरीक्षण के दौरान, CDO ने पाया कि प्लांट में सभी ब्लॉक स्तर के कॉम्पैक्टर शेडों से जो प्लास्टिक कचरा पहुँच रहा है, उसका उपयोग करके, बेंच और टेबल बनाने जैसे सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जारी किए गए निर्देश: * CDO ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिया कि जब तक प्लांट को लीज पर देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक प्लांट का नियमित संचालन और प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण जारी रखा जाए। * उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ग्राम पंचायतों से कचरा लगातार कॉम्पैक्टर शेडों तक पहुँचे। * प्लांट में पुनर्चक्रण से बनी प्लास्टिक की वस्तुएं, जैसे कुर्सियाँ और मेज, सभी ग्राम पंचायतों को बेची जाएं या उपयोग के लिए भेजी जाएं। इससे कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान होगा, पर्यावरण को लाभ मिलेगा, और कम लागत में बनी इन वस्तुओं से आय भी प्राप्त होगी। * उन्होंने प्लांट के बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को तुरंत ठीक कराने और परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने का भी निर्देश दिया। इस पहल से न केवल कचरा प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक कचरे के पुनर्चक्रण के लिए एक स्थायी मॉडल भी स्थापित करेगा।
- हरिद्वार नगर निगम मेयर किरण जैसल ने आज सुभाष घाट,मोतीबाजार, कुशा घाट, बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें बाजारों में साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। लोगों ने उन्हें सार्वजनिक शौचालयों में यात्रियों से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतों से भी अवगत कराया। समस्याओं को सुनकर मेयर ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।इस मौके पर व्यापारी नेता राजीव पाराशर, राजू वधावन,शलभ मित्तल, सुमित शर्मा, अरुण अग्रवाल पार्षद हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद थे।1
- बेहट पेट्रोल पंप के सामने मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान नहीं | Saharanpur Breaking News1
- सूरत, अलथाण में 17 साल की लड़की अपनी माँ के कड़े शब्दों से परेशान होकर बिल्डिंग की छत पर पहुँच गई। वह बालकनी पर खड़ी थी, और बिल्डिंग के बड़े हाथ जोड़कर उससे नीचे आने की विनती कर रहे थे। एक दादा ने प्यार से कहा, “बेटा, तू रोज आरती करती है, तू मेरी बेटी है, बस मुझ पर भरोसा कर और नीचे आ जा।” मकान मालिक ने कहा, “अगर तू नीचे आई तो हम तेरी शादी की पूरी जिम्मेदारी लेंगे, हम तेरी धूमधाम से शादी कराएंगे, लेकिन प्लीज ऐसा मत कर।”1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- मुजफ्फरनगर हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर शिव चौक पर वकीलों द्वारा बाजार बंद कराया गया1
- दुखद हादसा: बिजनौर में फैक्ट्री दुर्घटना, जांच में जुटा प्रशासन 🙏एक हादसा, कई सवाल… बिजनौर फैक्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर #BijnorNews #FactoryIncident #BreakingNews #PublicSafety #Update1
- गंगा मैय्या के चमत्कार :जय गंगे मैय्या2
- हरिद्वार में अब कोहरे का आगाज हो चुका है हालांकि चालीस दिन चलने वाले चीले की शुरुआत 25 दिसंबर के आसपास होगी। आज सुबह लोगों ने जब आंखें खोली तो शहर को कोहरे से घिरा पाया। हालात यह रहे कि धुंध के कारण आसपास की वस्तुएं , इमारतें भी धुंध में छिपी नजर आई। हरकी पैड़ी पर एक ओर से गंगा का दूसरा किनारा भी नजर नहीं आ रहा था।धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित होने से सड़कों पर वाहन भी धीमे चलते नजर आए। मौसम विभाग ने हरिद्वार सहित देहरादून,पौड़ी, चंपावत, नैनीताल में अभी ऐसा मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। उधर हरिद्वार में ठंड बढ़ने से अभिभावकों ने छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है।1