कृषि विपणन बोर्ड द्वारा स्वीकृत डामर सड़क ग्राम * रेलवे फाटक सी 30 से रायसर सड़क* का कार्य संवेदक द्वारा जी स्वीकृत स्टिमेन्ट व शेड्यूल के अनुरूप नही किये जाने बाबत। उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि ग्राम चरकड़ा में हमारी ढाणियों को डामर सड़क से जोड़ने के लिये रेलवे फाटक C-30 से रायसर सड़क मेघवालो की ढाणियों की ओर सड़क कार्य निर्माणाधीन है जिसमे WBM का कार्य होकर ऐक लेयर डामर का भी हो चुका है परंतु सड़क का निर्माण कार्य बहुत कमजोर व घटिया व अपर्याप्त सामग्री से हो रहा है (1)WBM कार्य कच्ची गिट्टी बिछाकर ऊपर रेत बिछा कर कुटाई की गिई है जो जगह जगह से वर्षा होते ही बह गई थी जिसे पुनः केवल मिट्टी से भर कर ऊपर डामर कर दिया गया था WBM मिकसिंग नही करके सुखी बिछाई गई है सड़क की व नियत थिक नेस भी नही है । (2) डामर की जो लेयर बिछाई गई है उसमें डामर की मात्रा नियत अनुपात में नही है बिछाते वक्त डामर मिक्सचर प्रयाप्त गर्म भी नही था जिससे सड़क की डामर लेयर बेहद कमजोर बनी है (3) सड़क की चौड़ाई भी स्टिमेन्ट से कम बनाई जा रही है (4) इस निर्माधीन सड़क से निकलने वाले ऐक मात्र कटानी तिराहे पर हेतु ना तो प्रॉपर गोलाई बनाई गई है व ना ही पर्याप्त फांटा ही बनाया जा रहा है जिसे इस कटानी मार्ग से निर्माणधीन डामर सड़क पर सुरक्षित व सहज उड़ना चढ़ना मुश्किल हो जायेगा। अतः निवेदन है कि उक्त चारो बिंदुओं का निराकरण करवा कर संवेदक द्वारा की जा रही अनियमितता को रोक कर सरकारी धन का दुरुपयोग रोके ताकि इस सड़क के उपभोक्ताओं को सड़क का लाभ नियत समय तक मिलता रहे । प्रार्थी उम्मेद सिंह पुत्र गोपाल सिंह चौहान गांव-चरकड़ा तहशील-नोखा जिला-बीकानेर मो.न.7424969883
कृषि विपणन बोर्ड द्वारा स्वीकृत डामर सड़क ग्राम * रेलवे फाटक सी 30 से रायसर सड़क* का कार्य संवेदक द्वारा जी स्वीकृत स्टिमेन्ट व शेड्यूल के अनुरूप नही किये जाने बाबत। उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि ग्राम चरकड़ा में हमारी ढाणियों को डामर सड़क से जोड़ने के लिये रेलवे फाटक C-30 से रायसर सड़क मेघवालो की ढाणियों की ओर सड़क कार्य निर्माणाधीन है जिसमे WBM का कार्य होकर ऐक लेयर डामर का भी हो चुका है परंतु सड़क का निर्माण कार्य बहुत कमजोर व घटिया व अपर्याप्त सामग्री से हो रहा है (1)WBM कार्य कच्ची गिट्टी बिछाकर ऊपर रेत बिछा कर कुटाई की गिई है जो जगह जगह से वर्षा होते ही बह गई थी जिसे पुनः केवल मिट्टी से भर कर ऊपर डामर कर दिया गया था WBM मिकसिंग नही करके सुखी बिछाई गई है सड़क की व नियत थिक नेस
भी नही है । (2) डामर की जो लेयर बिछाई गई है उसमें डामर की मात्रा नियत अनुपात में नही है बिछाते वक्त डामर मिक्सचर प्रयाप्त गर्म भी नही था जिससे सड़क की डामर लेयर बेहद कमजोर बनी है (3) सड़क की चौड़ाई भी स्टिमेन्ट से कम बनाई जा रही है (4) इस निर्माधीन सड़क से निकलने वाले ऐक मात्र कटानी तिराहे पर हेतु ना तो प्रॉपर गोलाई बनाई गई है व ना ही पर्याप्त फांटा ही बनाया जा रहा है जिसे इस कटानी मार्ग से निर्माणधीन डामर सड़क पर सुरक्षित व सहज उड़ना चढ़ना मुश्किल हो जायेगा। अतः निवेदन है कि उक्त चारो बिंदुओं का निराकरण करवा कर संवेदक द्वारा की जा रही अनियमितता को रोक कर सरकारी धन का दुरुपयोग रोके ताकि इस सड़क के उपभोक्ताओं को सड़क का लाभ नियत समय तक मिलता रहे । प्रार्थी उम्मेद सिंह पुत्र गोपाल सिंह चौहान गांव-चरकड़ा तहशील-नोखा जिला-बीकानेर मो.न.7424969883
- Post by Sachin vyas1
- jodhpur : - जोधपुर से बड़ी खबर, राजस्थान के डिग जिले के मथुरा के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने निकाल ली मासुम की किडनी,एक साल बाद हुआ किडनी का खुलासा, माता पिता ने कोर्ट से मांगा न्याय ।1
- Aaj Tak news Ajmer1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- मंदबुद्धि दिव्यांग बालिकाओं के सेवार्थ प्रतिमाह 5100 रुपए की राशन सामग्री सहयोग करते हैं फूलचंद जी सालेचा केरला वाले1
- झुंझुनूं जिले की बड़ी खबरें | Jhunjhunu Top News Today | 20 December 2025 | Jhunjhunu Times। Part 2 #TopFans #follower #highlight #jhunjhununews #JHUNJHUNUTIMES #jhunjhunu1
- Post by रमेश सिंह1
- white Boss white box and boxing near Christmas Ajmer happy news garibon ki help 🙏🙏🌹1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1