जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर की आमसभा सम्पन्न, 42.47 करोड़ का लाभ अम्बिकापुर / जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की 70वीं वार्षिक साधारण सभा आज बैंक मुख्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी विलास भोसकर ने की। सभा में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं भरतपुर-चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ की सहकारी समितियों के अंशधारी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैंक के प्रयासों से वर्ष 2024-25 में अंशपूंजी में 638.95 लाख रुपए तथा अमानतों में 6960.30 लाख रुपए की वृद्धि हुई। वर्ष 2024-25 के अंत तक कुल अमानत राशि 2191.45 करोड़ रुपए रही। बैंक को इस वित्तीय वर्ष में 42.47 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जिससे संचयी लाभ बढ़कर 85.40 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक की अंशपूंजी 84.41 करोड़ रुपए और कुल निवेश 1959.86 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा अपनी 153 सदस्य समितियों के माध्यम से किसानों को 519.71 करोड़ रुपए का फसल ऋण (के.सी.सी.) वितरित किया गया। वर्तमान में बैंक की कुल 31 शाखाएं कार्यरत हैं। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता एन. कुजुर, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनुपम तिवारी, उपायुक्त सहकारिता शिल्पा अग्रवाल, अधिवक्ता संतोष सिंह, सी.ए. एच.एस. जायसवाल, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर सहित बैंक अधिकारी, कर्मचारी और सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित रहे। एवं कार्यक्रम का संचालन बी.के.पी. सिंह द्वारा किया गया।
जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर की आमसभा सम्पन्न, 42.47 करोड़ का लाभ अम्बिकापुर / जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की 70वीं वार्षिक साधारण सभा आज बैंक मुख्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी विलास भोसकर ने की। सभा में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं भरतपुर-चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ की सहकारी समितियों के अंशधारी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैंक के प्रयासों से वर्ष 2024-25 में अंशपूंजी में 638.95 लाख रुपए तथा अमानतों में 6960.30 लाख रुपए की वृद्धि हुई। वर्ष 2024-25 के अंत तक कुल अमानत राशि 2191.45 करोड़ रुपए रही। बैंक को इस वित्तीय वर्ष में 42.47 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जिससे संचयी लाभ बढ़कर 85.40 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक की अंशपूंजी 84.41 करोड़ रुपए और कुल निवेश 1959.86 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा अपनी 153 सदस्य समितियों के माध्यम से किसानों को 519.71 करोड़ रुपए का फसल ऋण (के.सी.सी.) वितरित किया गया। वर्तमान में बैंक की कुल 31 शाखाएं कार्यरत हैं। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता एन. कुजुर, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनुपम तिवारी, उपायुक्त सहकारिता शिल्पा अग्रवाल, अधिवक्ता संतोष सिंह, सी.ए. एच.एस. जायसवाल, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर सहित बैंक अधिकारी, कर्मचारी और सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित रहे। एवं कार्यक्रम का संचालन बी.के.पी. सिंह द्वारा किया गया।
- Post by Bhaiya Lal1
- is bacche ka naam vaishnavi sahish kitne pyare awaaz hai1
- यातायात नियमों का सम्मान,जीवन की सुरक्षा।1
- Post by S k s1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- जैतहरी के पास ट्रेन से टकराने पर तेंदुआ की मौत अनूपपुर। गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि अनूपपुर जैतहरी रेल मार्ग के मध्य ट्रेन से टकराने के कारण वन्यप्राणी तेंदुआ की मौत हो गई । घटना की जानकारी पर वन विभाग मौके पर पहुंचकर मृत तेन्दुआ के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है। जैतहरी नगर के समीप मिलन की कुटिया ढाबा के पास ट्रेन से टकराने के कारण वन्यप्राणी तेंदुआ की स्थल पर मौत हो गई । घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने वन विभाग को दिए जाने पर जैतहरी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृत वन्यप्राणी तेंदुआ के शव का पंचनामा तैयार कर अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से मृत तेंदुआ के शव को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ले जाकर जांच की जा रही है।1
- सुविधा नहीं तो होल्डिंग टैक्स नहीं वार्ड न 1 लातेहार नगर पंचायत का हाल1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1