Shuru
Apke Nagar Ki App…
जनरल स्टोर यूनियन को मिला नया नेतृत्व, मंगल बाजार के विरोध में व्यापारी एकजुट
Uttrakhand Ujala TV
जनरल स्टोर यूनियन को मिला नया नेतृत्व, मंगल बाजार के विरोध में व्यापारी एकजुट
More news from उत्तराखंड and nearby areas
- देवभूमि व्यापार मंडल के द्वारा आज जनरल स्टोर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र फुटेला और संदीप मलिक कार्यकारी महामंत्री नियुक्त किया गया। फास्टेस्ट न्यूज उत्तराखंड से पत्रकार राधेश्याम अरोड़ा की रिर्पोट जनरल स्टोर की यूनियन के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र फुटेला ने देवभूमि व्यापार मंडल पदाधिकारी का आभार जताया और आश्वासन दिया कि जल्द ही जनरल स्टोर के दुकानदारों की मीटिंग बुलाकर कार्यकारणी का गठन करेंगे और उन्होंने कहा जो व्यापारियों के द्वारा मंगल बाजार हटाने की मोहिम चलाई गई है हम उनके साथ है। देवभूमि व्यापार मंडल कार्यकारी अध्यक्ष जगरूप सिंह (गोल्डी) और देवभूमि व्यापार मंडल महामंत्री नितिन फुटेला और दर्जनों व्यापारियों ने उन्हें माला पहनकर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया एवं बधाई दी। देवभूमि व्यापार मंडल कार्यकारी अध्यक्ष जगरूप सिंह (गोल्डी) ने कहा की मंगल बाजार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हमारे साथ पूरा व्यापारी खड़ा है हम इस बाजार को बंद कर कर ही मानेंगे। रेडीमेड यूनियन के अध्यक्ष केशव लोहिया ने कहा मंगल बाजार किसी की नहीं लगने दिया जाएगा किच्छा में पहले भी दो बाजार लगते हो आ रहे हैं तीसरा बाजार किसी कीमत पर नहीं लगने देंगे किच्छा का व्यापारी है हमारे साथ खड़ा है हम इस लड़ाई को जीत कर ही रहेंगे ।इस कार्यक्रम में उपस्थित रेडीमेड यूनियन के अध्यक्ष केशव लोहिया, चंदन गुप्ता, सत्येंद्र मौर्य ,हरपाल राठौर ,राधेश्याम अरोड़ा गोविंद अरोड़ा नितिन अरोरा सनी पांडे गुलशन चावला और अन्य व्यापारी थे1
- Post by मनोज गंगवार1
- स्वार नगर मे विजली घर के सामने खनन से भरे डंपर ने बुग्गी मे मारी जोरदार टक्कर जिसमे दो बैल हुए गंभीर घायल स्वार नगर में बिजली घर के सामने शुक्रवार सुबह करीब छह बजे खनन से भरे डंपर ने सामने से आ रही बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुग्गी में जुते दोनों बैल गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना स्वार–रामपुर मार्ग पर हुई, जहां खनन से भरे वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों की वजह बन रही है। बुग्गी स्वामी ओमप्रकाश, निवासी ग्राम धनौरी, ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैलों को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाले डंपर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने खनन वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है।1
- अधिवक्ताओं के साथ बाराबंकी टोल टैक्स पर मारपीट की गई दो दिन से अधिवक्ताओं ने उसी बाराबंकी टोल पर पहुंचकर समाज के हर वर्ग के लिए टोल को फ्री करा दिया है अधिवक्ता हित सर्वोपरि हैदरगढ़ टोल प्लाजा प्रकरण1
- विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के समीप सड़क मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई।1
- रामपुर कोबरा सांप से खेलते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कुछ ही देर बाद सांप ने तीन जगह डस लिया।1
- पीलीभीत के गोयल कॉलोनी और अन्य गांवों में हाथियों के आतंक ने दस्तक दे दी है, हाथी फसलों को रौंद रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए। #UttarPradesh #पीलीभीत #Dmpilibhit #MYogiAdityanath #NarendraModi #LatestNews #BJPGovernment #Publicmatterlive #vairalvideo Jaykisan Mandal Gukpindar Single Nakul Samddar Ranjeet Kahlon Varun Gandhi Jitin Prasada1
- *शिवसेना ने उत्तरायणी पर्व की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया*! फास्टेस्ट न्यूज उत्तराखंड से पत्रकार राधेश्याम अरोड़ा की रिर्पोट आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के लोक पर्व उत्तरायणी घुघुतिया त्योहार के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा का शिवसेना परिवार द्वारा मीरा मार्ग चौराहे पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत एवं शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान (आलू के गुटके) का वितरण कराया गया। शिव सेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर ने समस्त उत्तराखंड वासियों को उत्तरायणी घुघुतिया त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक उत्तरायणी मेला कुमाऊं की सांस्कृतिक की पहचान का अनोखा उत्सव है। जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। यात्रा में आकर्षक झांकियों के माध्यम से धार्मिक, सांस्कृतिक संदेश दिए गए। जो एक संस्कृति को संजोए रखने का सुंदर प्रयास रहा। इस दौरान शिव सेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार भईयू, कुमाऊं मंडल सचिव पदम पाल, जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद आर्या, संगठन मंत्री अशोक सिंधी, सलाहकार सुशील गुप्ता,कार्यकारी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता,महानगर सचिव पूरन सागर, पुरुषोत्तम सिंह बिट्टू, व्यापारी नेता दिनेश अग्रवाल (दीपू ) पवन नागर,. दीपक राजपूत, छात्र नेता आयुष नागर,अंशु जोशी, सागर कश्यप, गुरविंदर आहूजा,राजू गुप्ता, पिंटूसाहू,सूरजजोली, शिवम जायसवाल, रमेश गुप्ता नवीन गुप्ता. अमन नागर.. आदि लोगसम्मिलित थे.1