कड़ाके की ठंड में मानवता की गर्माहट: परनतप शर्मा ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए बीती रात राहत और संवेदना की एक मिसाल उस समय देखने को मिली, जब झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के पुत्र परनतप शर्मा ने झांसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में कंबल वितरित किए। देर रात तक चले इस सेवा अभियान में उनके साथ अनेक सहयोगीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस पुनीत कार्य में सहभागिता की। कंबल वितरण के दौरान रेलवे स्टेशन, फुटपाथों, मंदिरों के आसपास, बस अड्डों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से कांप रहे वृद्धों, महिलाओं और जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक स्पष्ट दिखाई दी। ठंड की रात में जब अधिकांश लोग अपने घरों में सुरक्षित विश्राम कर रहे थे, उस समय परनतप शर्मा का यह मानवीय प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा। इस अवसर पर परनतप शर्मा ने भावुक स्वर में बताया कि एक दिन पूर्व वे किसी कार्यवश झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्हें काफी समय तक रुकना पड़ा। उसी दौरान उन्होंने खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते गरीब और असहाय लोगों को देखा। यह दृश्य उनके हृदय को भीतर तक झकझोर गया। उसी क्षण उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार इन जरूरतमंदों को सर्दी से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि हम समाज के कमजोर वर्ग के लिए थोड़ी-सी भी गर्माहट बन सकें, तो यही हमारा सच्चा कर्तव्य है।” स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए परनतप शर्मा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रकार के संवेदनशील और संस्कारयुक्त प्रयास समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं और युवाओं को सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। निस्संदेह, ठंड की इस सिहरन भरी रात में परनतप शर्मा का यह सेवा भाव झांसी में मानवता की एक उजली मिसाल बनकर सामने आया है।
कड़ाके की ठंड में मानवता की गर्माहट: परनतप शर्मा ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए बीती रात राहत और संवेदना की एक मिसाल उस समय देखने को मिली, जब झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के पुत्र परनतप शर्मा ने झांसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में कंबल वितरित किए। देर रात तक चले इस सेवा अभियान में उनके साथ अनेक सहयोगीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस पुनीत कार्य में सहभागिता की। कंबल वितरण के दौरान रेलवे स्टेशन, फुटपाथों, मंदिरों के आसपास, बस अड्डों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से कांप रहे
वृद्धों, महिलाओं और जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक स्पष्ट दिखाई दी। ठंड की रात में जब अधिकांश लोग अपने घरों में सुरक्षित विश्राम कर रहे थे, उस समय परनतप शर्मा का यह मानवीय प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा। इस अवसर पर परनतप शर्मा ने भावुक स्वर में बताया कि एक दिन पूर्व वे किसी कार्यवश झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्हें काफी समय तक रुकना पड़ा। उसी दौरान उन्होंने खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते गरीब और असहाय लोगों को देखा। यह दृश्य उनके हृदय को भीतर तक झकझोर गया। उसी क्षण उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार इन जरूरतमंदों को सर्दी से
निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि हम समाज के कमजोर वर्ग के लिए थोड़ी-सी भी गर्माहट बन सकें, तो यही हमारा सच्चा कर्तव्य है।” स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए परनतप शर्मा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रकार के संवेदनशील और संस्कारयुक्त प्रयास समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं और युवाओं को सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। निस्संदेह, ठंड की इस सिहरन भरी रात में परनतप शर्मा का यह सेवा भाव झांसी में मानवता की एक उजली मिसाल बनकर सामने आया है।
- झांसी अंतिया तालाब क्षेत्र में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर सड़क किनारे बने खंभे से टकराकर नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।2
- झाँसी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रमेश खंगार तथा माननीय नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। झांसी विकास संघ संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नीता परिहार ने खंगार समाज की कई महिलाओं को कई पदो पर नियुक्त किया नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष ने खंगार विकास संघ पूरन सिंह परिहार जिला अध्यक्ष किरण परिहार झांसी रानी परिहार उपाध्यक्ष रोशनी परिहार सचिव रविता परिहार संगठन मंत्री ऊषा परिहर जिला अध्यक्ष शिवपुरी मध्य प्रदेश को माला पहना कर पद नियुक्त किया सभी महिलाओ को बहुत अच्छा लगा एकजुट होकर काम करने का वादा किया1
- नकुड़ पहुंचे जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाह, पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद #foryou #viralpost2025 #viralvideoシ #nonfollowers #trendingnow1
- प्रदीप जैन बोले- महात्मा गांधी से नफरत करती है भाजपा1
- झांसी की, अनीता चौधरी के कातिल ने बताई सच्चाई1
- पवार ग्री क्षेत्र मैं होने बाले पंच कल्याणक महोत्सव के बारे मैं जानकारी दे मुनि महाराज जी 12-1-2026से शूरू होने जा रहा है पंच कल्याणक महोत्सव और 17-1-2026 तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे1
- रूहेरा घाट पर इस लड़के ने वीडियो में बताया था कि में खुदखुशी कर रहा हु पर बताया जा रहा है कि वो up में रिश्तेदार के यहां रुकने की जानकारी मिली #news1
- नकुड़ के केल्विन स्कूल में पहुंचे जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाह, दिया जोरदार भाषण #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद #foryou #viralpost2025 #viralvideoシ #nonfollowers #trendingnow1