Shuru
Apke Nagar Ki App…
Lucknow ke thana dubgga maal rod jehta chauki ke pass palat par avaid tareke se kabja kiya jarha hai ab yogi ji ke janta darbar me nyaay ki ek akhri ummeed ki aas lekar pidit meena tripathi patni shre sunil tripathi gram thawar, maal Lucknow ke niwashi hai
#MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
Lucknow ke thana dubgga maal rod jehta chauki ke pass palat par avaid tareke se kabja kiya jarha hai ab yogi ji ke janta darbar me nyaay ki ek akhri ummeed ki aas lekar pidit meena tripathi patni shre sunil tripathi gram thawar, maal Lucknow ke niwashi hai
More news from Lucknow and nearby areas
- वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार मनचले गली से गुजरती एक लड़की के साथ छेड़खानी कर मौके से फरार हो जाते हैं। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि जब महिलाएं अपने घर और गली तक में सुरक्षित नहीं हैं, तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और निगरानी की जरूरत है।1
- हरदोई थाना माधौगंज पुलिस टीम द्वारा एक युवती की हत्या से संबंधित अभियोग धारा 103(1)/238 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया।2
- ब्रेकिंग न्यूज़ | बाराबंकी *प्रेम में धोखा या आक्रोश? रात के सन्नाटे में टूटी एक ज़िंदगी, शाहवपुर हत्याकांड से कांपा इलाका* बाराबंकी। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम, धोखा और पारिवारिक आक्रोश के इस खौफनाक संगम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को खून से रंग दिया। मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राजकिशोर यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन और मीरा—में से एक थी। *रात में प्रेमी से मिलने आई, सुबह लाश बन गई* प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। आरोप है कि देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि मामला हिंसा में बदल गया और ममता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। *प्रेमी का सनसनीखेज आरोप—“परिजनों ने मिलकर की हत्या* ” इस मामले में खुद संदीप कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। संदीप की माता का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। *पुलिस मौके पर, जांच तेज* घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों, घटनाक्रम और भूमिका को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में रिश्ते* घटना के बाद से शाहवपुर और आसपास के गांवों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? या फिर आक्रोश और बदनामी के डर ने एक ज़िंदगी छीन ली? एक नई-नवेली शादी, सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता, रात का सन्नाटा और अंत में खून—यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के बदलते रिश्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।1
- Post by Anoopshukla1
- kya Karen yaar tum to chha gaye ho1
- वन माफियाओं में नहीं वन संरक्षण का डर कट रहे प्रतिबंधित पेड़1
- पिता को इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हुई बेटी, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हो जाती है। बातचीत के दौरान बेटी की आंखों में डर और आंसू साफ नजर आते हैं, क्योंकि उसे पिता की प्रतिक्रिया का डर सताता है। वीडियो में आगे जो देखने को मिलता है, वह लोगों के दिल को छू लेता है। पिता गुस्सा करने की बजाय शांति से बेटी की बात सुनते हैं और उसे समझाते हुए भरोसा दिलाते हैं। यह वीडियो पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते के साथ-साथ समाज में इंटरकास्ट रिश्तों को लेकर मौजूद दबाव और सोच को भी उजागर करता है।1
- Post by Anoopshukla1