मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट गोभी के खेते दवा छिड़काव कर रहे युवकों पर आकाशीय बिजली गिरी एक मौत दो लोग सुरक्षित बैतूल जिले प्रभातपट्टन विकासखंड के बिरुल बाजार में एक दुखद घटना घटित हुई ।जिसमें अपने ही खेत में गोभी की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जब की दो युवक और काम कर थे ।वह बिजली के प्रभाव से बच निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में बिरुल बाजार निवासी शुभम पिता सखाराम बनकर 24 वर्ष अपने दो साथियों उमेश , और गोलू के साथ रामराव दौड़के के खेत में गोभी की फसल पर दवा का छिड़काव कर रहे थे इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और गरज चमक के साथ बरसात होने लगी इसी दौरान तीनों पर बिजली गिरी और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े जिसमें कुछ देर बाद उमेश और प्रदीप तो उठकर खड़े हो गए लेकिन लेकिन शुभम खड़ा नहीं हो सका परिजनों को खबर देने के बाद शुभम को अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में डाक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया
मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट गोभी के खेते दवा छिड़काव कर रहे युवकों पर आकाशीय बिजली गिरी एक मौत दो लोग सुरक्षित बैतूल जिले प्रभातपट्टन विकासखंड के बिरुल बाजार में एक दुखद घटना घटित हुई ।जिसमें अपने ही खेत में गोभी की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जब की दो युवक और काम कर थे ।वह बिजली के प्रभाव से बच निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में बिरुल बाजार निवासी शुभम पिता सखाराम बनकर 24 वर्ष अपने दो साथियों उमेश , और गोलू के साथ रामराव दौड़के के खेत में गोभी की फसल पर दवा का छिड़काव कर रहे थे इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और गरज चमक के साथ बरसात होने लगी इसी दौरान तीनों पर बिजली गिरी और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े जिसमें कुछ देर बाद उमेश और प्रदीप तो उठकर खड़े हो गए लेकिन लेकिन शुभम खड़ा नहीं हो सका परिजनों को खबर देने के बाद शुभम को अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में डाक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया
- Post by Dvarka tumram1
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1
- पिपरिया में घने जंगलों कठिन रास्तों को पार कर पहुंची अमृत सेवा समिति नादिया गांव के ग्रामीणों को बांटे 500 गर्म कपड़े1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV यहां क्लिक करके चैनल तक पहुंचे1
- करणी सेना के सदस्य निकले आंदोलन को हरदा,, 21 सूत्री मांगों को लेकर, भाजपा सरकार को चुनौती से मांग रखने की बात बड़ा आंदोलन1
- भोपाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना टीला जमाल में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- भोपाल–इंदौर को मेट्रो की सौगात, बच्चों संग पहली यात्रा भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए यह वर्ष शहरी विकास के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। एक ही साल में इंदौर और भोपाल—दोनों प्रमुख शहरों को मेट्रो सेवा की सौगात मिली। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भोपाल मेट्रो की शुरुआत होना शहरवासियों के लिए खुशी का विषय है। मेट्रो शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो से यातायात सुगम होगा, समय की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। शुभारंभ के दिन माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मुरलीधर खट्टर जी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स स्टेशन तक मेट्रो यात्रा की। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ की गई यात्रा ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने भोपालवासियों को नई सौगात के लिए बधाई1
- पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम एंबुलेंस भी फसी राहगीर हुए परेशान वीडियो होगा वायरस पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे जाम लग गया जिसमें मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी कड़ी नजर आई हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सभी वेयरहाउसों पर धान खरीदी बड़े जोरों पर चल रही है जिसमें धान खरीदी जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से शुक्रवार तक ही वेयरहाउस संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं किसानों द्वारा स्टॉल बुकिंग से पहले ही ट्रैक्टर ट्रोलिया वेयरहाउस के सामने रोड पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आज शनिवार को शाम 5:00 बजे पिपरिया संडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने रोड पर अवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से एक लंबा जाम लग गया जो की घंटे तक लग रहा जिसमें एक एक एंबुलेंस जो कि मरीज को ले जा रही थी वह भी जाम में फंसी नजर आई है वही किसी राहगीर नया वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है1