समस्तीपुर: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला एवं नगर कार्यालय समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक,पूर्व केन्द्रीय मंत्री,दलितों व पिछड़ों के मसीहा" पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो छात्र जीवन से ही गरीबों, शोषितों पर होने वाले जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे यही कारण है कि उन्होंने डीएसपी की नौकरी को त्याग कर सेवा भावना से राजनीतिक शुरू की। उन्होंने कहा कि वो आठ बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य के अलावा कई बार केंद्र में मंत्री रहें।उन्हें गरीबों,शोषितों दलितों के मसीहा के रूप में जाना जाता रहा है।मौके पर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ,दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान, खानपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वर दास, जिला उपाध्यक्ष प्रभु कुशवाहा, जिला सचिव मंजय कुमार पासवान, अंटू द्विवेदी, जिला सचिव राजेश कुमार दास, संतोष कुमार, उपस्थित थे।
समस्तीपुर: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला एवं नगर कार्यालय समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक,पूर्व केन्द्रीय मंत्री,दलितों व पिछड़ों के मसीहा" पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी सह नगर
अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो छात्र जीवन से ही गरीबों, शोषितों पर होने वाले जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे यही कारण है कि उन्होंने डीएसपी की नौकरी को त्याग कर सेवा भावना
से राजनीतिक शुरू की। उन्होंने कहा कि वो आठ बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य के अलावा कई बार केंद्र में मंत्री रहें।उन्हें गरीबों,शोषितों दलितों के मसीहा के रूप में जाना जाता रहा है।मौके पर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी
सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ,दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान, खानपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वर दास, जिला उपाध्यक्ष प्रभु कुशवाहा, जिला सचिव मंजय कुमार पासवान, अंटू द्विवेदी, जिला सचिव राजेश कुमार दास, संतोष कुमार, उपस्थित थे।
- Post by Rajkumar Paswan1
- अगले 24 घंटों में बेगुसराय, दरभंगा, गया, जहानाबाद, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढी, वैशाली में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है।3
- रविवार समय 11 बजे स्थान - संघ कार्यलय परिसर (खाजासराय लहेरिया सराय) जिन दरभंगा में दिरभंगा प्रखण्डल सहाकारी संध विपणन लिए 6रभंगा के प्रारम्भिक आम सभा जी गुप्पन कुमार-अध्यक्ष गंगापुर पैक्स अध्यक्ष के अध्यक्षता मे ऐब पर्यबेक्षक राजकुमार झा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के उपस्थिति में प्रारंभ की गई जिसमें बिहार सहकारी बोसाईटी नियमावली-1959 के नियम 20 (1)2(घ) के अनुरूप दिए गए बिंदुओ पर प्रस्ताव सर्वसम्मती से लिया गया। बैठक मे जिला के विभिन्न समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए।1
- Post by Vijay studio sarai1
- Darbhanga में बच्चों की मस्ती का नया अड्डा! ‘The Baccha Party – Fun World’ बना फैमिली एंटरटेनमेंट का हॉटस्पॉट1
- बिहार के युवाओं के लिए विदेश रोजगार का सुनहरा मौका, दुबई की दो नामी कंपनियों का क्लाइंट इंटरव्यू 25–26 दिसंबर को1
- Post by JMBNEWS1
- Bangal ka video hai Hindustan mein yahi sab dekhne ko milega1