*न्यूटन वार्ड नंबर 8 में बड़ादेव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया* *अर्जुन मर्रापे (संवाददाता)* *परासिया* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर न्यूटन चिकली वार्ड नंबर आठ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी हर्ष उल्लास के साथ बड़े देव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई जहाँ गोंड समाज ने हर्षोल्लास से मनाया, जो उनकी आस्था और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है, जिसमें सामूहिक पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जोर दिया गया, गोंड समाज ने अपने आराध्य देव, बड़ादेव (जो प्रकृति और पूर्वजों की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हैं), के स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन किए, जिसमें गोंडी गायन, डीजे के साथ और पूजा शामिल थी यह उत्सव गोंड समुदाय की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है, जहाँ बड़ादेव को सत्य, प्रकृति और कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है. जहाँ स्थानीय गोंड समाजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विधि-विधान: बड़ादेव की स्थापना आमतौर पर चबूतरे (चौरा) पर की जाती है और उनकी पूजा सामूहिक रूप से होती है, जिसमें साज वृक्ष का विशेष महत्व है, क्योंकि माना जाता है कि बड़ादेव उस पर निवास करते हैं यह समारोह गोंड जनजाति की गहरी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है कार्यक्रम में दादा मानसिंग इवनाती, महेश सराठी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष विक्रम अहाके महापौर माया धुर्वे दीदी अखिल आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राजेंद्र मरकाम संजय सराठी (जिला उपाध्यक्ष) अरुण मर्सकोले थानाप्रभारी परासिया राकेश सरेयाम ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सराठी (उपाध्यक्ष) अर्जुन मर्रापे निलेश मर्सकोले ब्लॉक अध्यक्ष बड़कुही बृजकुमारी सरेयाम वार्ड नंबर 1 पार्षद चांदामेटा अनुपम राय नगर पालिका अध्यक्ष न्यूटन अश्विनी मरकाम ब्लॉक संरक्षक नंदू इरपाची समिति अध्यक्ष रुपेश इरपाची सतीश सराठी सुभाष नारे ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष शक्ति सरेयाम सिंगर राजा धुर्वे सिंगर एवं आसपास के सैकड़ो आदिवासी आदिवासी भाई बहने उपस्थित हुए
*न्यूटन वार्ड नंबर 8 में बड़ादेव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया* *अर्जुन मर्रापे (संवाददाता)* *परासिया* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर न्यूटन चिकली वार्ड नंबर आठ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी हर्ष उल्लास के साथ बड़े देव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई जहाँ गोंड समाज ने हर्षोल्लास से मनाया, जो उनकी आस्था और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है, जिसमें सामूहिक पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जोर दिया गया, गोंड समाज ने अपने आराध्य देव, बड़ादेव (जो प्रकृति और पूर्वजों की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हैं), के स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन किए, जिसमें गोंडी गायन, डीजे के साथ और पूजा शामिल थी यह उत्सव गोंड समुदाय की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है, जहाँ बड़ादेव को सत्य, प्रकृति और कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है. जहाँ स्थानीय गोंड समाजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विधि-विधान: बड़ादेव की स्थापना आमतौर पर चबूतरे (चौरा) पर की जाती है और उनकी पूजा सामूहिक रूप से होती है, जिसमें साज वृक्ष का विशेष महत्व है, क्योंकि माना जाता है कि बड़ादेव उस पर निवास करते हैं यह समारोह गोंड जनजाति की गहरी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है कार्यक्रम में दादा मानसिंग इवनाती, महेश सराठी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष विक्रम अहाके महापौर माया धुर्वे दीदी अखिल आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राजेंद्र मरकाम संजय सराठी (जिला उपाध्यक्ष) अरुण मर्सकोले थानाप्रभारी परासिया राकेश सरेयाम ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सराठी (उपाध्यक्ष) अर्जुन मर्रापे निलेश मर्सकोले ब्लॉक अध्यक्ष बड़कुही बृजकुमारी सरेयाम वार्ड नंबर 1 पार्षद चांदामेटा अनुपम राय नगर पालिका अध्यक्ष न्यूटन अश्विनी मरकाम ब्लॉक संरक्षक नंदू इरपाची समिति अध्यक्ष रुपेश इरपाची सतीश सराठी सुभाष नारे ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष शक्ति सरेयाम सिंगर राजा धुर्वे सिंगर एवं आसपास के सैकड़ो आदिवासी आदिवासी भाई बहने उपस्थित हुए
- आमला -नगर में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैतूल यातायात पुलिस एवं नगर चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को सरल एवं सुलभ भाषा में यातायात नियमों की जानकारी दी।और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के महत्व को समझाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान भी सुरक्षित रहती है। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यातायात नियमों का पालन करने का पालन करने के उद्देश्य से आम नागरिकों कों शपथ देकर संकल्प दिलाया।2
- नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने ओल नदी इमलिया गाडरवारा खुर्द पर बनाया बोरी बंधान बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने उमरधा सेक्टर के ग्राम इमलिया के पास ओल नदी पर 160 बोरियों का बोरी बंधान बनाया। भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास के ग्राम विकास प्रमुख ओमकार सिंह राजपूत के नेतृत्व में बनाये गये बोरी बंधान में आशीष बादल, बलवान गुर्जर बंटी यादव,पवन पटैल,दीपक बादल, अभिषेक बादल,सतीश सराठे वीरेंद्र पटैल रामकुमार गौतम, रूद्र प्रताप राजपूत महेंद्र सिंह राजपूत,पवन गौतम, कामता दुबे,हीरा लाल राजपूत, प्रेमनारायण राजपूत लोकेश राजपूत राजेश राजपूत जगदीश कहार, रामदयाल धानक लाल सिंह मेहरा मौजी हरिजन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।1
- Raees Dada 3021
- जमीन में कब्जा करने वाले दे रहे जान से मारने की धमकी पीड़ित परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय1
- ग्राम सेमरी हरचंद की जिम में मोबाइल के गाने की आवाज बंद करने की बात को लेकर फरियादी से चार आरोपियों ने की मारपीट सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी हरचंद में जिम करने गए युवक को मोबाइल में बज रहे गाने की आवाज बंद करने की कहना महंगा पड़ गया। इसी बात को लेकर चार युवकों ने एक युवक से मारपीट कर डाली। घटना रात 9:00 बजे की बताई जा रही है मामले को लेकर फरियादी उमेश पिता कन्हैयालाल अहिरवार 35 वर्ष निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पास सेमरीहरचंद के द्वारा रामदास, दीपक, राजकुमार, पंकज एवं जयदेव अहिरवार सभी निवासी अंबेडकर वार्ड सेमरीहरचंद के खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि वह अंबेडकर वार्ड स्थित व्यायाम शाला गया हुआ था व्यायाम शाला में और भी लड़के लोग जिम कर रहे थे जयदेव अपने मोबाइल से तेज गाना बजा रहा था बाकी लड़कों ने मुझसे कहा कि भैया यह जयदेव का मोबाइल बंद करा दो तब मैंने जयदेव को बोला कि भैया मोबाइल बंद कर दो बाकी लोगों को आपत्ति हो रही है। इसी बात को लेकर जयदेव एवं उसके साथियों के द्वारा गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया हैl1
- Road complaint Nahin Hua Hai aur toll tax chalu condition dekh sakte hain Road ka kya hal hai1
- अपना कॉमेंट लिख1
- *नयाखेड़ा में अंधेरा और गंदा पानी:* वार्ड 01 में लापरवाह व्यवस्था, जनप्रतिनिधि गायब बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा वार्ड क्रमांक 01 नयाखेड़ा के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बीते तीन दिनों से वार्ड में न तो नियमित बिजली मिल पा रही है और न ही स्वच्छ पेयजल। हालात यह हैं कि पीने के पानी की पाइपलाइन तीन से पांच स्थानों से टूटी पड़ी है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक सुधार करना जरूरी नहीं समझा। नलों में जब पानी आता है तो वह मिट्टी और कीट युक्त गंदा पानी होता है, जो पीने योग्य नहीं है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इसी तरह दूषित पानी की आपूर्ति होती रही तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और हालात इंदौर जैसे गंभीर रूप भी ले सकते हैं। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से न तो मरम्मत कार्य कराया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। वार्डवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उधर, नयाखेड़ा क्षेत्र में बीते कई दिनों से दिनभर बिजली गुल रहने से आमजन का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वार्ड के तुलसीराम श्रीवास्तव, बालाराम जरारिया, भगवानदास पटेल, सतीश कुमार सहित अन्य नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद परिषद ने आंखें मूंद रखी हैं। वहीं तुलसीराम श्रीवास्तव और बालाराम जरारिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड पार्षद कमलेश पटेल के चुनाव जीतने के बाद से आज तक वे जनता की समस्याएं देखने-सुनने नहीं आए। ऐसे में जनता पूछ रही है कि जब जनप्रतिनिधि ही जनता से दूर रहें तो उन्हें चुनने का क्या अर्थ है? परिषद में नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बैठे प्रतिनिधि की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। अब वार्डवासी मांग कर रहे हैं कि नगर परिषद तत्काल टूटे पाइपलाइन की मरम्मत कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए और विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति को सुचारू करे।1