⏩संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ कार्यक्रम 2 अगस्त को सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त ⏩ कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे से स्टेडियम जनपद पंचायत मानपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन,आवश्यक व्यवस्थाओं व समस्त गतिविधियों के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं । जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है उनमे संपूर्ण कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी मानपुर, कार्यक्रम के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह के लिए कार्यपालन अभियंता मप्रविविकलि, मंच संचालन के लिए सुशील मिश्रा जिला एवं प्रशिक्षण संस्था, कार्यक्रम स्थल मे शुभारंभ हेतु दीप प्रज्ज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, साफ सफाई , पेयजल व कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कचरा गाड़ी से करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर, कार्यक्रम स्थल बैनर, पोस्टर व्यवस्थित ढंग से लगवाने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, अधिकारी कर्मचारी एवं फ्रंट लाईन वर्करो को प्रमाण पत्र वितरण हेतु मंच पर भेजने हेतु जन अभियान परिषद, कार्यक्रम के आयोजन पूर्व प्रेस विज्ञप्ति , मीडिया ब्रीफिंग एवं प्रचार प्रसार सामग्री तैयार करनें , आकांक्षा हाट की गतिविधियों की फोटो, वीडियो कवरेज, सोशल मीडिया पोस्टिंग एवं न्यूज अपडेट करने के लिए जनसंपर्क अधिकारी, विभागों से समन्वय स्थापित कर स्टॉल लगाने के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, स्व सहायता समूहों के स्टॉल लगाने के लिए एन आर एल एम, स्व सहायता समूहो के स्टॉल लगाने के लिए सईद मंसूरी सिटी मिशन मैनेजर, स्थानीय जनप्रतिनिधियो के आमंत्रण पत्र वितरण कराने, मंच आंगुतको,अतिथियों के स्वागत एवं बैठक व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर को दायित्व सौंपा गया है । उन्होने कहा है कि सौंपे गए दायित्वों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
⏩संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ कार्यक्रम 2 अगस्त को सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त ⏩ कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे से स्टेडियम जनपद पंचायत मानपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन,आवश्यक व्यवस्थाओं व समस्त गतिविधियों के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं । जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है उनमे संपूर्ण कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी मानपुर, कार्यक्रम के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह के लिए कार्यपालन अभियंता मप्रविविकलि, मंच संचालन के लिए सुशील मिश्रा जिला एवं प्रशिक्षण संस्था, कार्यक्रम स्थल मे शुभारंभ हेतु दीप प्रज्ज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, साफ सफाई , पेयजल व कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कचरा गाड़ी से करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर, कार्यक्रम स्थल बैनर, पोस्टर व्यवस्थित ढंग से लगवाने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, अधिकारी कर्मचारी एवं फ्रंट लाईन वर्करो को प्रमाण पत्र वितरण हेतु मंच पर भेजने हेतु जन अभियान परिषद, कार्यक्रम के आयोजन पूर्व प्रेस विज्ञप्ति , मीडिया ब्रीफिंग एवं प्रचार प्रसार सामग्री तैयार करनें , आकांक्षा हाट की गतिविधियों की फोटो, वीडियो कवरेज, सोशल मीडिया पोस्टिंग एवं न्यूज अपडेट करने के लिए जनसंपर्क अधिकारी, विभागों से समन्वय स्थापित कर स्टॉल लगाने के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, स्व सहायता समूहों के स्टॉल लगाने के लिए एन आर एल एम, स्व सहायता समूहो के स्टॉल लगाने के लिए सईद मंसूरी सिटी मिशन मैनेजर, स्थानीय जनप्रतिनिधियो के आमंत्रण पत्र वितरण कराने, मंच आंगुतको,अतिथियों के स्वागत एवं बैठक व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर को दायित्व सौंपा गया है । उन्होने कहा है कि सौंपे गए दायित्वों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
- 18❤️12🌹2025❤️🙏1
- Jay Hind Jay Bharat Katni Madhya Pradesh Se Badi news a rahi hai camp se Jhulelal Mandir ke pass road block karke truck pura road block karke rakhi hai cg4 gadi Raipur Bhartiya1
- Post by User50841
- उधमपुर के मजालता में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए वीर जवान अमजद खान को जब उनकी नन्हीं बेटी 'पापा-पापा' कहकर जगाने की कोशिश करने लगी। #udhampur #viralvideos #amjadkhan #jammukashmir1
- Post by रवि Shank1
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- Post by User33591
- मंडला के हेल्थ केयर हॉस्पिटल में 8 दिसंबर की रात गर्भवती महिला का आपातकालीन ऑपरेशन मामला, अस्पताल ने कहा जांच में भ्रूण की फीटल हार्ट साउंड नहीं मिलने पर परिजनों की सहमति से सर्जरी की गई, जिसमें भ्रूण मृत पाया गया #gurumohan #mandlababydeath #mandla news1