ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद औरैया ग्राम पंचायत धनऊपुर अयाना कल सुबह लगभग 8:30 गौ रक्षक मामा ठाकुर ने मोबाइल से गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर को बताया हमारे गांव धनऊपुर में एक आवारा गोवंश बछिया अज्ञात कारणों से खत्म हो गई है यह सुनकर गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर ने ग्राम प्रधान राहुल शर्मा को तुरंत मोबाइल द्वारा जानकारी दी प्रधान जी गोवंश का अंतिम संस्कार करवाने में आनाकानी कर रहे थें गौ रक्षकों के काफी देर समझाने के बाद नहीं मान रहे थे तब फिर गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर ने शासन प्रशासन को जानकारी दी और डायल 112 पर भी जानकारी दी डायल 112व अयाना थाना एसएचओ ने प्रधान प्रधान जी को बुलाया और गौ माता के अंतिम संस्कार के लिए कहा तब जाकर गौ माता का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया गया अंतिम संस्कार के समय उपस्थित गौ रक्षक ऋतिक सेंगर केतन तिवारी मामा ठाकुर दादा ठाकुर गोपाल दुबे रजत कुमार आदि गौ रक्षक मौजूद रहे जय गौ माता की जय श्री सीताराम जय गिरनारी ओम शांति ओम 🌹🙏
ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद औरैया ग्राम पंचायत धनऊपुर अयाना कल सुबह लगभग 8:30 गौ रक्षक मामा ठाकुर ने मोबाइल से गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर को बताया हमारे गांव धनऊपुर में एक आवारा गोवंश बछिया अज्ञात कारणों से खत्म हो गई है यह सुनकर
गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर ने ग्राम प्रधान राहुल शर्मा को तुरंत मोबाइल द्वारा जानकारी दी प्रधान जी गोवंश का अंतिम संस्कार करवाने में आनाकानी कर रहे थें गौ रक्षकों के काफी देर समझाने के बाद नहीं मान रहे थे तब फिर गौ
रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर ने शासन प्रशासन को जानकारी दी और डायल 112 पर भी जानकारी दी डायल 112व अयाना थाना एसएचओ ने प्रधान प्रधान जी को बुलाया और गौ माता के अंतिम संस्कार के लिए कहा तब जाकर गौ माता का विधि
विधान से अंतिम संस्कार कराया गया अंतिम संस्कार के समय उपस्थित गौ रक्षक ऋतिक सेंगर केतन तिवारी मामा ठाकुर दादा ठाकुर गोपाल दुबे रजत कुमार आदि गौ रक्षक मौजूद रहे जय गौ माता की जय श्री सीताराम जय गिरनारी ओम शांति ओम 🌹🙏
- Bablu SengarAjitmal, Auraiya👏on 16 August
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- Post by Sarswati Anand/ Y.S.3
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- नगर पालिका झींझक में गंदगी का प्रमाण काशीराम कॉलोनी झींझक एक व्यक्ति सफाई करता है तो 10 गंदगी फ्लेट हैं कर्मचारी की लापरवाही1
- Post by Journalists1
- लाखों करोड़ों रुपए के सिर्फ शौचालय बनाए जाते हैं एवं अभी तक बनाए गए हैं औरैया नगर में जिनमें हमेशा ताला लगा रहता है क्या शौचालय ताला लगाने के लिए बनाए जाते हैं सुलभ शौचालयों का क्या उपयोग है क्या सरकार के दिशा निर्देश नियम होते हैं किस आधार पर योजनाएं आती है उन पर जमीन पर उस आधार पर कार्य क्यों नहीं होता है चड्ढा टॉकीज के सामने बदनपुर दक्षिणी वार्ड 23 तालाब में बने टैक्सी स्टैंड में साथ शौचालय हमेशा बंद ही रहते हैं एवं ज्यादातर शौचालय बंद हीरहते हैं जो सरकार के द्वारा या नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा बनवाए जाते हैं सभी शौचालय की जांच की जा सकती है की शौचायलयों का कितना प्रयोग हुआ है क्या हाल है क्या स्थिति है जितने भी अभी तक औरैया नगर में बनवाए गए हैं जहां-जहां भी सरकारी बजट खर्च योजनाओं के माध्यम से निर्माण हुआ है जब से निर्माण कराया गया है कभी शुरू ही नहीं किए गए क्या शौचालय निर्माण कार्य सिर्फ कमीशन खोरी बजट बर्बाद करने के लिए बनाए जाते हैं और जिनको संचालित करने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी को बिल्कुल भूल जाते हैं ना ही साफ सफाई से मतलब है ना ही ओरैया में फुटपाथों में रह रहे लोग कहां खुले में शौच के लिए जा रहे हैं यह भी मतलब नहीं यही आदर्श नगर पालिका है यही स्मार्ट सिटी है यही एजेंडा और प्रोपागेंडा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है औरैया नगर में इतनी लापरवाही क्यों है नगर पालिका परिषद औरैया की इसका कौन जवाब देगा कौन कार्रवाई करेगा #nppauraiya #myभारत #SwachhSurvekshan2025 #NarendraModi #geetashakya #MYogiAdityanath #DMauraiya #KeshavPrasadMaurya #मेराऔरैया #bjp4in1