Shuru
Apke Nagar Ki App…
उन्नाव पुलिस कृपया ध्यान दीजिए
MAKKI TV NEWS
उन्नाव पुलिस कृपया ध्यान दीजिए
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- tauu ke gireban per1
- दिल्ली से बड़ी खबर, 🔥🚨 ED कार्रवाई के खिलाफ TMC का तीखा प्रदर्शन, वेस्ट बंगाल में हुई ED छापेमारी के विरोध में, TMC सांसद और कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। 🏛️✊ 🚓 पुलिस ने हस्तक्षेप कर प्रदर्शन रोका, 👩⚖️ TMC सांसद महुआ मोइत्रा भी रहीं शामिल, 🚨 प्रदर्शन कर रहे TMC सांसदों को नॉर्थ ब्लॉक से हटाया गया, घटनाक्रम के बाद दिल्ली की सियासत में हलचल तेज, माहौल गरमाया। 🔥⚡ #DelhiBreaking 🚨 #TMCProtest ✊ #EDAction ⚖️ #NorthBlock 🏛️ #MahuaMoitra 👩⚖️ #PoliticalHeat 🔥1
- कानपुर पुलिस ने जैसे तैसे POCSO में FIR लिखी लेकिन वर्दी प्रेम नहीं जा रहा… नाबालिग बच्ची तीन दिन से परेशान है मगर उसका बयान तक नहीं दर्ज हो पा रहा मजिस्ट्रेट के सामने… कभी IO समय से नहीं पहुंचता तो कभी फाइल में कोई कमी रह जाती है…ये गंदे हथकंडे अपना कर कानपुर पुलिस अपनों को बचाने में लगी है… बच्ची अपने घर जाने के लिए परेशान है मगर उसे “सुरक्षा” के नाम पर नारी निकेतन में परेशान किया जा रहा है… ACP मोहसिन खान प्रकरण में सबने देखा था कि कैसे पुलिस ने अपने साथी की मदद की थी हाईकोर्ट जाने तक1
- #hardoi राशन कार्ड में यूनिट चढ़वाने के नाम पर किसान नेता ने की ठगी,पैसे वापस मांगने पर युवक से लाठी-डंडों से मारा,हाथ की हड्डी टूटी,जान से मारने की दी धमकी, पुलिस की चुप्पी सवालों के घेरे में, पीड़ित का नही कराई डॉक्टरी, शाहाबाद के आगापुर गाँव का मामला।1
- Post by Soni Shukla4
- प्रयागराज के नैनी कोतवाली में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा गले में जयमाला डालकर पहुंच गया और पुलिस से खुद की सुरक्षा की मांग करने लगा। प्रेमी युगल को देख पुलिस चौंक गई। दोनों के गले में जयमाला थीं युवती के मांग में सिंदूर, दोनों के हाथों में मेंहदी लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों को थाने पर बैठाया और उनके घरवालों को बुलाने को कहा। काफी देर के बाद दोनों के परिवार वाले थाने पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। दोनों परिवार के बीच घंटों पंचायत हुई। एक तरफ लड़की पक्ष लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, दूसरी तरफ लड़की अपने पति के साथ खड़ी थी। सवाल यह था कि दोनों बालिग थे। घंटों पंचायत के बाद पुलिस के सामने लिखापढ़ी के साथ थाने से लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की की विदाई कराई और अपने घर लेकर चले गए। अब जानिए दोनों की प्रेम कहानी नैनी के इंदुलपुर में रहने वाला राजा पुत्र मुन्ना निवासी इंदलपुर नैनी का रहने वाला है। वह सब्जी की फेरी लगाता हैं। उसी गांव की रहने वाली चांदनी फोन की दुकान चलाती है। दोनों का घर कुछ दूरी पर ही है। राजा ने बताया कि वह रोज फेरी के लिए निकलता था और चांदनी की दुकान पर पान खाने लिए जाता था। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। पांच सालों तक यह सिलसिला चलता रहा। दोनों एक दूसरे से मिलते और फोन पर बात करते। इसकी जानकारी दोनों किले घरवालों को हुई तो दोनों परिवार को नागवार गुजरी। लड़की के घरवालों ने मिलना जुलना बंद करा दिया। फिर भी दोनों एक दूसरे से मिलते और बात करते।2
- सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1
- सचेंडी गैंगरेप केस में बड़ा सियासी और कानूनी घमासान, कानपुर के सचेंडी में सामने आए गैंगरेप मामले में अब मामला पूरी तरह हाई प्रोफाइल हो गया है। हर दिन नए बयान और आरोप केस को और पेचीदा बनाते जा रहे हैं। 🔴 आरोपी शिवबरन यादव का बड़ा बयान, गैंगरेप के आरोपी शिवबरन यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उसने खुद को बेगुनाह बताया है। ▶️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार, ▶️ कहा – “अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी की सजा दी जाए” ▶️ दो पत्रकारों पर साजिश रचने का आरोप, ▶️ दावा – “मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है” आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसकी एक दरोगा से बातचीत हुई थी, लेकिन घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया। 🎙️ बाइट – शिवबरन यादव (आरोपी) ⚠️ पीड़िता पक्ष के गंभीर आरोप, दूसरी ओर पीड़िता के भाई का कहना है कि, ❗ पीड़िता का बयान दर्ज नहीं होने दिया जा रहा, जिससे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच पर सवाल उठने लगे हैं। 🔥 हर दिन नए दावे, सच्चाई पर संशय, ▪ कोई खुद को साजिश का शिकार बता रहा है, ▪ कोई आरोपों को झूठा करार दे रहा है, लगातार बदलते बयानों से केस और उलझता जा रहा है। 🏛️ राजनीति में एंट्री, सरकार पर दबाव, अब यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस द्वारा मामला उठाए जाने के बाद इसे सरकार के लिए बड़ा डेंट माना जा रहा है। ❓ सबसे बड़ा सवाल, 👉 सच क्या है और पीड़िता को न्याय कब मिलेगा..!! #KanpurBreaking #SachendiGangrape #ShivbaranYadav #JusticeForVictim #UPPolice #LawAndOrder #YogiAdityanath #Congress #HighProfileCase #BreakingNews 🚨⚖️🗣️ #mrkushalgupta #KanpurNews2