Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेला पटना की खबर
Pardeep Kumar
बेला पटना की खबर
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- खबर का असर1
- मनुष्य का शरीर मोक्ष का कारण धाम भगवान की करुणा से मनुष्य जीवन मिलता है यह बात असलनापुर गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ज्योतिर्मयानन्द महाराज महामन्डलेश्वर अखंड परमधाम हरिद्वार ने कही बाद में उन्होंने गजेन्द्र मोक्ष, वामन व राजा बलि प्रसंग एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला का व्यख्यान करते हुये बताया कि राजा बलि को यह अभिमान था कि उसके बराबर सामर्थ्य इस संसार में कोई नहीं है। भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया और भीक्षा मांगने राजा बलि के पास पहुंच गए।1
- CITY NEWS: बड़ा हादसा टला ! पत्रकार की खड़ी कार में दबंग कार सवार ने मारी टक्कर1
- Post by Anish Yadav1
- काशीराम कॉलोनी में पुलिस का छापा वोटर आधार सत्यापन जारी 130 परिवारों के दस्तावेज जांचे फर्रुखाबाद काशीराम कॉलोनी में पुलिस ने छापा मारा एस पी आरती सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय नेतृत्व में चलाए गए अभियान में कॉलोनी में ब्लॉक 1 से 13 तक लगभग 130 परिवारों के दस्तावेजो कि जांच की गई पुलिस टीम ने इन परिवारों के वोटर कार्ड आधार कार्ड का सत्यापन किया उनके नाम मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड में दर्ज किए गए सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया यह अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है काशीराम कॉलोनी मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में आती है और यहां मिश्रित आबादी है तीन थानों का पुलिस बल सत्यापन कार्य में लगा है उन्होंने स्पष्ट किया वोटर आईडी और आधार कार्ड के सत्यापन के साथ-साथ लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है प्राप्त जानकारी के आधार पर थानों में एक विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा सीओ सिटी ने आगे बताया जांच अभी शुरुआती चरण में है वर्ष 2010 से यहां रह रहे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है कि कौन यहां रह रहा है और कौन चला गया है और किस मकान आवंटित किया गया है जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तीन थानों का फोर्स तैनात रहा1
- फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव आलू के खेत में मिला है, जो कुछ दिनों से लापता था और हत्या की आशंका जताई जा रही है; पुलिस जांच कर रही है, जबकि कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत और प्रेम प्रसंग के चलते महिला को जिंदा जलाने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जो इलाके में तनाव का माहौल है, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई व्हाइट1
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा पिछले 22 वर्षों से गरीब, बेसहारा , लाचार ,लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शिक्षकों के द्वारा आओ हमसब मिलकर करें मदद मुहिम चलाई जा रही है ,उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज संदलपुर औऱ झींझक ब्लॉक के सुरासी ,बरी ,नवाबपुर ,मनकापुर ,कुदौली ,मड़ौली ,सबलपुर ,घुष्ठी गढ़िया ,डिलवल ,जगदीशपुर , भावसिंह का पुरवा ,चक्केपुरवा , भन्देमऊ,मंगलपुर ,जौरवा ,लौवा, शाहपुर ,लाड़पुर ,भूठा ,सतौरा , कटरा आदि 21 गांवों के 187 जरूरतमंदों का चयन करके उनको निशुल्क कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ।1
- मासूम की हत्या से गांव में कोहराम फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चार दिन से लापता 10 वर्षीय बालक का शव पांचवें दिन गांव के पास आलू के खेत में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बालक खेत पर जाने के बाद अचानक लापता हो गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कन्नौज से डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।1