Shuru
Apke Nagar Ki App…
भाजपा नेता पर लगे जमीन हथियाने के प्रयास के आरोप पीड़ित ने विधायक संग डीएम कानपुर देहात से की शिकायत ।
कुमार पंकज
भाजपा नेता पर लगे जमीन हथियाने के प्रयास के आरोप पीड़ित ने विधायक संग डीएम कानपुर देहात से की शिकायत ।
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन जालौन में रामलीला के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता, रामलीला के धार्मिक मंच पर बार बालाओं द्वारा लगाए जा रहे ठुमके, रामलीला मंच पर आस्था की आढ़ में परोसी जा रही अश्लीलता, रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के नाम पर परोसी गयी अश्लीलता, रामलीला में बच्चे और महिलाओं के सामने बार-बालाओं ने अश्लील ठुमके लगाकर परोसी अश्लीलता, भारी भीड़ में बार बालाओं के अश्लील ठुमकों से जमकर हुआ विवाद और जमकर मारपीट, रामलीला के दौरान बार-बालाओं के अश्लील ठुमके और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र के एट विकास कॉलोनी का मामला।1
- जालौन जनपद के कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर गांव में रविवार शाम एक 28 वर्षीय युवक ने फोन पर बात करते हुए कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान सैदनगर निवासी अनुज कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे अनुज मोबाइल फोन पर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। बातचीत के दौरान वह गांव के कुएं के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि उसने पहले अपने गमछे से फंदा लगाने का प्रयास करते हुए सामने वाले व्यक्ति को दिखाया, और फिर अचानक कुएं में गिर गया।1
- गति प्रवाह सिद्धांत के अनुसार “यह मेरे दार्शनिक अनुभव और विचार हैं, वैज्ञानिक प्रमाण नहीं।” Sanjay Soni1
- एक्सप्रेस में आज बेशुमार भीड़, यात्रियों को भारी परेशानी आज गोमती एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। सामान्य डिब्बों के साथ-साथ आरक्षित कोचों में भी यात्रियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक रही। कई यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी, यात्रियों के अनुसार छुट्टियों/आकस्मिक यात्रा मांग और सीमित वैकल्पिक ट्रेनों के कारण भीड़ बढ़ी। रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त कोच लगाने और भीड़ प्रबंधन के प्रभावी इंतज़ाम की मांग की जा रही है। > सलाह: यात्री यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचें और संभव हो तो आरक्षण के साथ ही यात्रा करें।1
- मेरे बेटे का परसों 8 घंटे का ऑपरेशन था, मुझे परिवार के लोगों ने फोन किया कि ये बड़ा ऑपरेशन है, आपको आना चाहिए लेकिन मैंने सोचा- देश की हिफाजत में हमारे जवान जान दांव पर लगा देते हैं, इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने बलिदान दिया, सोनिया गांधी जी ने त्याग किया ऐसे में जब संसद चालू है और 'वोट चोरी' के खिलाफ इतनी बड़ी लड़ाई चल रही है- मैं अपने बेटे के पास कैसे जा सकता हूं! जैसे सरहद पर जवान लड़ते हैं, वैसे ही अन्याय के खिलाफ सोनिया गांधी जी लड़ी हैं, राहुल गांधी जी देश के लिए हजारों मील पैदल चले हैं. मैं भी ये लड़ाई जारी रखूंगा मैं अपने एक बेटे के लिए देश के 140 करोड़ लोगों को नहीं छोड़ सकता, इसलिए मैं आज यहां आया हूं हमें लड़ना है - पीछे नहीं हटना। @kharge1
- मैं चुनौती देती हूं-BJP एक बार बैलेट पेपर पर निष्पक्ष चुनाव लड़ ले,ये कभी नहीं जीत पाएंगे https://youtube.com/shorts/n7tCIG5LpMo?si=0hLzBX7mU_-T43Ut और ये बात BJP भी जानती है : प्रियंका गांधी वाड्रा #votechorgaddichhod #PriyankaGandhi #ramleelaground #ramlilaground #RamlilaMaidan #bjp #Congress #PriyankaGandhiVadra @topfans1
- जालौन ज्वार की खरीद न होने से किसान परेशान एक सप्ताह से मंडी में फसल लेकर खड़े कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट किसानों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र1
- उरई में गैंगरेप पीड़िता को मिल रही धमकियां, एसपी से लगाई न्याय की गुहार उरई। रेढ़र थाना क्षेत्र से जुड़ा गैंगरेप का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है। सोमवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपकर आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि बीते माह कुछ दबंगों ने जबरन उसके घर में घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस गंभीर मामले में रेढ़र थाने में मुकदमा दर्ज तो किया गया, लेकिन इसके बाद से ही आरोपी और उनके समर्थक खुलेआम धमकियां देने लगे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी प्रभावशाली हैं और लगातार उसके घर के आसपास मंडराकर समझौते का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर अपहरण और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई और अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।1
- ज्योतिर्लिंग केदारनाथ हमें यह सिखाता है कि जहाँ मौन है, वहीं सत्य है जहाँ तप है, वहीं शिव हैं और जहाँ स्वीकार है, वहीं मुक्ति का मार्ग खुलता है।1